सोनभद्र13जून*सरकारी ठंडी बीयर की दुकान पर प्रिंट रेट से भी ज्यादा धड़ल्ले से वसूली।।*
*सेल्समैन एवं दुकानदार में आए दिन नोकझोंक कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।।*
*(मनोज कुमार सोनी दैनिक परफेक्ट मिशन & नेशनल 4tv न्यूज़ चैनलnews 9 ब्यूरो चिफ सोनभद्र)*
??
सोनभद्र,शक्तिनगर थाना अंतर्गत अम्बेडकर नगर दूध्दी चुआ सरकारी ठंडी बीयर की दुकान पर प्रिंट रेट से भी ज्यादा कस्टमर से आए दिन वसूली का मामला सामने आता है।आज रविवार को एक मामला ऐसा मिला जिसमें कस्टमर और दुकानदार के बीच काफी नोकझोंक हुआ वही दुकानदार द्वारा 130 रुपए की प्रिंट की बियर ₹150 में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है,जिससे कस्टमर द्वारा विरोध करने पर सेल्समैन द्वारा धमकी दिया गया,मैं इतना ही पैसा लूंगा तुम्हें जो भी करना हो कर लो।अब देखना यह है कि क्या जिले के आला अधिकारी इस ठंडी बीयर की दुकान पर कड़ी कार्रवाई करते हैं या लीपापोती होती है। *कभी भी कोई भी बड़ी हादसा हो सकता इसलिए जिले के पुलिस अधीक्षक ध्यान आकर्षित करें जो की कोई बड़ा हादसा ना हो सके और कानूनी कार्रवाई ऐसे भ्रष्ट दुकानदारों पर करें जो सरकार की छवि धूमिल कर रहे हैं।।*

More Stories
बांदा13जनवरी26*पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के कथा को लेकर बांदा में तैयारी अंतिम रूप में।
मेरठ13जनवरी26*मेरठ सरधना के कपसाढ़ का मामला हुआ शांत, 48 घंटे में हत्या का खुलासा
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ