सहारनपुर 29दिसम्बर 25*जिलाधिकारी ने शीतलहरी एवं ठंड को लेकर दिए निर्देश*
*जनपद के सभी बोर्ड के स्कूल क्लास 12 वीं तक के रहेंगे बंद*
*1 जनवरी तक रहेगा अवकाश*
*रैन बसेरों का करे निरीक्षण*
सहारनपुर। *(सू0वि0)* जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने जनपद में शीतलहरी एवं बढ़ती ठंड को लेकर निर्देश जारी करते हुए कहा कि जनपद के सभी क्लास 12वी तक के स्कूल एक जनवरी तक बंद रहेंगे।उन्होंने कहा कि जिसमें ICSE,CBSE, UP बोर्ड के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि
शीत लहर को लेकर सभी अधिकारी जनपद में भ्रमण शील रहेंगे।इसके साथ ही कंबल और अलाव की व्यवस्था का निरन्तर निरीक्षण करे।
रैन बसेरों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं हो,साफ सफाई रहे। कोई भी व्यक्ति खुले में न सोये।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*