अयोध्या20october*सोहावल गंगा जमुनी जमुनी तहजीब के साथ आपसी भाईचारे की मिसाल पेश
सोहावल गंगा जमुनी जमुनी तहजीब के साथ आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए रौनाही ग्राम सभा से जश्ने ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलेह वसल्लम की पैदाइश की खुशी में जुलूसए मोहम्मदी निकाली गई और तकरीर और बयान हुआ की हमारे मोहम्मद साहब मोहब्बत और भाईचारा पैदा करने का काम किए हैं और कहां की इस्लाम हमेशा जोड़ने का काम और मोहब्बत फैलाना है और बताया गया आज ही की तारीख में मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्म हुआ था जुलूस रौनाही से सोहावल चौराहा होते हुए रौनाही में समाप्त हुआ इस अवसर पर रौनाही थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने सभी लोगों को बधाई देते हुए भाईचारा बनाए रखने की अपील की और थाना प्रभारी की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए इस मौके पर मौजूद रौनाही प्रधान प्रतिनिधि खुर्शीद खान ने कहा कि इंसान से इंसान का हो भाईचारा यही पैगाम है हमारा मौजूद लोगों में सपा नेता एजाज अहमद आवेश खान मोइनुद्दीन खान फहद खान असहर खान सोहराब खान अफरोज खान एवं रौनाही ग्रामवासी मौजूद रहे
More Stories
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर24* मोबाइल चोरी एवं चेन्नई के मामले को लेकर दो अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24*पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमेका विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24* मशहूर व मारूफ शख्सियत डॉक्टर एस पी सिंह के निधन पर विजय खेमका ने किया ग़म का इजहार ।