September 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर02सितम्बर24*मोजाहिदपुर थाना अंतर्गत छिनतई मामला का 12 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन।

भागलपुर02सितम्बर24*मोजाहिदपुर थाना अंतर्गत छिनतई मामला का 12 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन।

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक।

भागलपुर02सितम्बर24*मोजाहिदपुर थाना अंतर्गत छिनतई मामला का 12 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन।

मोजाहिदपुर थाना अंतर्गत छिनतई मामला का 12 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन छिनी गई मोबाई बरामद तथा घटना में प्रयुक्त बाईक के साथ 03 अपराधकर्म गिरफ्तार

भागलपुर बिहार मे दिनांक-01.09.24 को रात्रि करीब 08:30 बजे मोजाहिदपुर थाना अंतर्गत पानीटंक रोड में बाईक सवार अज्ञात अपराधकर्मियो ने एक युवती का मोबाईल झपट मारकर भाग गये।
इस मामले में मोजाहिदपुर थाना कांड संख्या-201/24 सुसंगत धाराओं मे पंजीकृत किया गया।इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाईल को बरामद किया गया तथ घटना में प्रयुक्त बाईक एवं चोरी की 02 बाईक के साथ 04 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी-सोनु कुमार उर्फ मॉडलर, पे०- सुरेश साह, सा०-काजीचक पन्नामील रोड, थाना-मोजाहिदपुर,राहुल कुमार यादव, पे०- राजू यादव, सा०-बाल्टी कारखाना, थाना- मोजाहिदपुर,गुलशन कुमार, पे०-दिवाकर साह, सा०-तकीचक, थाना-हबीबपुर। 04. संदीप कुमार, प्रमोद सहनी, बाल्टी कारखाना, थाना- मोजाहिदपुर।
सोनु कुमार उर्फ मॉडलर का आपराधिक इतिहास-मोजाहिदपुर थाना कांड सं0-67/18 जो अपहरण से संबंधित है, कजरैली थाना कांड सं0-28/23 जो डकैती से संबंधित है,गुलशन कुमार का आपराधिक इतिहास-कजरैली थाना कांड सं0-28/23 जो डकैती से संबंधित है,बरामदगी- छिनी गई मोबाईल, घटना में प्रयुक्त बाईक एवं चोरी की 02 बाईक।छापेमारी दल-पु०नि० विनोद कुमार,थानाध्यक्ष,मोजाहिदपुर,पु०अ०नि० रूपेश कुमार ,मोजाहिदपुर ,पु०अ०नि० चुन्नु कुमार, मोजाहिदपुर,पु०अ०नि० सन्नी कुमार, मोजाहिदपुर,सशस्त्र बल मोजाहिदपुर थाना इत्यादि पदाधिकारी मौजूद थे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.