July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर27जून24*थाना बिहारीगढ़,थाना सरसावा,थाना कुतुबशेर,थाना गंगौह एवम थाना मण्डी प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

सहारनपुर27जून24*थाना बिहारीगढ़,थाना सरसावा,थाना कुतुबशेर,थाना गंगौह एवम थाना मण्डी प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

सहारनपुर27जून24*थाना बिहारीगढ़,थाना सरसावा,थाना कुतुबशेर,थाना गंगौह एवम थाना मण्डी प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

*🔷थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन कर,किया शातिर वारंटी गिरफ्तार*

*🔷थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय की पुलिस टीम ने भी पकड़ा एनडीपीएस में फरार अपराधी, नाजायज चाकू भी हुआ बरामद*

*🔷थाना कुतुबशेर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की स्ट्टाकिंग पर बड़ी कार्रवाई,सट्टा पर्ची,पेन एवम नकदी के साथ गिरफ्तार*

*🔷थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,विवाहिता को भगा ले जाने वाला गिरफतार*

*🔷थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह की पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,गेर इरादतन हत्या के मामले में चार अभियुक्त गिरफ्तार*

*🔷एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*

*सहारनपुर*/
इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो के चलते अपराधो की रोकथाम हेतु * *थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी हसीन पुत्र वकील निवासी जनपद हरिद्वार को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर ललित कुमार एवम यूटी उपनिरीक्षक रणवीर ने चेकिंग के दौरान शाहजहांपुर गुरूद्वारे के पास से एनडीपीएस के मामले फरार नशा कारोबारी शिवकुमार पुत्र अचल सिंह निवासी यमुनानगर हरियाणा को एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।जबकि *थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* की पुलिस टीम ने भी चेकिंग के दौरान बुढीमाई चौक के पास एक सट्टाकिंग वहीद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गोटेशाह चुंगी थाना मण्डी को सट्टे की पर्ची,एक पेन एवम 1210 रूपए नकद के साथ किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने मय हमराही के सहयोग से चेकिंग के दौरान नानौता चौक से एक महिला को बहला फुसलाकर भगा ले जाने एक वांछित अभियुक्त शारिक पुत्र शफीक निवासी ग्राम बौडपुर को किया गिरफतार।आपको बता दें,कि आईपीसी की धारा 366 का मुकदमा पंजीकृत होते ही *इंस्पेक्टर हदय नारायण सिंह* पुलिस टीम ने इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस अभियुक्त को पकड़ लिया।और यही नहीं‌ *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह* की पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ गैर इरादतन हत्या के मामले में चार अभियुक्तों अब्दुल रहमान पुत्र स्व,रफीक,भानू उर्फ वहीद पुत्र इरशाद उर्फ सादा उर्फ शहजाद,साकिब पुत्र इमरान एवम अफजल पुत्र नाजिर सभी निवासी खाताखेडी क्षेत्र को चेकिंग के दौरान खाताखेडी गेट के पास से किया गिरफतार।गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया,कि 18 जून की रात्रि में हमने किसी बात को लेकर तौफिक को बुरी तरह पीट दिया था एवम इस मारपीट में हमने लाठी डंडों व ईंटों का भी प्रयोग किया था,इस मारपीट की घटना के बाद तौफिक की अस्पताल में मृत्यु हो गयी थी,जब हमें मालूम हुआ तो हम सभी फरार हो गए थे।और आज पुलिस ने हमें पकड़ लिया।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.