May 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर20मार्च24*विक्रमशिला सेतु पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने को लेकर हुई बैठक*

भागलपुर20मार्च24*विक्रमशिला सेतु पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने को लेकर हुई बैठक*

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)

भागलपुर20मार्च24*विक्रमशिला सेतु पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने को लेकर हुई बैठक*

*सीसीटीवी से ओवरटेक करने वालों की होगी निगरानी*
*विक्रमशिला सेतु पर ओवरटेक करने वालों पर लगेगा जुर्माना*

भागलपुर, 20 मार्च 2024,जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में विक्रमशिला सेतु पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विक्रमशिला सेतु पर यातायात व्यवस्था 24 घंटे सुचारू रखने के लिए सीसीटीवी से ओवरटेक की निगरानी की जाए तथा ओवरटेक करने वालों के विरुद्ध जुर्माना किया जाए । उन्होंने कहा कि पुल के दोनों और टोल प्लाजा से जीरो माइल नवगछिया एवं जीरो माइल औद्योगिक थाना क्षेत्र के समीप 4 स्थली पर वॉकी टॉकी/ मेन पैक लेकर पुलिस बल को प्रतिनियुक्ति किया जाए, ताकि जैसे ही जाम की समस्या उत्पन्न हो, बड़ी गाड़ियों को रोका जा सके। ज्यादा जाम होने की समस्या पर सभी गाड़ियों को रोका जा सके साथ ही दोनों ओर बड़ी गाड़ियों को रोका जा सके। साथ ही दोनों और बड़ा एवं छोटा क्रेन तथा टोइंग मशीन उपलब्ध रखा जाए। ताकि यथाशीघ्र क्षतिग्रस्त वाहन को खींचकर हटाया जा सके, इसके लिए मिस्त्री के साथ गैस कटर की भी व्यवस्था रखी जाए ताकि वहां फंसे वाहन को काटकर हटाया जा सके। इसके लिए किसी निजी वेंडर को चिन्हित किया जाए एवं मोबाइल नंबर तथा पता भी रखा जाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर स-समय कार्य कराया जा सके। उन्होंने कहा कि विक्रमशिला सेतु पर ओवरटेक फ्री जोन का बोर्ड लगाया जाए। क्षतिग्रस्त वाहन को हटाने के पश्चात सबसे पहले तेज गति से चलने वाले छोटे वाहन को 50-50 के ग्रुप में वाहनों को छोड़ा जाए इसके बाद ही बड़ी वाहनों को छोड़ जाए। धीमी गति के वाहनों को सबसे बाद में छोड़ा जाए, ताकि जाम तीव्र गति से समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि अनजाने में कोई पुल पर ओवरटेक ना कर ले, इसके लिए जगह-जगह तख्ती लगवाने की जिसमें लिखा हो (सावधान आप सीसीटीवी के निगरानी में हैं) उन्होंने एनएच के कार्यपालक अभियंता को क्रेन के ऑपरेटर/ ड्राइवर की व्यवस्था करवाने का आदेश दिए।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर श्री आनंद कुमार, पुलिस अधीक्षक नवगछिया श्री पूरण कुमार झा, नगर आयुक्त नगर निगम भागलपुर श्री नितिन कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त भागलपुर श्री कुमार अनुराग, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.