12जून यूपीआजतक. न्यूज से अलीगढ़ की शाम 5 बजे तक. की खास ख़बरे
✒️ *उत्तर प्रदेश में नमाज के बाद भड़की हिंसा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त, बोले- नजीर बने कार्रवाई, अपराधियों पर चलता रहे बुलडोजर*
जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज सहित कई शहरों में समुदाय विशेष के असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। ऐसे दंगाइयों से निपटने के लिए सरकार ने भी पूरी तरह कमर कस ली है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशभर के पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से दो टूक कह दिया है कि ऐसी कार्रवाई करें, जो नजीर बने। फिर कोई भी प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की बात सोच भी न सके। ऐसी घटनाओं के दोबारा प्रयास का अंदेशा जताते हुए योगी ने पुलिस-प्रशासन को चौबीसों घंटे अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा है। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी निर्दोष को छेड़ें नहीं और एक भी दोषी को छोड़ें नहीं,मुख्यमंत्री ने शनिवार शाम को अपने सरकारी आवास पर वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेशभर के पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कानपुर, प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद, हाथरस, फिरोजाबाद, अंबेडकरनगर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में असामाजिक तत्वों ने शांति-सौहार्द के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया।
✒️ *कोरोना एलर्ट:भारत में लगातार दूसरे दिन आए 8000 से ज्यादा कोरोना के मामले, एक्टिव केस बढ़कर 44513 हुए*
भारत में कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिला है। देश में कोरोना के बढ़ते मामले अब डराने लगे हैं। बीते 24 घंटों में 8582 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार को इस दौरान कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4435 रही है। हालांकि कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी आई है। पिछले 24 घंटों में 4 लोगों ने कोरोनावायरस से जान गंवाई है।कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी एक बार फिर लोगों को डराने लगी है। इस बीच कोरोना के एक्टिव मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या में 4143 का इजाफा हुआ है। अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 44513 हो गई है।मंत्रालय के अनुसार, दैनिक सकारात्मकता दर 2.71 फीसद दर्ज की गई है। जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर भी 2.02 फीसद पर पहुंच गई है। वहीं बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,26,52,743 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.21 फीसद रही। इसी के साथ देश में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक कुल 195.07 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन डोज लग चुकी है।
✒️ *उत्तर प्रदेश में नमाज के दौरान हिंसा करने वाले 304 आरोपितों को पुलिस ने दबोचा, 13 एफआईआर हुईं दर्ज*
उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज, हाथरास, फिरोजाबाद, सहारनपुर में भड़की हिंंसा में आज सुबह आठ बजे तक 304 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने का प्रयास करने वालों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्ती करने के निर्देश के बाद हिंसा और पत्थरबाजी वालों जिलों में आज हिंसा प्रभावित इलाकों में स्थिति सामान्य है। इन सभी जिलों के हिंसा वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। एडीजी ला एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि हिंंसा के मामले में अबतक 13 एफआईआर दर्ज की गई हैं प्रदेश में शुक्रवार को प्रयागराज, हाथरस, मुरादाबाद, फिरोजाबाद और अंबेडकरनगर में बवाल पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके बाद से अब तक 304 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रयागराज से 91, हाथरस से 51, सहारनपुर से 71, मुरादाबाद से 34, फिरोजाबाद से 15, अलीगढ़ से छह, अम्बेडकरनगर से 34 और जालौन से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के खिलाफ पथराव, माहौल बिगाड़ने तथा लोगों को भड़काने में लिप्त होने का आरोप है। बवाल करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार चल रही है।
✒️ *अखिलेश यादव का योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला, बाेले- किसान विरोधी है भाजपा की मानसिकता, नहीं हो रहा गन्ना भुगतान*
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की मानसिकता किसान विरोधी है। किसानों की कीमत पर पूंजी-घरानों का पोषण हो रहा है। गन्ना किसानों का सहकारी चीनी मिलों पर अरबों रुपये बकाया है। खीरी की ही चीनी मिल पर गन्ना किसानों का 13 अरब रुपये बकाया है। भाजपा सरकार लगातार बकाया राशि के बारे में झूठ बोल रही है।
सपा अध्यक्ष ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि 14 दिन में गन्ने का भुगतान का दम भरने वाली भाजपा सरकार यह क्यों नहीं बताती कि किसानों का अब तक भुगतान क्यों नहीं हुआ? खीरी जिले में दो सहकारी और सात निजी क्षेत्र की चीनी मिले हैं। रूहेलखंड के बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिलों में चीनी मिलों पर करोड़ों रुपये बकाया है। किसान बदहाली के शिकार हैं। भाजपा सरकार के कर्जमाफी के झूठे दावों तले दबे किसानों की जाने जा रही हैं।
✒️ *19 जून तक उत्तर प्रदेश में होगी मानसून की धमाकेदार एंट्री,कब से बारिश के आसार*
मानसून इस समय पूर्वोत्तर राज्यों को भिगो रहा है। मानसून की जो गति चल रही अगर इसी तरह बनी रही तो उत्तर प्रदेश में इसकी धमाकेदार एंट्री 19 जून तक होगी। मौसम विभाग बता रहा है कि मानसून की बरसात राज्य में सबसे पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश को भिगोएंगी।मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया भी है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर निम्न हवा का दबाव तैयार हो रहा है। इसे देखते हुए यह राज्य में मानसून की आहट है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में 15 जून के आसपास मौसम बदलेगा। बदली के साथ बरसात ही संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिले भी भीषण गर्मी चपेट में हैं। पूरे राज्य में तापमान 40 के ऊपर हैं। उमस भी बेतहाशा है। बढ़ते तापमान और उमस के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश के उपर निम्न हवा के दबाव का क्षेत्र तैयार हो रहा है। मानसून ने बंगाल की खाड़ी के रास्ते पूर्वोत्तर के राज्यों में तीन जून को ही इंट्री ले ली थी। मेघालय, असोम, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, नागालैण्ड के अधिकतर हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है।
✒️ *सोनिया गांधी को गंगा राम अस्पताल में किया गया भर्ती, 2 जून को हुई थीं कोरोना पाजिटिव*
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोरोना के चलते आज अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। कोरोना के कारण सोनिया को आ रही दिक्कतों के चलते उन्हें गंगा राम अस्पताल में ले जाया गया है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल में निगरानी के लिए रखा जाएगा।सोनिया को 2 जून को कोरोना हुआ था और उन्हें हल्का बुखार और कुछ लक्षण थे। बता दें कि सोनिया को नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए नया समन जारी किया है,बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोरोना होने के बाद कई और कांग्रेस नेताओं को भी कोरोना हो गया था। बता दें कि ये सारे नेताओं ने एक बैठक में हिस्सा लिया था जिनके बाद उन्हें कोरोना होने की बात सामने हुई।
✒️ *अलीगढ़ अकराबाद क्षेत्र के कौड़ियागंज में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन में शामिल हुए पांच लोग पकड़े*
अलीगढ़ अकराबाद क्षेत्र के कौड़ियागंज में जुमे की नमाज के बाद जुलूस निकालकर माहौल खराब करने वाले आरोपितों को पुलिस वीडियो के आधार पर चिह्नित कर रही है। पुलिस ने दो दिन में पांच लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। इसमें मास्टरमाइंड भी शामिल है। पुलिस अब अन्य आरोपितों की तलाश में लगी हुई है।जुमे की नमाज शुक्रवार को शहर में तो शांतिपूर्वक हुई, मगर अकराबाद क्षेत्र के कौड़ियागंज में नमाज के दो घंटे बाद लोगों ने नुपुर शर्मा व नवीन जिंदल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया था, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया था। प्रदर्शन में बैनर लेकर बच्चे भी शामिल थे। पुलिस ने गांव के इमरान राईन, आदिल, साजिद व कुछ नाबालिग बच्चे व कुछ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 188, बलवा, अफवाह फैलाने, साजिश रचने, 7 सीएलए एक्ट, 83 (2) बाल संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। तीनों लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। इनसे पूछताछ व एलआइयू से मिली जानकारी के आधार पर सामने आया है कि गांव के ही सरवर ने जुलूस निकालने की योजना बनाई थी। सरवर लेबर की ठेकेदारी करता है। उसी के घर के सामने से जुलूस की शुरुआत हुई थी। हालांकि वह खुद इसमें शामिल नहीं था। इसके दोनों बेटे शामिल थे, जो फरार है।
✒️ *अलीगढ़ गभाना क्षेत्र के चिलावठी में पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से मासूम की मौत, स्वजन बेहाल*
अलीगढ़ गभाना क्षेत्र के चिलावठी में घटित हुई। यहां घर में खेल रहा एक मासूम पंखे में उतरे करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई हादसे के बाद स्वजन बेहाल हैं।यह हादसा गांव के मजदूरी करने वाले धर्मेंद्र गिरी के घर मे हुआ। सुबह करीब नौ बजे वर्षीय बेटा रोहित नहाकर घर में खेल रहा था। एक कमरे में फर्राटा पंखा रखा हुआ था। खेल- खेल में रोहित ने पंखे को चला लिया। तभी अचानक से पंखे में करंट उतर आया और रोहित बुरी तरह से झुलस गया। चीख सुनकर स्वजन कमरे में पहुंचे तो रोहित को अचेत अवस्था में पड़ा देख उनकी चीख निकल पड़ी। स्वजन जब तक उसे डाक्टर के यहां ले जाते उससे पूर्व ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक पांचवी कक्षा का छात्र था और तीन भाइयों में बड़ा था।
✒️ *कल घर से निकले युवक का शव दूसरे दिन खेत में मिला, दो महीने पहले हुई थी शादी*
अलीगढ़़ के नगोला निवासी एक 32 वर्षीय युवक का शव बंबा के पास खेतों में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया । सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।नगोला निवासी पंकज पुत्र स्वर्गीय राज्यपाल शराब पीने का आदी बताया जाता है। उसके पिता राजपाल सिंह उर्फ राजा की कई वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। उसकी मां इंद्रावती कासिमपुर परियोजना में नौकरी करती है। पंकज उनका इकलौता पुत्र बताया जाता है। उसकी दो बड़ी बहनों की शादी पहले ही हो चुकी है। फिलहाल अपनी मां का वह एक मात्र सहारा था। लोगों के अनुसार पंकज भारी मात्रा में शराब का आदी था जिस कारण उसकी मां को भी उसका पता नहीं रहता था कि वह कहां है।पंकज शनिवार को किसी समय घर से निकला था, रविवार की सुबह उसका शव बंबा के पास गांव के ही एक किसान के खेत में उल्टा पड़ा मिला। जिसकी नाक व मुंह उसके स्वयं के हाथ से ही दबे हुए थे। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी तो वह मौके पर पहुंच गई एवं घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। पुलिस का अनुमान है कि ज्यादा शराब पीने की वजह से युवक उल्टे मुंह गिर गया होगा जहां ज्यादा नशे की हालत में उससे उठा भी नहीं गया होगा व उसके हाथ से ही उसकी मुंह और नाक दबे रहने के कारण सांस घुटने से उसकी मौत हो गई होगी। हालांकि सही जानकारी तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
✒️ *अलीगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों से हजारों के सामान की चोरी*
अलीगढ़ में अकराबाद क्षेत्र में कल रात चोरों ने नानऊ पुल के निकट तीन अलग अलग स्थानों से हजारों का सामान पार कर दिया। पीड़ितों ने पुलिस को घटना की सूचना दी है। नानऊ पुल पर चोरों ने सबसे पहले एक कटिंग सैलून को निशाना बनाते हुये एक सौलर प्लेट, बैट्रा एवं दुकान का अन्य सामान एवं निकट ही एक मत्स्य केंद्र पर पहुंचे। चोर वहां रखी नसैनी के सहारे बनी कोठरी में प्रवेश कर गये और वहां रखे गैस से भरे सिलेंडर ले गए। इसके बाद चोर पास में ही मसरुल खां व जफरुद्दीन खां द्वारा पट्टे पर लिए मक्के खेत से झटका मशीन व इनवर्टर चोरी कर ले गये। पीड़ितों की सूचना के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया है
✒️ *अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर गभाना टोल प्लाजा के पास कार में लगी अचानक आग*
अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर गभाना टोल प्लाजा के पास अचानक कार में आग गई। कार सवार लोगों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड टीम ने आग पर काबू पाया। बुलंदशहर के थाना शिकारपुर के रहने वाले अरमान व शोएब दोनों भाई है। शनिवार को वह किसी काम से अल्टो कार से अलीगढ़ आए थे। जहां से शाम को करीब सवा नौ बजे दोनों शिकारपुर जा रहे थे। जैसे ही वह अलीगढ-गाजियाबद एक्सप्रेस वे गभाना टोल प्लाजा के पास पहुंचे तभी उनकी कार के बोनट से धुंआ निकलने लगा। जब तक शोएब ने कार को सड़क किनारे रोका, तब तक कार आग गोला बन गई और धूं-धूंकर जलने लगी। इस दौरान कार सवार दोनों भाईयों से कूद कर अपनी जान बचाई। हादसे के बाद हाईवे पर वाहन जहां के तहां पर रूक गए। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मश्क्कत के बाद करीब आधा घंटे में आग पर काबू किया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। कार में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया गया है।
✒️ *इगलास क्षेत्र में शादी के कार्ड बांट कर लौट रहे युवक को ट्रक ने रौंदा मौके पर मौत*
थाना इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव जारोठ निवासी संजय (30 वर्षीय) पुत्र जोधपाल अपने बड़े बड़े भाई अजय कुमार की बेटी सीमा की शादी के कार्ड बांटने के लिए घर से निकला था संजय आज सुबह बाइक द्वारा घर के लिए लौट रहा था इसी दौरान नयावास गांव के पास तेज गति से आते ट्रक ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी जिसमें संजय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना देख आसपास के राहगीर एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है संजय की मौत से शादी के जश्न के परिवार में मातम छा गया। घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक अपने पीछे पत्नी और 3 बच्चे रोते बिलखते छोड़ गया है।
✒️ *जवा क्षेत्र में घर से गायब युवक का खेत में मिला शव*
थाना जिला क्षेत्र के कासिमपुर पावर हाउस में इंद्रावती अपने बेटे पंकज उर्फ प्रेमपाल (30 वर्षीय) के साथ रह रही है और इंद्रावती कासिमपुर पावर हाउस में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है, रविवार की शाम पंकज खाना पीना खाकर घर से निकल गया और उसके बाद वापस घर नहीं लौटा तो परिजन उसे सुबह तलाश करने निकल पड़े कुछ दूरी पर जाकर पंकज का शव एक खेत में पड़ा हुआ था, सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक की मां इंद्रावती दिल्ली हॉस्पिटल में एडमिट है और पंकज परिवार में अकेला था, पंकज की मौत के कारणों से हुई या पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आएगा। वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
✒️ *मंगलवार को मां पीतांबरा पीठ में शिव विवाह*
माँ पीताम्बरा पीठ में शिव विवाह
अवस्थी ज्योतिष संस्थान मां पीताम्बरा पीठ तालसपुर गेट के पास शक्ति कुंज कालोनी रामघाट रोड में दिन मंगलवार दिनांक 14 जून 2022 को सभी देवी देवताओं का पूजन एवं शिव विवाह का गायन किया जायेगा दोपहर 3 बजे से शिव विवाह के गायक पं विनोद शास्त्री चित्रकूट धाम से पधारेंगें भगवान भोले नाथ के विवाह का गायन करेंगे अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्यों द्धारा सांय 6 बजे महाआरती मां पीतांबरा पीठ में विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न होगी अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी के सानिध्य में शिव विवाह एवं महाआरती का कार्यक्रम होगा.
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*