हरदोई07फरवरी25*कई सालों तक युवती को शादी करने का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया।
हरदोई में एक संवेदनशील मामले में, एक युवक ने कई सालों तक युवती को शादी करने का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। जब युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया, तो पीड़िता काफी परेशान हो गई। इस घटना के पश्चात, शहर कोतवाली इलाके की रहने वाली युवती ने तुरंत कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कराई। एफआईआर माधौगंज थाना क्षेत्र के रमवापुर, चंदौली निवासी महेंद्र कुमार के विरुद्ध दर्ज की गई है। शहर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।
More Stories
मुरादाबाद07फरवरी25*बोलेनो कार सवार 5 छात्रों ने सड़क पर 5 छात्राओ को बुरी तरह से कुचल दिया
देवबंद07फरवरी25*दुखद हादसे में भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए फरमान त्यागी
गाजियाबाद07फरवरी25*1660943 स्कूली छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएंगी: सीएमओ*