हाथरस09अक्टूबर2023*मेला पण्डाल में विशाल मण्डलीय पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न हुआ।
हाथरस से सम्वाददाता मनोज बघेल की रिपोर्ट यूपीआजतक।
हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज वर्ष 2023 के मेला पंडाल में मण्डलीय पत्रकार सम्मेलन में | मुख्य अतिथि के रूप में पधारे ऑल इण्डिया स्माल एण्ड मीडियम न्यूज पेपर फेडरेशन अशोक नवरत्न का आयोजक कमेटी द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया तथा इस अवसर पर श्री नवरत्न जी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुऐ कहा कि पत्रकारों की प्रेस क्लब की समस्या काफी लंबे समय से उठ रही है। उसके लिए स्थानीय स्तर से भूमि आंवटन कराये। भूमि आंबटन होने के बाद ही भवन के लिए प्रशासन द्वारा धन आंवटन कराये जाऐगा। इस अवसर पर श्री नवरत्न ने पत्रकारों से कहा कि आज आवश्यकता है भारत प्रैस परिषद में रजिस्ट्रर पद की व्यवस्था लागू हो। जिससे पत्रकारों का रजिट्रेशन हो सकेगा और एडवोकेटों की भातिं रजिस्ट्रेशन होने पर पत्रकारिता की मजबूती होगी। ऐसी स्थिति में पत्रकारों का उत्पीड़न होना संम्भव नहीं होगा। श्री नवरत्न के इस वयान पर | पत्रकारों में खुशी की लहर दौडी तथा तालियों की गडगहाट गूर्जेने लगी। श्री नवरत्न ने पत्रकारों से संम्बिधत मध्य विचारों पर लोगों में प्रंशसा की आवाज उठी। वहीं उनके साथ आऐ दिवाकर खरे जो कि निदेशक मीडिया ग्रह का जोरदार फूलमाला, प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री खरे ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार साथियों को सही और सटीक पत्रकारिता करनी चाहिए । जिससे पत्रकारिता पर विश्वास कायम रहें । झूठे और भ्रामिक समचारों से पत्रकारों की विश्वसनिता प्रभावित होती है। खरे द्वारा पत्रकारों को आश्वासन दिया गया है कि उनकी हर समस्या में सहयोग किया जाऐगा। इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने स्वागत समारोह के उपरान्त सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प त्रकार साथियों पत्रकारिता में पर्वतन की आवश्यकता है। झूठे व ब्लैकमेल करने वाले पत्रकारों ने हाथरस के कुछ पत्रकारों ने छवि खराब करने का काम कर रखा है। मुझसे ही चुनाव काल में ढाई लाख की मांग की गयी थी । इसीलिए पत्रकारिता में बहुत बदलाव की आवश्यकता है। भूमि का चयन होने के बाद शासन स्तर से अनुदान दिलाने की बात कही। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राजेश गुड्डू, समाज सेवी श्याम सुंदर शर्मा, चेयरमैन श्वेता चौधरी, तथा कवियत्री मीरा दीक्षित व रानी, गोपाल चर्तुवेदी का भी जोरदार स्वागत किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय ओसवाल ने किया तथा संचालन विद्यासागर विकल ने किया । कार्यक्रम की कमेटी में महेश चन्देल, जिनेन्द्र जैन, अतुल नारायण, नीरज चक्रपाणि, अशोक रावत, एल एन रावत, शिवम गुप्ता, पवन शर्मा, उमा शंकर, आदि ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,