सारण बिहार2जुलाई24*महिला डॉक्टर ने ब्वॉयफ़्रेंड को शादी के लिए बुलाया, नहीं पहुंचा तो उसका प्राइवेट पार्ट ही काट दिया
बिहार के सारण ज़िले में एक महिला ने अपने ब्वॉयफ़्रेंड का कथित रूप से प्राइवेट पार्ट काट दिया,पुलिस ने डॉक्टर को हत्या की कोशिश से जुड़े धाराओं के तहत गिरफ़्तार किया है. जिस व्यक्ति का प्राइवेट पार्ट काटा गया है, वो मढ़ौरा प्रखंड के वार्ड नंबर 12 का पार्षद भी है. उसे इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PMCH) में भर्ती कराया गया है.
आरोपी महिला डॉक्टर ने दावा किया है कि उसका पिछले 5 साल से उस व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था. लेकिन व्यक्ति उससे शादी करने से इनकार कर रहा था. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक़, आख़िर में महिला डॉक्टर ने कैसे भी करके व्यक्ति को रजिस्टर्ड मैरिज के लिए राजी कर लिया. इसके बाद वो शादी के लिए कोर्ट पहुंची. लेकिन वो व्यक्ति कोर्ट नहीं पहुंचा. इसके बाद डॉक्टर ने अपने ब्वॉयफ़्रेंड को अपने घर बुलाया और जब वो घर पहुंचा, तो डॉक्टर ने उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक़, इसके बाद डॉक्टर का प्रेमी जोर से चिल्लाकर रोने लगा. आवाज़ सुनकर आसपास रहने वाले लोग महिला डॉक्टर के घर पहुंचे. उन लोगों ने देखा कि व्यक्ति खून से लथपथ होकर बिस्तर पर पड़ा है. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. मामले में सारण ज़िले के मढ़ौरा थाने के SHO ने बताया कि महिला हाजीपुर की रहने वाली है. वो मढ़ोरा में प्रैक्टिस करती थी. विक्टिम और आरोपी डॉक्टर, दोनों अविवाहित हैं. आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है. आगे की जांच की जा रही है,
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*
नई दिल्ली7जुलाई25*धर्म गुरु दलाई लामा को देश भारत रत्न देने की तैयारी में, अब तक इस प्रस्ताव में 80 सांसद कर चुके हस्ताक्षर*
लखनऊ7जुलाई25*पुनः सील के बावजूद निर्माण और मरम्मत का कार्य जारी, एलडीए और पुलिस बनी बौनी*