सहारनपुर06सितम्बर24*जनपद सहारनपुर के समस्त थानों की आज की क्राइम रिपोर्ट
*➡️थाना देहात कोतवाली,कोतवाली नगर,थाना बड़गांव,थाना मिर्जापुर,थाना चिलकाना थाना कुतुबशेर प्रभारियों की बडी कार्रवाई*
*➡️थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने मर्डर कांड में जेल में बंद अपराधी को कस्टडी रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर बरामद किया ई-रिक्शा का सामान*
*➡️अब्दुल हमीद हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा*
*➡️कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने,किया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़,,चोरी की 5 बाईकों के साथ दो वाहन चोर गिरफ्तार*
*➡️थाना बड़गांव प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय की साइबर हेल्प डैस्क टीम को मिली बड़ी कामयाबी,साइबर ठगों से पीड़ितों के बैंक खातों में कराए लाखों रुपए वापस*
*➡️थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी की पुलिस टीम की शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,,गिरफ्तार*
*➡️थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम की दो शातिर वारंटियों पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार कर भेजा जेल*
*➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम की शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई,अवैध शराब के साथ गिरफ्तार*
*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी,लगातार जारी*
*सहारनपुर*/
अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से अपराधियों की धड़ाधड़ गिरफ्तारिया करने वाले *थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी* के दिशा निर्देशों के चलते उनकी पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील कुमार ने माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्ति के बाद ई-रिक्शा चालक के मर्डर केस में जेल में बंद गांव रमजानपुरा निवासी सुहैल पुत्र नूर मौहम्मद को कस्टडी रिमांड पर लेकर हत्याभियुक्त की निशानदेही पर ई-रिक्शा बैटरी,ई-रिक्शा खरीदने की रशीद एवम नम्बर प्लेट भी बरामद कर ली है।आपको बता दें,कि सन् 2023 में अब्दुल मलिक हत्याकांड का यह मामला रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी फाईलों में दबा पड़ा था।थाना देहात कोतवाली की कमान सम्भालने के बाद जेसे ही यह मामला *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* के संज्ञान में आया तो,उन्होंने इस बंद पड़ी हत्याकांड की फाईल को खोलकर अपनी पुलिस टीमों को हत्यारे के पीछे लगाकर चंद ही दिनों,बल्कि चंद ही घंटों में अब्दुल हमीद हत्याकांड से पर्दा उठाते हुए एक हत्यारे सुहैल को गिरफतार कर लिया।जिसकी निशानदेही पर हत्यारे से मृतक अब्दुल हमीद की ई-रिक्शा का सामान भी बरामद कर लिया है।इसके अलावा *कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर,5 चोरी की बाईकों के साथ दो शातिर वाहन चोरों को किया गिरफतार।आपको बता दें,कि सम्पूर्ण जनपद में दोपहिया वाहनों की बढ़ती चोरी को देखते हुए कोतवाली नगर पुलिस काफी समय से अलर्ट मोड़ पर थी।बता दें,कि नुमाइश केम्प चौकी प्रभारी रविन्द्र धामा एवम किशनपुरा चौकी प्रभारी जोनसन कुमार अपनी एक बडी पुलिस टीम कांस्टेबल कपिल कुमार, अभिषेक खोखर एवम तरूण शर्मा के साथ नुमाइश केम्प स्थित ढमौला पुल के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे,कि अचानक बाईक पर सवार दो युवकों ने जैसे ही पुलिस टीम को चेकिंग करते देखा,तो उन्होंने अपनी बाईक को पीछे ही मोड़कर भागने लगे,पुलिस टीम ने भी बाईक सवार दोनों युवकों का काफी दूर तक पीछा किया तथा दोनों को ही पुल के पास जनता रोड पर घेराबंदी कर पकड़ लिया।मोके से पकड़ी गई बाईक भी बिना नम्बर प्लेट के थी।बाद इनकी निशानदेही पर बाकी 4 और बाईके भी पुलिस टीम ने बरामद कर ली,जिनमें कुछ बाईकें बिना नम्बर प्लेट के थी।पकड़े गये दोनों शातिर वाहन चोरों मुकुल पुत्र सतीश निवासी गढ़ी मलूक व तरूण पुत्र बाबू राम निवासी गोपाल नगर ने पुलिस टीम को बताया,कि यह सभी बाईकें उन्होंने सहारनपुर से ही चुराई थी।और यदी इनके अपराधिक इतिहास के बारे में यदी आप जानेंगे,तो दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे।ऐसा कोन सा अपराध जो इन दोनों ने ना किया हो।इसके अलावा *थाना बड़गांव प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* की साइबर हैल्प डेस्क डेस्क टीम ने साइबर अपराध करने वालों के मुंह पर अपनी तेज तर्रार कार्रवाई का जोरदार तमाचा मारते हुए दोनों पीड़ितों के बैंक खातों में लाखों रूपए कराए वापस।आपको बता दें,कि साइबर ठगों ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर पहला ठगी का शिकार बनाया मोरा गांव निवासी भानू प्रताप सिंह को जिससे साइबर ठगों ने 2 लाख 33 हजार रूपए,जिसकी रिपोर्ट साइबर सेल की गई,जिस पर * *थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय* की साइबर हेल्प डेस्क टीम सब इंस्पेक्टर शिवकुमार,कांस्टेबल मोहित, महिला कांस्टेबल सुरेखा तथा कम्प्यूटर आपरेटर गौरव मठान ने तेज तर्रार कार्रवाई करते साइबर ठगों का जोरदार इलाज करते हुए पीड़ित भानू प्रताप सिंह के बैंक खाते में 2 लाख 33 हजार रुपए कराए वापस।एक अन्य मामले साइबर ठगी का शिकार प्रिंस निवासी ख़ुदाबख़्शपुर ने थाना बड़गांव पहुंचकर खुद के साथ हुई 25 हजार रुपए की ठगी के बारे में जब *थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय* को बताया,तो उनके कड़े निर्देश पर उनकी साबर हेल्प डेस्क पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर शिवकुमार, कम्प्यूटर आपरेटर गोरव मठान,कांस्टेबल मनोज कुमार एवम महिला कांस्टेबल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित प्रिंस के बैंक खाते में 25 हजार रूपए कराए वापस। पीड़ित भानू प्रताप सिंह एवम प्रिंस ने थाना बड़गांव प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय व उनकी पुरी पुलिस टीम का दोनों हाथ जोड़कर किया धन्यवाद अदा।इसके अलावा *थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक भूपेश शर्मा एवम महिला उपनिरीक्षक सुमन ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते एक महिला शातिर वारंटी हफीजा पत्नी नईम निवासी कस्बा मिर्जापुर को किया गिरफतार।जबकि *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक आकाश कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए बार बार दी गई दबिशो के बाद दो शातिर वारंटियों महबूब पुत्र अब्बल हसन निवासी कस्बा चिलकाना एवम सौल्हू पुत्र इसम सिंह निवासी गांव मनोहरपुर को किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* की पुलिस टीम ओमकार सिंह ने भी चेकिंग के दौरान एक शराब माफिया वकील पुत्र शरीफ उर्फ कल्लू निवासी झोट्टेवाला थाना मण्डी को 11 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*
More Stories
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*पूर्व मंत्री एवं विधायक अफाक आलम ने जलालगढ़ प्रखंड में दो सड़कों का किया शिलान्यास।
कानपुर नगर22नवम्बर24*सीसामऊ विधानसभा के मतदान का रुझान
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें