सुल्तानपुर २ जनवरी २६ * गोमती मित्रों के प्रयासों को मिला सम्मान,सीताकुंड धाम पर बनेंगी पक्की सीढ़ियां। ..
*गोमती मित्रों के प्रयासों को मिला सम्मान,सीताकुंड धाम पर बनेंगी पक्की सीढ़ियां: संजय सिंह*
सुलतानपुर। गोमती नदी के संरक्षण व स्वच्छता को लेकर सक्रिय गोमती मित्र मंडल के प्रयासों को सराहते हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह अभियान अब जनआंदोलन का रूप ले चुका है। उन्होंने घोषणा की कि सीताकुंड धाम पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पक्की सीढ़ियों का निर्माण कराया जाएगा।सांसद संजय सिंह सीताकुंड धाम पहुंचे,जहां उनकी सांसद निधि से 13 लाख रुपये की लागत से स्थापित दो हाई मास्ट लाइटों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गोमती मित्रों द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान न केवल जनपद बल्कि पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी इस पुनीत कार्य के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा।अपने सम्मान से अभिभूत सांसद ने कहा कि अपने गृह जनपद में इस तरह का स्नेह और सम्मान मिलना उनके लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम में गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने सांसद का आभार जताते हुए कहा कि उनके प्रयासों से आज सीताकुंड धाम दूधिया रोशनी से जगमगा उठा है।कार्यक्रम में आजाद समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह,गोमती मित्र मंडल के संरक्षक रतन कसौधन सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता व श्रद्धालु मौजूद रहे।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*