सहारनपुर19मार्च24*जनपद सहारनपुर से सभी थानों की क्राइम रिपोर्ट
*➡️थाना बड़गांव,थाना बिहारीगढ़,थाना कुतुबशेर,थाना चिलकाना,थाना मण्डी,थाना गंगौह,थाना नानोता,थाना मिर्जापुर,थाना सदर बाजार,थाना बेहट,थाना सरसावा एवम थाना देवबंद से बड़ी खबर*
*➡️थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमों की 3 बड़ी कार्रवाई,4 वारंटियों के साथ साथ कुकर्म एवम तमंचाधारी बदमाश की हुई गिरफ्तारी*
*➡️थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार की पुलिस टीमो की 4 शराब माफियाओ व चाकुधारियो पर बड़ी कार्रवाई,बेइंतहा अवैध शराब चाकू बरामद*
*➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीमो की भी 4 जबरदस्त कार्रवाई एक शराब तस्कर सहित 4 गिरफतार*
*➡️थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम की एक तमंचाधारी बदमाश सहित तीन पर बड़ी कार्रवाई*
*➡️थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह की पुलिस टीम की एक शराब माफिया सहित दो पर जबरदस्त कार्रवाई*
*➡️थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीमो ने एक स्मेक तस्कर के साथ साथ तमंचाधारी बदमाश को भी किया गिरफतार*
*➡️थाना नानोता प्रभारी अमित नागर की पुलिस टीमो ने एक तमंचाधारी बदमाश व शराब माफिया सहित 3 को किया गिरफतार*
*➡️थाना मिर्जापुर प्रभारी प्रवेश कुमार की पुलिस टीमों की एक मनचले सहित छुराधारी बदमाश पर बड़ी कार्रवाई*
*➡️थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी की पुलिस टीमो की दो शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई,बेइंतहा शराब बरामद,एक चाकूधारी बदमाश भी हुआ गिरफ्तार*
*➡️थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा की पुलिस टीम ने पकड़ा लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला*
*➡️थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय की पुलिस टीम ने भी पकडे दो चरस कारोबारी,250 ग्राम अवैध चरस बरामद*
*➡️थाना देवबंद प्रभारी संजीव कुमार की पुलिस टीम ने भी स्मेक तस्कर को गिरफतार कर बरामद की 203 ग्राम अवैध स्मेक*
*➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के निर्देश पर अपराधियों का पकड़ा जाना लगातार जारी*
*सहारनपुर*/
अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से बदमाशों के हौसले पस्त करने वाले *थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक बनवारी लाल,भारत सिंह एवम शिवकुमार द्वारा दी गई दबिशो के चलते 4 वारंटियों सुमित पुत्र चन्द्रपाल,सोलंकी पुत्र जसवीर,गोविंद पुत्र शीशपाल,व सुशील पुत्र सौराज सिंह सभी निवासी ग्राम अम्बेहटा चांद को किया गिरफतार।जबकि *इंस्पेक्टर संजीव शर्मा* की ही पुलिस टीम निरीक्षक मीरपाल तेवतिया ने चेकिंग के दौरान शिमलाना से एक वांछित कुकर्मी अभियुक्त अब्दुल गनी पुत्र जहुर निवासी ग्राम नूनाबडी को किया,जिस पर पोक्सो अधिनियम में भी कार्रवाई की गई।और यही नही *इंस्पेक्टर संजीव शर्मा* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक भारत सिंह ने ही मय हमराही फोर्स के सहयोग से चेकिंग के दौरान एक तमंचाधारी बदमाश आयुष पुत्र शेरू निवासी ग्राम शिमलाना को एक देशी तमंचे,कारतूस व बिना नम्बर प्लेट वाली बाईक के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक योगेन्द्र चौधरी ने जहां चेकिंग के दौरान एक शराब माफिया रोहित पुत्र सतपाल निवासी कस्बा बिहारीगढ़ को 60 पाऊच अवैध देशी शराब के साथ पकड़ा,तो वहीं *विनोद कुमार* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह ने एक शराब माफिया गोपीचंद पुत्र नाथीराम निवासी बिहारीगढ़ को 30 पाउच अवैध देशी शराब के साथ पकड़ा।इसके अलावा थानाध्यक्ष विनोद कुमार की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक इनद्रजीत सिंह ने एक शराब तस्कर जावेद उर्फ जव्वाद पुत्र जिंदा हसन निवासी ग्राम टांडा मानसिह को 45 पाऊच अवैध देशी शराब के साथ पकड़ा।और यही नहीं *थानाध्यक्ष विनोद कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक देवेश कुमार ने एक शराब माफिया राजकुमार पुत्र फूल सिंह निवासी गांव कुरडीखेडा को 90 पाऊच अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफतार। *विनोद कुमार* की ही पुलिस टीमों ने दो चाकूधारी बदमाशों आनन्द पुत्र सोमपाल व सुनील पुत्र राजेश दोनों ही निवासी कस्बा बिहारीगढ़ को दो नाजायज चाकूओ के साथ किया गिरफतार।
*थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक अनुज कुमार ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से बार बार दी गई दबिशो के बाद एक शातिर वारंटी तालिब पुत्र कलीम निवासी मौहल्ला काजी को किया गिरफतार।इंस्पेक्टर सुनील नागर की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक अनुज कुमार ने ही चेकिंग के दौरान मौहल्ला बाजदारान से एक छुरा धारी बदमाश शाहरूख पुत्र मुनीर को एक नाजायज छुरे सहित पकड़ा।और यही नहीं इंस्पेक्टर सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक राहुल कुमार ने अपनी टीम के सहयोग से डबनी कब्रिस्तान के पास स्थित तालाब से चेकिंग के दौरान एक शराब माफिया मौ,समीर पुत्र कमर निवासी एकता कालोनी को 18 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार, *इंस्पेक्टर सुनील नागर* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया ने एक शातिर वारंटी आदिल उर्फ साजन पुत्र खुर्शीद निवासी हबीबगढ को किया गिरफतार।जबकि *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक करन नागर ने चेकिंग के दौरान जहां एक तमंचाधारी बदमाश कय्यूम पुत्र युसूफ निवासी कस्बा चिलकाना को एक देशी तमंचे के साथ पकड़ा,तो वहीं *थानाध्यक्ष कपिल देव* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक आकाश तोमर व करन नागर ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से दो शातिर वारंटियों अमन पुत्र ओम प्रकाश व गंगाराम पुत्र नाथी राम दोनों ही निवासी ग्राम कोठीवाला सुल्तानपुर कस्बा चिलकाना को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह* की पुलिस टीमों ने दो बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन को किया गिरफतार।उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने जहां चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर अनस पुत्र शहजाद निवासी मुखिया वाली गली को 12 बोतल देशी शराब के साथ पकड़ा,तो वहीं इसी थाने के ही सब इंस्पेक्टर अतुल कुमार ने एक शातिर वारंटी वसीम पुत्र हनीफ निवासी खाताखेडी को किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह* की पुलिस टीम जीतेन्द्र सिंह ने अपनी टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान जहां एक नशा कारोबारी आदिल पुत्र फाजिल निवासी कस्बा गंगौह को 13 ग्राम अवैध स्मेक के साथ पकड़ा,तो वहीं *इंस्पेक्टर एचएनसिंह* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक जीतेन्द्र सिंह ने ही चेकिंग के दौरान एक तमंचाधारी बदमाश कल्लू पुत्र महबूब निवासी कस्बा गंगौह को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफतार। *थाना नानोता प्रभारी अमित नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुंदर सिंह ने चेकिंग के दौरान जहां एक तमंचाधारी बदमाश हिमांशु पुत्र कमल निवासी पांडोखेडी को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफतार,तो वहीं *अमित नागर* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुंदर सिंह ने ही चेकिंग के दौरान एक शराब माफिया विपिन उर्फ चिड़िया पुत्र ईसम निवासी पांडोखेडी को 12 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ पकड़ा।जबकि इसी थाने की ही पुलिस टीम ने एक शातिर वारंटी अंकित पुत्र फन्नू निवासी ग्राम भैंसराऊ को किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना मिर्जापुर प्रभारी प्रवेश कुमार* की पुलिस टीम ने जहां एक छुराधारी बदमाश इमरान पुत्र इकबाल निवासी मिर्जापुर को को एक नाजायज छुरे के साथ पकड़ा,तो वहीं इसी थाने के ही उपनिरीक्षक नवीन कुमार सैनी ने महिला से छेड़छाड़ में वांछित चल रहे अभियुक्त शिवसेन पुत्र शोभाराम निवासी ग्राम सैद मौहम्मदपुर उर्फ गढ़ को किया गिरफतार। *थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर शंशाक गिरी ने चेकिंग के दौरान एक शराब माफिया रजत पुत्र नरेश निवासी पहाडी कालोनी को 21 फ्रूटी पाऊच के साथ पकड़ा।इसके अलावा *इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी* की ही पुलिस टीमो ने एक शराब माफिया प्रशांत पुत्र सुखपाल निवासी कृष्णी थाना रामपुर मनिहारान को चेकिंग के दौरान 52 फ्रूटी पाऊच के साथ पकड़ा।जबकि इसी थाने के ही उपनिरीक्षक श्वेता शर्मा ने एक चाकूधारी बदमाश लक्की उर्फ भूपेंद्र पुत्र सुरेन्द्र को एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।जबकि *थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुरजपाल सिंह ने लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त आशिफ पुत्र इदरीश निवासी कस्बा बेहट को किया गिरफतार।जबकि *थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिह ने भी अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान दो चरस कारोबारियों नईम पुत्र अमीर हसन निवासी ढिक्का कला व साबिर पुत्र खुर्शीद निवासी लखनोती को 250 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफतार। *थाना देवबंद प्रभारी संजीव कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक संजय कुमार ने चेकिंग के दौरान एक स्मेक तस्कर अलीशान पुत्र नवाब निवासी ग्राम पल्ठेडी जनपद शामली को 203 अवैध स्मेक के साथ किया गिरफतार।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान*
More Stories
हरियाणा 07जुलाई25*में 2 युवकों को गोलियों से भूना:* एक की मौत,
मध्य प्रदेश 07जुलाई25*पुलिस में चौंकाने वाला मामला सामने आया है
*संभल07जुलाई25*आजकल की महिलाएं इतनी स्वार्थी हो गई है कि अपने बच्चों तक को नहीं बक्श रही है