लखनऊ 7दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर उत्तर प्रदेश शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री पर हंगामे का आरोप, देवरिया से दम्माम जाने के लिए पहुंचा था यात्री, नशे की हालत में होने का आरोप, यात्री पर एयरपोर्ट पर उत्पात का आरोप, तोड़फोड़, सुरक्षा कर्मियों से मारपीट का आरोप, सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने कराया मुकदमा, आरोपी यात्री घनश्याम विश्वकर्मा पर FIR, सरोजनी नगर थाने में मुकदमा हुआ दर्ज, कल एयरपोर्ट पर दिनभर चला हाई-वोल्टेज ड्रामा
➡लखनऊ- इन्वर्टर में शॉर्ट सर्किट से लगी अचानक आग, आग लगते ही घर में अफरा-तफरी का माहौल, थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, कड़ी मशक्कत से आग काबू करने का प्रयास, फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं, घर का सामान जलकर हुआ राख, आलमबाग के आजाद नगर क्षेत्र की घटना
➡रामपुर – सूत्रों के हवाले से जुड़ी बड़ी खबर, जेल में बंद आज़म खां की तबीयत बिगड़ी -सूत्र, जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम देखने पहुंची , आजम खां ने इलाज कराने से किया इनकार, जेल प्रशासन ने भेजा था जिला अस्पताल CMS को पत्र, कारागार के पत्र पर डॉक्टरों की टीम को भेजा था जेल, जेल से डॉक्टरों की टीम बिना आज़म को देखे बिना लौटी , जेल से तीन डाक्टरों की टीम मांगी गई थी, बिना आज़म को देखें टीम वापस- CMS
➡प्रतापगढ़- महिला अस्पताल में बच्चा बदलने को लेकर हंगामा, बच्चे की हालत गंभीर बताकर एसएनसीयू में रखा, बच्चा बदलकर मृत बच्ची का शव देने का आरोप, प्रसव पीड़ा होने पर बिना परिजनों के बताए किया ऑपरेशन, परिजनों ने बच्चे का डीएनए टेस्ट करने की मांग की, पति ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की, मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल का मामला
➡आजमगढ़ – पति की हत्या से आक्रोशित पत्नी रोड पर बैठी , हत्यारों का FIR में नाम न डालने का लगाया आरोप, मृतक का शरीर पोस्टमार्टम के बाद जल्द मिले-पत्नी , CO सिटी मृतक के परिजनों को समझाते आए नजर , आक्रोशित परिजनों ने आधे घंटे तक रोड किया जाम , आजमगढ़ बिलरियागंज मार्ग पर लगाया गया जाम , कल रजनीश उर्फ राजू की गोली मारकर की दी थी
➡झांसी- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, बाबर युग 6 दिसंबर 1992 को खत्म हुआ- केशव, ‘देश में बाबर युग दोबारा कभी नहीं लौट सकता’, पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद को लेकर बोले, ममता सांप्रदायिक ताकतों का साथ दे रहीं- केशव, ‘आगामी चुनाव में ममता सरकार का अंत होगा’, बंगाल में BJP नए युग की शुरुआत करेगी- केशव, देश खुद को बाबर युग से मुक्त कर चुका- केशव, ‘सांप्रदायिक ताकतें, ममता सरकार साथ में डूबेंगी’
➡दिल्ली- कल वंदेमातरम पर चर्चा करेंगे पीएम मोदी, वंदेमातरम पर कल लोकसभा में चर्चा होगी, कल दोपहर 12 बजे लोकसभा में चर्चा की शुरूआत, मंगलवार को राज्यसभा में वंदेमातरम् पर चर्चा, राज्यसभा में अमित शाह करेंगे चर्चा की शुरूआत
➡मुंबई- क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी टूटी, स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी, स्मृति ने शादी रद्द होने की आधिकारिक पुष्टि की, अब आगे बढ़ने का समय है- स्मृति मंधाना, हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखा जाए- स्मृति मंधाना, दोनों परिवार की निजता का सम्मान किया जाए- स्मृति, इस मामले को यही खत्म करना चाहती हूं- स्मृति मंधाना
➡जालौन- मेडिकल कॉलेज में बेखौफ चोरों की करतूत, एक साथ आधा दर्जन सर्विस क्वार्टर में चोरी, रात में ड्यूटी पर गया हुआ था मेडिकल स्टाफ, चोरों ने इत्मिनान से दिया चोरी को अंजाम, अलमारी-बक्से तोड़कर जेवर, लाखों रुपये उड़ाए, एक करोड़ की चोरी का लगाया जा रहा अनुमान, तफ्तीश में जुटी पुलिस, कुछ संदिग्ध CCTV में कैद, उरई कोतवाली क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज में चोरी
➡गाजियाबाद- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गाजियाबाद पहुंचे, बीजेपी द्वारा SIR को लेकर बैठक में पहुंचे पाठक, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं संग कर रहे हैं बैठक
➡मिर्जापुर- मिर्जापुर में मां- बेटी की मौत से मचा हड़कंप, मां ने पहले बेटी को जहर पिलाया फिर खुद पिया, दोनों की वाराणसी बीएचयू ट्रामा सेंटर में हुई मौत, जेठानी-देवरानी के विवाद में जहर पिलाकर खुद पिया, विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के तिलई मौआर गांव की घटना
➡एटा – दर्जन भर युवकों ने एक युवक को पीटा, एक युवक के साथ की बेरहमी से मारपीट, घटना को अंजाम देकर दबंग मौके से फरार, स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को मौके से पकड़ा, कोतवाली नगर क्षेत्र की घटना
➡अलीगढ़ – सट्टा माफिया विपिन सेठ गिरफ्तार, माफिया विपिन सेठ को पुलिस ने किया अरेस्ट, IPL क्रिकेट सट्टा किंग है माफिया विपिन सेठ, 1 लाख 27 हजार की नगदी बरामद की गई, पुलिस ने आधा दर्जन मोबाइल किए बरामद, अन्य प्रदेशों में सट्टा लगवाने का करता था काम, थाना देहली के कलर रोड गली नंबर-1 का है विपिन
➡कोटद्वार – सीएम योगी आदित्यनाथ आज पहुंचेंगे कोटद्वार , सीएम श्री सिद्धबली बाबा के करेंगे दर्शन , अपनी बहन से मिलने पहुंचेंगे CM योगी आदित्यनाथ , कुछ दिन पहले सीएम के जीजा का हुआ था निधन , शोकाकुल परिवार को सीएम योगी ने दी सांत्वना
➡उन्नाव- ढाबे पर पुलिस सिपाही ने मचाया उत्पात , इंस्पेक्टर अनुराग सिंह की मौजूदगी में बवाल, बगैर थाने की अनुमति ढाबा खोलने पर नाराजगी, ढाबे पर मौजूद कर्मचारियों को पीटा, CCTV तोड़, अपने साथ DVR भी उठा ले गयी बांगरमऊ पुलिस , बांगरमऊ कोतवाली के अवध ढाबा का मामला
➡कानपुर – यूनिवर्सल टेनरी में अज्ञात कारणों से आग , टेनरी के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे , सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल टीम, दमकल की 4 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी , हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं, थाना जाजमऊ की पुरानी चुंगी की घटना
➡बाराबंकी – साइबर फ्रॉड करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से 3.06 लाख रुपये, 2 फोन बरामद, साईबर सेल व थाना देवा पुलिस की कार्रवाई
➡लखनऊ- पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का जायजा, प्रेरणास्थल की सुरक्षा व्यवस्था का DCP ने लिया जायजा, ACP चौक, काकोरी-वजीरगंज,चौक,दुबग्गा पुलिस रही मौजूद, बैरियर,CCTV कवरेज और फोर्स तैनाती की विस्तृत समीक्षा, यातायात प्रबंधन और इमरजेंसी प्लान पर खास ध्यान, लाखों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा इंतज़ाम किए गए, ड्रोन-एंटी-ड्रोन सिस्टम से होगी क्षेत्र की निगरानी, मेडिकल और क्विक रिस्पांस टीमों की तैनाती सुनिश्चित, किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न करने के निर्देश, सभी जोन मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को देंगे मजबूती, डायवर्ज़न प्लान को प्रभावी तरीके से लागू कराया जाएगा
➡कोटद्वार – सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे कोटद्वार, श्री सिद्धबली बाबा के सीएम योगी ने दर्शन किए, सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम, अपनी बहन से मिलने गाड़ी घाट जाएंगे CM योगी, कुछ दिन पहले सीएम के जीजा का हुआ था निधन , शोकाकुल परिवार को सीएम योगी ने दी सांत्वना
➡लखनऊ- पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान बड़ा इमामबाड़ा पहुंचे, नवाबी विरासत,मशहूर कबाबों की ली जानकारी, पत्नी के साथ इमामबाड़ा पहुंचे हैं यूसुफ पठान, प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह,जमकर सेल्फी ली, शहरवासियों ने भी गर्मजोशी से स्वागत किया
➡जालौन- कुठौंद थाना अध्यक्ष की मौत का मामला, मृत थानाध्यक्ष की पत्नी ने लगाई गुहार, आरोपियों पर कार्रवाई के लिए CM से गुहार, महिला सिपाही पर दर्ज की गई है FIR, महिला सिपाही के पास थे निजी वीडियो- सूत्र, थाना अध्यक्ष के निजी वीडियो थे- सूत्र, महिला सिपाही के 3 फोनों जांच जारी है, कोई तीसरा संदिग्ध व्यक्ति भी हो सकता है शामिल, पुलिस हर पहलू की बारीकी से कर रही जांच
➡सिद्धार्थनगर- डॉ. रफीउल्लाह खान ने पेश की मानवता मिसाल, बीमार नवजात बच्चों का निशुल्क किया इलाज, डेढ़ महीने तक NISU वार्ड में किया नि:शुल्क इलाज, लंबे उपचार के बाद आज सभी बच्चें डिस्चार्ज , परिजनों ने अस्पताल व डॉक्टरों का जताया आभार, डुमरियागंज के बैदोला में है साजिदा हॉस्पिटल
➡बांदा- दुल्हन ने शादी करने से किया इन्कार, नशेबाज दूल्हे से शादी करने को मना , कहा नहीं चाहिए नशेबाज पति- दुल्हन, दूल्हन ने पूरी बारात को किया वापस, 4 दिसंबर को आई थी फतेहपुर से बारात, जयमाला में दुल्हे ने दुल्हन से की अभद्रता, जसपुरा थाना क्षेत्र के गौरीकला का मामला
➡पटना- भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को मिली धमकी, लॉरेंस गैंग ने पवन सिंह को फोन पर धमकी दी, बिग बॉस फिनाले में शामिल होने से पहले धमकी, सलमान खान संग मंच शेयर न करने की धमकी, लॉरेंस गैंग ने पवन सिंह से मोटी रकम मांगी, पवन को कार्यक्रम में जाने से रोकने की कोशिश, कॉलर ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया.

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*