May 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर10मई24*प्राधिकरण के जोन 07 में कमर्शियल निर्माण की आई बाढ़....!!*

सहारनपुर10मई24*प्राधिकरण के जोन 07 में कमर्शियल निर्माण की आई बाढ़….!!*

सहारनपुर10मई24*प्राधिकरण के जोन 07 में कमर्शियल निर्माण की आई बाढ़….!!*

*जेई व मेट खेल रहे नोटिस का खेल, कमर्शियल निर्माण हो रहे पूर्ण….*

*प्राधिकरण के राजस्व को हानि पहुंचाते जेई व मेट पर कौन करेगा कार्यवाही…?*

सहारनपुर विकास प्राधिकरण विभाग के जोन क्षेत्रों में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए कमर्शियल निर्माणों की बाढ़ सी आ गई हैं। कमर्शियल निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृत कराए धडल्ले से पूर्ण हो रहे हैं, लेकिन क्षेत्र जोन के जेई व मेट नोटिस नोटिस खेल रहे हैं। जिसकी वजह से विभाग की छवि तो धूमिल हो रही हैं, वही राजस्व को हानि पहुंच रही हैं, प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों के मामला संज्ञान में आने के बाद सील की कार्यवाही होती हैं, लेकिन क्षेत्र जोन के जेई व मेट सेटिंग गेटिंग कर मामले को दबाने का काम कर रहे हैं।

आपको बता दे कि जोन 07 में जेई व आउटसोर्सिंग मेट के संरक्षण में कमर्शियल निर्माण सेटिंग गेटिंग के पूर्ण हो चुके हैं या पूर्ण होने की कगार पर हैं, लेकिन प्राधिकरण के जेई व मेट शिकायत कर्ताओं को कार्यवाही के नाम पर नोटिस का पहाड़ा पढ़ाकर कमर्शियल निर्माणों से आंखे मूंदे बैठे हैं। जिसकी वजह से प्राधिकरण की छवि धूमिल हो रही हैं, वही राजस्व को भी हानि पहुंच रही हैं। जानकारी के अनुसार प्राधिकरण के जोन 07 में बिना मानचित्र के कमर्शियल सलामत कॉलोनी, चक आदमपुरा होजखेड़ी रोड पर एक मार्केट का निर्माण पूर्ण हो चुकी हैं, जिसपर किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली हैं। इसके अलावा हलालपुर में तीन कॉमरशिला फैक्ट्री का निर्माण पूर्ण हो चुका हैं, लेकिन जेई व मेट शिकायतकर्ताओं को नोटिस का पहाड़ा पढ़ा रहे हैं। इसके सलामत कॉलोनी में कई कमर्शियल निर्माण चल रहे हैं। जबकि एक मार्केट दारोली, होजखेड़ी रोड में बनकर तैयार हो चुकी हैं। इसके अलावा भी जोन 07 में जेई व मेट के आशीर्वाद से कई कमर्शियल निर्माण पूर्ण हो चुके है या पूर्ण होने की कगार पर हैं, इसके अलावा पीरवाली गली में आयशा मॉडर्न स्कूल के बराबर मार्केट निर्माण, बिसातियो का मदरसे इंद्रा चौक के पास मार्केट का निर्माण, 62 फुटा रोड़ पर कमर्शियल गोदाम, लखीगेट में मार्केट निर्माण, इस्लामिया गर्ल्स कॉलेज के सामने दुकानों का निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृत हुए ही कुछ पूर्ण हो चुके हैं या पूर्ण होने की कगार पर हैं। जिसमे प्राधिकरण के जेई व मेट लगातार नोटिस का खेल खेलते हुए शिकयात कर्ताओं को भ्रमित करते हुए अस्पष्ट अख्यातक लगाने से नही चूक रहे हैं। प्राधिकरण विभाग के जोन 03/07 के जेई व मेट लगातार यह खेल खेलते हुए प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों को अंधेरे में रख रहे हैं। जिसकी वजह से उच्च अधिकारियों द्वारा की जा रही बिना मानचित्र स्वीकृत निर्माणों पर कार्यवाही पर ऐसे जेई व मेट के कारनामे विभाग की छवि पर बट्टा लगा रहे हैं। प्राधिकरण के जेई व मेट द्वारा बिना रोकटोक के कमर्शियल निर्माणों के निर्माण कर्ताओं/ठेकेदारों से सेटिंग गेटिंग कर खुली छूट देते हुए कार्यवाही से बचने के रास्ते भी बताए जाते हैं, ऐसे जेई व मेट पर कौन कार्यवाही करेगा जो खुद विभाग के राजस्व को हानि पहुंचा रहे हैं.? प्राधिकरण के उच्च अधिकारी 03/ 07 में हो रहे कमर्शियल निर्माणों का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि बिना मानचित्र स्वीकृत निर्माणों पर कार्यवाही सुनश्चित हो सके। ((पूर्ण खबर सूत्रों के हवाले से))

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.