अयोध्या 19/11/25*यूथ बिग्रेड नगर अध्यक्ष ने किया SIR सहायता कैंप का आयोजन
कैंप में सपा प्रदेश सचिव मोहम्मद अली व जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव भी पहुंचे
भेलसर(अयोध्या) रुदौली में मुलायम यूथ बिग्रेड रुदौली नगर अध्यक्ष एखलाक राजा के नेतृत्व में महाराजा रुद्रमल वार्ड मोहल्ला कटरा में SIR सहायता कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें वार्डवासियों के SIR फॉर्म भरने में मदद की गई एवं 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके नवयुवकों के नए फॉर्म भी भरे गए, कैंप में सपा प्रदेश सचिव मोहम्मद अली व जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने पहुंचकर लोगों से S.I.R को गंभीरता से लेने की अपील की।
एखलाक राजा ने बताया कि निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर कई वार्डो के बूथ की मतदाता सूची उपलब्ध नहीं है जिस कारण उस बूथ के लोग फॉर्म नही भर पा रहे, इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को भेजी है एवं जिलाध्यक्ष को भी अवगत कराया है, इस मौके पर सपा कार्यकारिणी सदस्य नदीम खान, नगर अध्यक्ष मो0 आमिर खान एडवोकेट, सभासद प्रदीप यादव, सभासद शफात अहमद, सांसद प्रतिनिधि शुएब खान, फरीद खान, परवेज मुशर्रफ, फैजान सिद्दीकी, तनवीर अंसारी, रियाज सलमानी, नकीउल हसन, राहत अली, नूर आलम, फैज़ खान आदि लोग उपस्थित रहे।

More Stories
बाँदा25/11/25*बाँदा मे SIR को लेकर कांग्रेस के लोगों ने जिला कार्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
बाँदा 25/11/25*मौनी बाबा मेले की तैयारियों का लिया गया जायजा*
कुशीनगर 25/11/25**विकासखंड तमकुही के ग्राम सभा बगही में विकास के नाम पर हो रहा भारी भ्रष्टाचार