July 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर3जुलाई24*जनपद सहारनपुर के समस्त थानों से सभी की क्राइम रिपोर्ट

सहारनपुर3जुलाई24*जनपद सहारनपुर के समस्त थानों से सभी की क्राइम रिपोर्ट

सहारनपुर3जुलाई24*जनपद सहारनपुर के समस्त थानों से सभी की क्राइम रिपोर्ट

*🔷थाना कुतुबशेर,थाना सदर बाजार,थाना गंगौह,थाना जनकपुरी,थाना नकुड,थाना मण्डी एवम थाना रामपुर मनिहारान पुलिस की बड़ी कार्रवाई*

*🔷थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया ने पकड़ा बलात्कार करने वाला*

*🔷थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी,, जानलेवा हमला करने वाला गिरफतार*

*🔷थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीम की बड़े अपराधिक इतिहास वाले हिस्ट्रीशीटर पर बड़ी कार्रवाई,,गिरफ्तार*

*🔷थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीमो की भी दो बड़ी कार्रवाई,शांतिभंग में 3 का हुआ चालान*

*🔷थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा की पुलिस टीमों की दो बड़ी कार्रवाई,एक कच्ची शराब माफिया सहित दो गिरफतार,39 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ साथ शराब बनाने के उपकरण भी हुए बरामद*

*🔷थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह की पुलिस टीम ने पकड़ा चोरी की सोने की चेन खरीदने वाला सुनार,चेन का टुकड़ा बरामद,,एक वांछित भी हुआ गिरफ्तार*

*🔷थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम की वारंटी पर जबरदस्त कार्रवाई,गिरफ्तार*

*🔷एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई*

*सहारनपुर*/
अपराध करने वाले कहीं से भी छुप जाए जनपद पुलिस उन्हें कहीं से कहीं तक भी बख्श नहीं रही है।आज भी *थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* की पुलिस टीम *उपनिरीक्षक एवम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया* ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए घर में घुसकर एक नाबालिग लड़की को रेप का शिकार बनाने वाले एक वांछित युवक वासीब पुत्र शमीम निवासी छाबड़ा कालोनी मानकमऊ को मानकमऊ बस अड्डे से किया गिरफतार।बता दें,कि उक्त अभियुक्त द्वारा एक नाबालिग लड़की से रेप करना, विडियो वायरल करने की धमकी देना,इसी डर से नाबालिग द्वारा जहर खाना एवम नाबालिग के घर में घुसकर नाबालिग के साथ मारपीट करने के मामले में उपनिरीक्षक सचिन पूनिया ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफतार कर लिया।इसके अलावा *थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक देवेन्द्र अधाना ने आज एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए जानलेवा हमले के आरोपी सागर पुत्र नरेश निवासी ग्राम मछरहेडा थाना नकुड को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।जबकि *थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर धीर सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले हिस्ट्रीशीटर इस्तखार पुत्र जहूर हसन उर्फ मुगड निवासी बेनी माजरा को जंगल ग्राम मानपुर के पास से किया गिरफतार।जिसके कब्जे से एक देशी तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ।जबकि *थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* की दो अलग अलग पुलिस टीमों उपनिरीक्षक विवेक वैधवान‌‌ एवम लोकेश कुमार ने अपनी अपनी पुलिस टीमो के सहयोग से क्षेत्र की शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले तीन अभियुक्तों नितिन पुत्र भूरा सिंह निवासी जनपद शामली एवम मांगेराम पुत्र जीतराम व नीटू उर्फ अश्वनी पुत्र राजा राम दोनो ही निवासी ग्राम खुर्द को गिरफतार करने में एक बड़ी सफलता हासिल की है।जबकि *थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक बीरबल सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान ग्राम नसरूल्लाह गढ़ के जंगल से एक कच्ची शराब माफिया प्रदीप उर्फ मोनी पुत्र राजपाल निवासी ग्राम नसरूल्लाह गढ़ को 39 लीटर अवैध कच्ची शराब एवम शराब बनाने के उपकरणो के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं थाना नकुड के ही उपनिरीक्षक शिवम चौधरी व रचित यादव ने एक शातिर वारंटी कौशर पुत्र इकराम निवासी ग्राम जुड्डी को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक अतुल कुमार व प्रवेज कुमार ने आज एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सुनार की दुकान चलाने वाले एक युवक फरमान पुत्र शकरूद्दीन निवासी मैसूर पैलेस मण्डी समिति के पीछे मण्डी समिति रोड आली की चुंगी को चोरी की सोने की चेन खरीदने के आरोप में सोने की चेन के टुकड़े के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।आपको बता दें,कि कोतवाली मण्डी सहित अन्य थाना क्षेत्रो में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया था।और यही नहीं *इंस्पेक्टर नेमचंद सिंह* की ही पुलिस टीम *उपनिरीक्षक एवम कटहरा प्रथम चौकी प्रभारी नरेंद्र सोलंकी* ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले वांछित युवक मौहम्मद आमीर पुत्र शाहबुद्दीन निवासी एकता विहार कालोनी को किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह एवम पंकज मिश्रा ने मय हमराही फोर्स के साथ एक शातिर वारंटी गुलाब सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी गांव धारकी को किया गिरफतार।

 

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.