पंजाब 27 फरवरी 2024*ड्राईवर कंडक्टर 5 किलो पोस्त सहित काबू, जेल भेजा
अबोहर, 26 फरवरी (शर्मा/सोनू):थाना बहाववाला के प्रभारी गुरमीत सिंह, एएसआई सुखपाल सिंह ने 5 किलो चूरा पोस्त सहित काबू किए गए गुरनाम सिंह उर्फ बिल्लु पुत्र कश्मीर सिंह वासी गाव परजियां कला, तहसील शाहकोट जिला जालधंर, सज्जन गिल पुत्र राजकुमार वासी मुल्लेवाला खैहरा तहसील शाहकोट जिला जालधंर आरोपियों को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार थाना बहाववाला के प्रभारी गुरमीत सिंह, एएसआई सुखपाल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने दौराने गश्त बहाववाला रोड पर राजस्थान की ओर से एक ट्रक को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो ड्राईवर कंडक्टर से पांच किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान गुरनाम सिंह उर्फ बिल्लु पुत्र कश्मीर सिंह वासी गाव परजियां कला, तहसील शाहकोट जिला जालधंर, सज्जन गिल पुत्र राजकुमार वासी मुल्लेवाला खैहरा तहसील शाहकोट जिला जालधंर के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ थाना बहाववाला में मामला दर्ज किया गया था।
फोटो: 2 पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा 17 मार्च 2025*विद्युत समस्याओं को लेकर बलदेव के सेलखेड़ा गांव में हुई भाकियू टिकैतकी किसान पंचायत*
कानपुर देहात 17 मार्च 2025**जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस अंतर्गत तहसील सिकन्दरा में सुनी समस्याएं।*
सन्तकबीरनगर17मार्च25*थाना महुली क्षेत्र के ग्राम कर्री में राजभर समाज के 15-17 घर पेट्रोल डालकर जला दिए गए,