हरदोई 27 सितम्बर 24*वारिस में भी समस्याओं को लेकर हुई किसान पंचायत
भारतीय किसान यूनियन
हरदोई विकास खंड पिहानी में अंदा इब्राहिमपुर में आयोजित किसान पंचायत के भारी वारिस के बाबजूद समस्याओं के निस्तारण को लेकर सैकडो किसान डते रहे
गांव की जर्जर सड़के , गलियां, नालिया दशकों जीर्णशीर्ण अवस्था में पड़ी है जिनका नवीनीकरण कार्य न होने से ग्रामीणों का निकलना मुश्किल हो रहा है
पंचायत में पहुंचे प्रदेश संगठन मंत्री श्यामू शुक्ला ने कहा कि
वर्ष 2014 से लेकर 2024 तक सरकार से मिलने वाले शौचालय योजना में लाभार्थियों के साथ बड़ा घोटाला हुआ जिसमें में तत्कालीन ग्राम प्रधान , व ग्राम सचिव के द्वारा हुए भ्रष्टाचार की जांच हो उन्होंने ने कहा कि लाभार्थियों को मिलने वाले धन का गबन बड़े स्तर पर हुआ है
पंचायत में संगठन मंत्री लखनऊ मंडल राहुल मिश्रा के कहा कि सरकार की मंशा है कि सरकारी भूमि जो भी कब्जा हो उन्हें संरक्षित कराया जाएं पर ग्राम अंदा इब्राहिमपुर में
सरकारी भूमि संख्या 6 व 68 जोकि सैकडो बीघा भूमि है जिस पर गांव के ही कुछ दबंगों का कब्जा कर फसल बोई जा रही है जिसे चिन्हित कर कब्जा मुक्त कराया जाए व आवारा घूम रहे गौवंश के लिए चारागाह के लिए चिन्हित कर गरीबों को पट्टा किया ज़ाएं
पंचायत में किसानो के द्वारा कहा गया
प्रधान मंत्री आवास योजना की सूची को सार्वजनिक कर खुली बैठक में सभी ग्रामीणों को बताया जाएं व संचारी रोग फैलने से बचने के लिए गांव में कीटनाशक दवा के छिड़काव नहीं हुआ
साथ सरकारी धन का गबन कर गोलमाल हुआ है जिसकी की जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएं
किसान नेता रफ्फन खान ने कहा सचिवालयों में ग्रामीणों के आवश्यक कागजों का ऑनलाइन करने की प्रक्रिया का शुरू कराई जाएं
पंचायत में पहुंचे एडीओ पंचायत अखिलेश कुमार को 13 सूत्रीय ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की
भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने 15 दिनों में कार्यवाही की मांग की उन्होंने ने कहा कि यदि तय समय निराकरण न हुआ तो आगामी आंदोलन बृहद स्तर पर होगा
पंचायत में कृष्णपाल गौतम , करण पाल ,जगन्नाथ दीक्षित ,मुंशी लाल ,मनोज गौतम ,मुकीम खान सहित सैकड़ों किसानों के।साथ सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन मौजूद रहे यू पी आज तक रिपोर्टर अनिल गुप्ता
More Stories
पूर्णिया बिहार12दिसंबर24*जिले के मुफस्सिल थाना अध्यक्ष 5 .190 ग्राम स्मैक साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
पूर्णिया बिहार 24*सिविल सर्जन की अध्यक्षता में एकदिवसीय जिला स्वास्थ्य समन्यवय समिति की बैठक आयोजित ।
पूर्णिया बिहार12दिसंबर24*275 लाभुकों को 2 करोड़ 75 लाख रुपए की राशि का ऋण स्वीकृति पत्र का किया गया वितरण।