May 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर04मई24जनपद सहारनपुर के पुलिस स्टेशनों से थाना प्रभारियों की बड़ी कार्यवाही।

सहारनपुर04मई24जनपद सहारनपुर के पुलिस स्टेशनों से थाना प्रभारियों की बड़ी कार्यवाही।

सहारनपुर04मई24जनपद सहारनपुर के पुलिस स्टेशनों से थाना प्रभारियों की बड़ी कार्यवाही।

*🔷थाना बड़गांव,थाना फतेहपुर,थाना रामपुर मनिहारान,थाना तीतरों,थाना सदर बाजार एवम थाना नानोता प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

*🔷थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा की,नकबजनी के दो चोर गिरफ्तार,नकदी बरामद*

*🔷फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम की चरस कारोबारी पर बडी कार्रवाई,कब्जे से 225 ग्राम अवैध चरस बरामद*

*🔷थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार की पुलिस टीमे भी लगातार कामयाबी की और,3 हत्यारोपियों को कस्टडी रिमांड पर लेकर,हत्या की घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवम दो सरिये किए बरामद*

*🔷थाना तीतरों प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीम ने भी एक का किया, शांतिभंग में चालान*

*🔷थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी की पुलिस टीम ने भी पकडे हत्याकांड में निरूद्ध चार वांछित अभियुक्त,घटना में प्रयुक्त दो डंडे बरामद*

*🔷थाना नानोता प्रभारी अमित नागर की पुलिस टीम ने भी पकड़ा शातिर वारंटी*

*🔷एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ लगातार जारी*

*सहारनपुर*/
इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़, पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों का धरपकड़ अभियान तेजी के साथ लगातार जारी है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए *थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा* की पुलिस टीम ने आथ दो ऐसे नकबजनी में वांछित शातिर चोरो छोटू पुत्र बुद्धू निवासी खटकाहेडी एवम सोनू पुत्र रमेश उर्फ सरदारा निवासी साईधाम कालोनी हसनपुर थाना सदर बाजार को बेलडा नहर बड़गांव को चेकिंग के दौरान 2000 रूपए नकद के साथ किया गिरफतार,जिन्होंने नकब लगाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर ग्रामीणों की नाक में दम कर रखा था,जिन्हें तेज तर्रार *इंस्पेक्टर संजीव शर्मा* की पुलिस टीम ने पकड लिया।इसके अलावा *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक आशीष कुमार ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से चेकिंग के दौरान ग्राम गंदेवडा के पास से एक बड़े चरस कारोबारी गुलाब पुत्र शराफत निवासी ग्राम खेड़ी शिकोहपुर को 225 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।जबकि *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार एवम आनन्द पोसवाल ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से जिला कारागार में हत्याकांड के मामले मे बंद तीन अभियुक्तों लखपत पुत्र शिवपाल,अमन पुत्र सुरेन्द्र एवम अर्जुन पुत्र सुरेन्द्र तीनों ही निवासी ग्राम सहजवा को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर उनकी निशानदेही पर हत्या की घटना में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी व दो सरिये भी बरामद कर लिए हैं।आपको बता दें,कि यह तीनों अभियुक्त,गौरव हत्याकांड मे लिप्त थे,जिनकी गिरफ्तारी भी *इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा* ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से तत्काल करते हुए जेल भेजा था।इसके अलावा *थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामेश्वर सिंह ने एक व्यक्ति अशोक पुत्र देशराज निवासी ग्राम कोलाखेडी का शांतिभंग में किया चालान।इसके अतिरिक्त *थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक धीरज सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से एक हत्या के मुकद्दमे में वांछित चल रहे रोहित उर्फ लेफ्टि पुत्र बवित कुमार,प्रवेश उर्फ गुड्डू पुत्र सुरेश दोनों ही निवासी पेपर मिल रोड,अभिषेक उर्फ बकरा पुत्र राजकुमार निवासी जगदम्बा कालोनी हिम्मत नगर एवम विनय पुत्र जसवीर निवासी हिम्मत नगर को किया गिरफतार,जिनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो डंडे भी बरामद कर लिए हैं।आपको बता दें,कि कल हिम्मत नगर निवासी रितिक ने थाना सदर बाजार में मुकदमा पंजीकृत कराते हुए अंकुर कश्यप सहित करीब 8 लोगों पर गाली ग्लोच करते हुए डण्डो से प्राण घातक हमले का आरोप लगाया था,जिस हमले में घायल भानु प्रताप की पीजीआई चंडीगढ़ में मृत्यु हो गई थी,हरकत में आये *इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी* की पुलिस टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार हत्याभियुक्तों को गिरफतार कर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो डंडे भी बरामद कर लिए हैं।और यही नहीं *थाना नानोता प्रभारी अमित नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक शीशपाल सिंह एक शातिर वारंटी को किया गिरफतार।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.