सहारनपुर 20जनवरी22*क्षत्रिय अस्तित्व न्याय मोर्चा ने मनाई महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि
कुछ ही महीनों में क्षत्रिय एकता में बढ़ावा देने वाली क्षत्रिय अस्तित्व न्याय मोर्चा हर एक वीर पुरुष की जयंती व पुण्यतिथि मना रही है इसी बीच कल गुजरात में क्षत्रिय अस्तित्व न्याय मोर्चा ने महाराणा प्रताप जी की पुण्य तिथि को मनाया जिसमें राष्ट्रीय संयोजक महावीर सिंह जादौन राष्ट्रीय प्रचारक अजय खंगार गुजरात प्रदेश अध्यक्ष जीत्तू सिंह व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे व करोना की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए दीपोत्सव का कार्यक्रम रखा वह करोना से बचाव करने के लिए वर्चुअल रूप से जनसभा का भी आयोजन किया क्षत्रिय स्थिति न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह परिहार करोना से संक्रमित हो चुके हैं जिसके बाद उन्होंने करोना को मद्दे नजर रखते हुए महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर वर्चुअल जनसभा कराने का फैसला किया।।
सहारनपुर से रितिन पुंडीर की रिपोर्ट यूपीआजतक
More Stories
हरियाणा 07जुलाई25*में 2 युवकों को गोलियों से भूना:* एक की मौत,
मध्य प्रदेश 07जुलाई25*पुलिस में चौंकाने वाला मामला सामने आया है
*संभल07जुलाई25*आजकल की महिलाएं इतनी स्वार्थी हो गई है कि अपने बच्चों तक को नहीं बक्श रही है