हरदोई 28 अगस्त *थाना पाली जनपद हरदोई अंतर्गत गर्रा नदी में ट्रैक्टर-ट्राली गिरने के उपरांत खोज अभियान में मिले मृतक व्यक्तियों का विवरण*
▪️ *कुल 08 शव बरामद ,14 सुरक्षित बचे,*
▪️ *प्रत्येक मृतक के प्रभावित परिवार को 05 लाख रुपये की राहत राशि की घोषणा*
*दुर्घटना के उपरांत खोज अभियान में प्राप्त मृतक व्यक्तियों का विषयक*-
1.ट्रैक्टर चालक मुकेश सक्सेना (उम्र करीब 28 वर्ष जाति भुर्जी) पुत्र श्रीधर नि0 सवायजपुर थाना लोनार जनपद हरदोई
2.अमित (उम्र करीब 22 वर्ष जाति किसान राजपूत) पुत्र अजय पाल
3.मुकेश (उम्र करीब 30 वर्ष जाति किसान राजपूत) पुत्र रामभरोसे
4.मंझले उर्फ नरेन्द्र (उम्र करीब 22 वर्ष जाति किसान राजपूत) पुत्र बेदराम
5. रिंकू (उम्र 30 वर्ष, जाति किसान राजपूत) पुत्र राधेश्याम
6.राम कृपाल (उम्र 20 वर्ष, जाति किसान राजपूत) पुत्र रामकिशन सर्वनिवासीगण ग्राम बेगराजपुर थाना पाली जनपद हरदोई।
7.हरिशरण (उम्र 45 वर्ष, जाति राठौर/तेली) पुत्र मुनेश्वर निवासी ग्राम दरियापुर थाना पाली, हरदोई
8.नरेन्द्र (उम्र 34 वर्ष, जाति जाटव) पुत्र गयादीन निवासी अर्तजीपुरवा थाना शाहाबाद, हरदोई
More Stories
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत