July 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई16नवम्बर24*पीड़ित ने एसपी को मिला दिया फोन तो दरोगा ने एक सांस में 20 पट्टे मारे*!

हरदोई16नवम्बर24*पीड़ित ने एसपी को मिला दिया फोन तो दरोगा ने एक सांस में 20 पट्टे मारे*!

हरदोई16नवम्बर24*पीड़ित ने एसपी को मिला दिया फोन तो दरोगा ने एक सांस में 20 पट्टे मारे*!
.
#हरदोई: पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के हरदोई में आते ही लोगों की उम्मीदें पुलिस से बढ़ गई हैं। अब जनमानस में हर किसी को भरोसा है कि पुलिस उसके साथ दुर्व्यवहार नहीं करेगी। समस्या का समाधान भी होगा और सम्मान भी। पर शायद एसपी जादौन की इस सराहनीय कार्यशैली उनके मातहतों को नहीं भा रही है। थाने व चौकी के पुलिसकर्मियों को एसपी की निष्पक्ष व भ्रष्टाचार मुक्त कार्यशैली पसन्द नहीं आ रही है, यही कारण है कि अकारण पुलिस का गुस्सा जनता के ऊपर निकल रहा है।
ताजा मामला कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के कस्तूरी पुरवा का है। जहां के निवासी शक्तिमान पुत्र जयपाल ने एसपी को बताया कि कुछ दबंग उसकी ससुराल में मारपीट और तोड़फोड़ कर रहे हैं। पहले तो पुलिस को फोन किया, फिर पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन को कॉल लगा उन्हें किस्सा बयां कर दिया। एसपी ने देहात कोतवाली पुलिस को लाइन पर ले लिया। बस फिर क्या था, फोन कटते ही शक्तिमान की धृष्टता से रुष्ट कोतवाल साहब का इशारा पाते ही सब इंस्पेक्टर के बाजू फड़क गए। गाली-गलौज की और उसकी पत्नी को कोतवाली में रोक लिया। दोनों को खूब खरी-खोटी सुनाई। मन नहीं भरा तो शक्तिमान पर एक सांस में 20 पटे दे मारे। अब शक्तिमान ने एसपी से अपनी शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.