August 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर10अगस्त25*वीरांगना सांसद फूलन देवी की जयंती धूमधाम से मनाई गयी।

कानपुर नगर10अगस्त25*वीरांगना सांसद फूलन देवी की जयंती धूमधाम से मनाई गयी।

कानपुर नगर10अगस्त25*वीरांगना सांसद फूलन देवी की जयंती धूमधाम से मनाई गयी।

कानपुर नगर से मोनू सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट यूपीआजतक

कानपुर नगर*आज बिल्हौर विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी श्री मती रचना सिंह गौतम जी ने ग्राम बरण्डा पुरवा मे आज पीडीए पाठशाला मे वीरांगना सांसद फूलन देवी की जयंती धूमधाम से मनाई सपा नेत्री रचना सिंह ने कहा आज वीरांगना समाजवादी पार्टी की सांसद रही फूलनदेवी की जयंती मनाई सपा नेत्री ने कहा कि फूलन देवी ने अपने समाज के सम्मान के लिए बीहड़ का रास्ता अपनाया सपा नेत्री ने कहा कि फूलनदेवी को कुछ सामंतवादी लोगो अपमानित किया फूलन देवी ने अपने साथ हुए अन्याय का बदला बन्दुक उठाकर लिया जिसके कारण उन्होंने बीहड़ से लेकर संसद तक संघर्ष किया
इस मौके सपा नेत्री रचना सिंह ने बच्चों को पीडीए पाठशाला लगाकर पढ़ाई करवाई और बच्चों को बताया कि सरकार उनके स्कूलों को बंद कर रही है जिससे पीडीए समाज केलोग पढ़ ना पाए और ना हीं वह अपने अधिकारों के सरकार से सवाल करें लेकिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार हम समाजवादी लोग पीडीए पाठशाला लगाकर बच्चों को शिक्षा देते रहेंगे इस मौके पर लोकेश अवस्थी धर्मवीर यादव शशिकांत पाल नीलू यादव अनुज कश्यप अरविन्द कश्यप वीरेंद्र वर्मा राजू पाल योगेश कश्यप आदि उपस्थिति रहे।