हमीरपुर16जनवरी25*भूख व सर्दी की पुख्ता इंतजाम न होने के कारण आये दिन पशुओं की मृत्यू हो रही है।
हमीरपुर से जिला संवाददाता जितेन्द्र सिंह की रिपोर्ट यूपीआजतक
ममना वीलपुर निवासी दुर्गा प्रसाद ने जिलाधिकारी को दिए रक शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि ग्राम ममना व वीलपुर टाई में आये दिन पशु आश्रय में कम से कम दो-चार पशु मूख व ठंड व सुरक्षा न होने के कारण मृत्यू हो जाती है, ममनाः वीलपुर की पशु आश्रय ममना में पुलिस विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा सख्त निर्देश दिये जाये. ग्राम प्रधानों व सचिव बी.डी.ओ. तहसीलदार, उपजिलाधिकारी आदि के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाये।
ग्रामवासियों ने ये माँग की है कि ग्राम ममना व वीलपुर की गौशाला की जांच करा कर गौ वंश की सुरक्षा की जाये तो आपकी महान दया होगी।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*