July 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हल्द्वानी2जुलाई24* कलसिया नाला न बन जाए मुसीबत इसलिए प्रशासन ने 66 परिवारों को दिया नोटिस

हल्द्वानी2जुलाई24* कलसिया नाला न बन जाए मुसीबत इसलिए प्रशासन ने 66 परिवारों को दिया नोटिस

लोकेशन – हल्द्वानी

रिपोर्ट – ज़फर अंसारी

हल्द्वानी2जुलाई24* कलसिया नाला न बन जाए मुसीबत इसलिए प्रशासन ने 66 परिवारों को दिया नोटिस

एंकर- मानसूनी सीजन में हर बार की तरह रकसिया और कलसिया नाला कहर बरपाते हैं वहीं इस बार प्रशासन ने मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एसडीएम परितोष वर्मा ने आज पुलिस टीम के साथ रकसिया और कलसिया नाले का निरीक्षण किया, कलसिया नाले से खतरे की जद में आ रहे हैं 66 परिवारों को प्रशासन ने घर खाली करने का नोटिस जारी किया है, एसडीएम ने सभी लोगों से बात कर उन्हें सुरक्षित और अलर्ट रहने को कहा, प्रशासन ने काठगोदाम नगर पालिका इंटर कॉलेज में इन सभी लोगों के रहने की व्यवस्था की है एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि अलर्ट को देखते हुए टीमें तैनात हैं।

बाइट- परितोष वर्मा, एसडीएम हल्द्वानी

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.