सुल्तानपुर15जुलाई25* सनातन की आस्था-विश्वास पर अपमानजनक टिप्पणियों व मोदी-योगी पर आपत्तिजनक पोस्ट का मामला गरमाया !
विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने सनातन समन्वय अभियान के बैनर तले डीएम की प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन।
विहिप के दिवाकर सिंह, गौरक्षा वाहिनी के सर्वेश सिंह , जय शंकर दुबे, सुभाष सोनकर, मुकेश कसौधन, प्रदीप कसौधन, रवि दुबे, सौरभ सिंह,किरन सोनी आदि की अगुवाई में विधर्मियों के खिलाफ नारेबाजी।
•अखिलेश चौहान (Akhilesh chauhan) की फेसबुक आईडी से की जा रही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक रील्स व पोस्ट शेयर।
उड़ाई जा रही सनातन धर्म की आस्था व विश्वास की खिल्ली।
सीएम योगी व पीएम मोदी को भी निशाने पर लेकर किये जा रहे कई दिनों से अभद्र व अपमानजनक कमेंट।
•मुकदमा दर्ज कर आरोपी को ‘एक्सपोज’ कर सख्त कार्रवाई, केस दर्ज कर प्रभावी एक्शन की सनातन समन्वय अभियान के कार्यकर्ताओं ने की मांग।
ज्ञापन देने वालों में शामिल रहे विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल, गौरक्षा वाहिनी, भाजपा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठनों के लोग।
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए