May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई31मार्च24*लोकसभा चुनाव में खुराफातियों पर शिकंजा कसने को पुलिस का सी प्लान, खबरदार-होशियार करेंगे चौकीदार

हरदोई31मार्च24*लोकसभा चुनाव में खुराफातियों पर शिकंजा कसने को पुलिस का सी प्लान, खबरदार-होशियार करेंगे चौकीदार

हरदोई31मार्च24*लोकसभा चुनाव में खुराफातियों पर शिकंजा कसने को पुलिस का सी प्लान, खबरदार-होशियार करेंगे चौकीदार

हरदोई सेयूपी आजतक रिपोर्टर कपिल गुप्ता

लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस अधीक्षक हरदोई केशव चंद्र गोस्वामी पिहानी पर विशेष नजर रखे हुए हैं। इस दौरान वह पैदल मार्च करके आम जनमानस में शांतिपूर्वक मतदान करने की अपील कर रहे हैं।इस दौरान एडिशनल एसपी मार्तंड प्रकाश ने पुलिस के सी प्लान एप को पूरी तरह से सक्रिय करने के निर्देश दिए। सी प्लान एप की मदद से पुलिस की टीमें खुराफातियों पर शिकंजा कसेगी। किसी अफवाह का महज चंद मिनटों में खंडन करके माहौल को बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की जा सकेगी।

कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ स्टाफ बैठक में सभी मतदान केंद्रों और मतदान स्थलों का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन करने, पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी और होमगार्ड्स जवानों के ठहरने वाले स्थानों, विद्यालयों इत्यादि का सत्यापन करते हुए उनकी कमियों को दूर करने के लिए अन्य विभागों से सामंजस्य बिठाते हुए फोर्स के मानक के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। कोतवाल ने आपराधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने, निर्दोषों की जांच करके कार्रवाई करने, हिस्ट्रीशीटरों पर शत-प्रतिशत निरोधात्मक कार्यवाही करने को कहा। कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ ने बीट पुलिस अधिकारियों और हल्का प्रभारियों की मीटिंग लेकर रोजाना सूचनाओं को अपडेट करने, बिना किसी दबाव में आए अपराधियों और परेशानी खड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। सीसीटीवी कैमरों की जांच, उनका बैकअप सुरक्षित रखने की व्यवस्था करने, मतदान केंद्रों के आसपास रहने वाले लोगों का मोबाइल नंबर दर्ज करने और शांतिभंग की आशंका वाले लोगों की सूची उनके मोबाइल नंबर के साथ थानों और चौकियों पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

पैरामिलिट्री फोर्स के साथ गांवों-मोहल्लों में भ्रमण करके लोगों के बीच सुरक्षा की भावना विकसित करने को कहा। एडिशनल एसपी मार्तंड प्रकाश सिंह ने पुलिस के सी प्लान एप को अपडेट करते हुए उसे पुलिस कर्मियों के मोबाइल फोन में डाउनलोड कराने को कहा। इससे किसी तरह की सूचना के आदान-प्रदान में आसानी रहेगी।

अफवाहों का खंडन करने में मदद करता है सी प्लान एप

चुनाव के दौरान अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जाती है। ऐसी हरकतों की रोकथाम में मदद के लिए पुलिस की ओर से सी प्लान एप तैयार किया है। पुलिस से जुड़े लोगों का कहना है कि सूचना मिलने पर तत्काल अफवाह को निष्प्रभावी कर दिया जाएगा। इस एप को कम्युनिटी पुलिसिंग, जनता से सीधे जुड़कर कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और पुलिस के कामों में जनता की मदद लेने के लिए तैयार किया गया है। इस एप के जरिए मोहल्ले और गांवों के संभ्रांत लोगों से संपर्क करने में आसानी होती है। इस एप में कम से कम 10 लोगों का मोबाइल नंबर सुरक्षित किया जाता है। लखनऊ से जुड़े इस एप को डीजीपी कंट्रोल रूम और यूपी 112 के कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। दोनों कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करते हैं। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यह पुलिस के नाक और कान की तरह से काम करता है।

खबरदार होशियार करेंगे चौकीदार

सीओ संतोष कुमार सिंह ने लोकसभा चुनाव में चौकीदारों की अहम भूमिका होगी। मोहल्ले के लोगों से लेकर पुलिस अधिकारियों के बीच चौकीदार सूचनाओं का आदान प्रदान करेंगे। तैनात चौकीदारों संग बैठक करके अधिकारी मोहल्लों का हाल जानेंगे।उन्होंने कहा कि सभी चौकीदार गांवों में सजगता के साथ नजर बनाएं रखें। किसी भी घटना की सूचना मिले तो तत्काल थाने पर बताएं।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.