August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर20मार्च25*थाना बिहारीगढ़,थाना गंगौह,थाना मण्डी,थाना नानोता,थाना सदर बाजार एवम थाना देवबंद प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

सहारनपुर20मार्च25*थाना बिहारीगढ़,थाना गंगौह,थाना मण्डी,थाना नानोता,थाना सदर बाजार एवम थाना देवबंद प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

सहारनपुर20मार्च25*थाना बिहारीगढ़,थाना गंगौह,थाना मण्डी,थाना नानोता,थाना सदर बाजार एवम थाना देवबंद प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

*➡️थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार की पुलिस टीमों की 4 बड़ी कार्रवाई,2 स्मेक तस्करो सहित 4 गिरफ्तार*

*➡️थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीमो की 2 बड़ी कार्रवाई,2 शराब तस्कर गिरफतार*

*➡️थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा शराब तस्कर,8 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद*

*➡️थाना नानोता प्रभारी अमित नागर की पुलिस टीमें लगातार कामयाबी की और,स्मेक तस्कर के साथ साथ तमंचाधारी बदमाश भी हुआ गिरफ्तार*

*➡️थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की तीन बड़ी कार्रवाई,शराब माफिया सहित तीन पर बड़ी कार्रवाई*

*➡️थाना देवबंद प्रभारी संजीव कुमार की पुलिस टीमों ने पकड़ा तमंचाधारी बदमाश,शराब माफिया सहित दो और पर कार्रवाई*

*➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर के दिशा निर्देश पर जनपद भर अपराधियों की हो रहि है,धड़ाधड़ गिरफ्तारिया*

*सहारनपुर*/
अपराध करने वालो तेज तर्रार कार्रवाई कर उन्हें जेल की सलाखें दिखाने वाले *थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह ने अपनी टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान नरोत्तमगढ तिराहे के पास से जहां एक तमंचाधारी बदमाश मांगेराम उर्फ मांगा पुत्र राजपाल निवासी ग्राम इस्माइलपुर को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ पकड़ा,तो वहीं *थानाध्यक्ष विनोद कुमार* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक देवेश कुमार ने चेकिंग के दौरान ग्राम तोता टांडा के पास से एक स्मेक तस्कर आरिफ पुत्र इकबाल निवासी ग्राम बारूगढ को 10 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफतार।जबकि *विनोद कुमार* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने एक वांछित अंशुल पुत्र सुभाष निवासी‌ ग्राम शेरपुर खानाजादपुर को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सुभाष मठोरिया व उपेन्द्र राणा ने एक कच्ची शराब माफिया त्रिलोक सिंह पुत्र अमरिक सिंह निवासी गांव जुखेडी को 20 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों के साथ पकड़ा,तो वहीं *इंस्पेक्टर हृदय नारायण सिंह* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक अशोक सिंह ने एक और शराब तस्कर वासिफ पुत्र आलमद्दीन निवासी ग्राम सांगाठेड़ा को 12 बोतल नाजायज शराब के साथ पकड़ा। *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम मण्डी समिति चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान एक शराब माफिया शाहनवाज पुत्र दिलशाद निवासी अहमद कालोनी को 8 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना नानोता प्रभारी अमित नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक जीतेन्द्र सिंह ने चेकिंग के दौरान एक स्मेक तस्कर को 2,5 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफतार। *थानाध्यक्ष अमित नागर* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक रोहतास सिंह ने चेकिंग के दौरान दीपक पुत्र सोमपत निवासी कस्बा नानोता को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ पकड़ा।और इसके अलावा *थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र अधाना ने एक बदमाश शुभम पुत्र रोशन लाल निवासी लक्ष्मीपुरम को एक नाजायज चाकू के साथ पकड़ा।इसी थाने के सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र अधाना ने ही अभियुक्त लक्ष्मीचंद उर्फ लक्ष्मी पुत्र राजकुमार निवासी हसनपुर को भी एक नाजायज चाकू के साथ पकड़ा।और यही नहीं इसी थाने की महिला सब इंस्पेक्टर एवम खलासी लाईन चौकी प्रभारी श्वैता शर्मा ने भी चेकिंग के दौरान एक शराब माफिया राजन यादव पुत्र अनील यादव निवासी रेलवै कालोनी खलासी लाईन को 70 पव्वे देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना देवबंद प्रभारी संजीव कुमार* की पुलिस टीमो ने एक वारंटी मनोज को किया गिरफतार।जबकि एक और अभियुक्त राहुल उर्फ सिद्धार्थ को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ पकड़ा।

Taza Khabar