हरदोई17दिसम्बर*प्रेम प्रसंग में युवती की गोली मारकर हत्या,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
शाहाबाद हरदोई।थाना बेहटा गोकुल के एक गांव में पंचायत सहायक के पद पर तैनात एक युवती की उसके पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी।सिरफिरे आशिक ने युवती की छत पर चढ़कर युवती के सर पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। थाना बेहटा गोकुल के ग्राम कोडरा सरैया निवासी 20 वर्षीय उमेश कुशवाहा पुत्र रविशंकर ने अपने पड़ोस में रहने वाले जय नारायण कुशवाहा की 18 वर्षीय पुत्री दीपमाला को शुक्रवार की दोपहर गोली मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। युवती की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हत्या में प्रयुक्त किए गए शस्त्र की तलाश कर रही है। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सहित तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। घटना की पड़ताल और गहनता से शुरू कर दी गई है।तहरीर के हिसाब से विधिक कार्यवाही की जाएगी।हालांकि गांव वालों ने एक तरफा प्रेम में अंधे युवक का पागलपन बताया है।प्रेम प्रसंग में दोनो एक ही बिरादरी के लोग थे ऊंच नीच करके दोनो का विवाह हो जाता।लेकिन युवती की तरफ से कोई प्रेम नहीं था।

More Stories
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 564 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा अभियुक्त एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 पौआ अवैध देशी शराब बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना बल्देव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 17 किलो 872 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*