सहारनपुर15जुलाई24*बसपा ने सातों विधानसभा के प्रभारी बदले:
लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बड़ा बदलाव, संयोजक भी हटाए गए ।*
यूपी में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बसपा को मिली करारी हार के बाद बसपा ने ठोस कदम उठाया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सहारनपुर में सातों विधानसभा के प्रभारियों को हटा दिया है। उनकी जगह नए पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है। जिसकी एक सूची भी बसपा ने जारी की है। सहारनपुर, मुरादाबाद और मेरठ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी एव पूर्व सांसद मुनकाद अली, राष्ट्रीय महासचिव गिरीश चंद्र, राजकुमार गौतम और दारा सिंह प्रजापति ने संगठन की समीक्षा बैठक के बाद ये निर्णय लिया है।
बेहट विधानसभा में वेद प्रकाश बने अध्यक्ष
• वेदपाल गौतम-विधानसभा प्रभारी
• राजेश कुमार-विधानसभा प्रभारी
• वेद प्रकाश-विधानसभा अध्यक्ष
• मौ. आरिफ उपाध्यक्ष
• अमित सैनी महासचिव
• विनय शर्मा-कोषाध्यक्ष
• ललित गौतम-सचिव
नकुड़ विधानसभा में सुभाष, मेहताब, विनोद बने प्रभारी
• सुभाष खुराना-विधानसभा प्रभारी
• मो. मेहताब-विधानसभा प्रभारी
• विनोद सहगल-विधानसभा अध्यक्ष
• मो. अखलाक-उपाध्यक्ष
• अंकुर चौधरी-महासचिव
• आशु राणा-कोषाध्यक्ष
• सुखबीर सिंह-सचिव
नगर विधानसभा के प्रताप बने अध्यक्ष
• अनिल धारिया-विधानसभा प्रभारी
• स्वराज सिंह-विधानसभा प्रभारी
• प्रताप सिंह-अध्यक्ष
• डॉ. एहतेशाम-उपाध्यक्ष
अमित माहेश्वरी-महासचिव
• उस्मान कुरैशी-कोषाध्यक्ष
नितिन जाटव-सचिव
देहात विधानसभा के करण और धर्मेंद बने प्रभारी
• करण सिंह-विधानसभा प्रभारी
• एड. धर्मेंद्र-विधानसभा प्रभारी
• डॉ. धर्मेंद्र पेगवाल-अध्यक्ष
• मो. इसरार अहमद-उपाध्यक्ष
• अंकित कुमार-महासचिव
• अनिल त्यागी-कोषाध्यक्ष
• मनोज कुमार-सचिव
देवबंद विधानसभा में सुशील बने अध्यक्ष
• चरण सिंह-विधानसभा प्रभारी
• डॉ. मुकेश कुमार-विधानसभा प्रभारी
• सुशील जायसवाल-अध्यक्ष
• राव फरमान-उपाध्यक्ष
• चौ. जसबीर-महासचिव
• विपिन त्यागी-कोषाध्यक्ष
• प्रदीप कुमार-सचिव
रामपुर मनिहारान विधानसभा के सुनेश और शाहरुख
बने प्रभारी
T
• प्रधान सुनेश कुमार-विधानसभा प्रभारी
• शाहरुख खान-विधानसभा प्रभारी
• राजू पालीवाल-अध्यक्ष
• इरफान पहलवान-उपाध्यक्ष
• संजय कश्यप महासचिव
• पिंटू त्यागी-कोषाध्यक्ष
• अतुल भारती-सचिव
गंगोह विधानसभा के नरेंद्र और अजय प्रभारी
• नरेंद्र औलरी-विधानसभा प्रभारी
अजय बरसी-विधानसभा प्रभारी
• सुंदर लाल-अध्यक्ष
• मो. नय्यर-उपाध्यक्ष
चौ. बलेंद्र-महासचिव
• विशाल राणा-कोषाध्यक्ष
* बबलू कुमार-सचिव
सातों विधानसभा के संयोजक बदले
• बेहट-गोर्धन सिंह
• नकुड़-अंकित कुमार
• सहारनपुर नगर-जितेंद्र कुमार
• सहारनपुर देहात-सचिन कुमार
• देवबंद-दयानंद
• रामपुर मनिहारान संदीप कुमार
• गंगोह-टिंकू कुमार
More Stories
अयोध्या23जुलाई25*मुहावरा बाजार में शराब की दुकानों के सामने वाहनों के खड़ा होने से लगता है रोज जाम,
कानपुर नगर23जुलाई25*वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर 500 से अधिक विविध प्रजातियों के वृक्ष लगाये गए।
लखीमपुर खीरी23जुलाई25*मूकबधिर बच्चों की स्कूल चलो रैली