October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

शामली25जून*ऊन ब्लाक के गाव रामनगर मे तालाब कब्जा मुक्त कराने को लेकर शामली जिला कांग्रेस ने शूरु किया अनशन ।

शामली25जून*ऊन ब्लाक के गाव रामनगर मे तालाब कब्जा मुक्त कराने को लेकर शामली जिला कांग्रेस ने शूरु किया अनशन ।

शामली25जून*ऊन ब्लाक के गाव रामनगर मे तालाब कब्जा मुक्त कराने को लेकर शामली जिला कांग्रेस ने शूरु किया अनशन ।

शामली जनपद की ऊन तहसील के गांव रामनगर ग्राम पंचायत गुज्जरपुर मे तालाब की भूमि पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है जिसे कब्जा मुक्त कराने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी, यूवा प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा (सींगरा), जिलाउपाध्यक्ष राजेंद्र गोल्डी,सुधीर चौधरी, रुपक मछरोली ग्रामीणों के साथ अनशन पर बैठे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रशासन को बार बार सूचित करने के उपरांत भी समाधान नहीं होने पर रामनगर के ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के बेनर तले धरने पर बैठ गए। गांव में तालाब की लगभग 2 बीघा भूमि राजस्व अभिलेख मे दर्ज है जिसके ऊपर गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा कब्जा किया हुआ है।जिसके कारण गांव की गलियों में जल भराव रहता है। गंदे पानी की उचित निकासी की व्यवस्था नहीं है।अतिक्रमण को हटाकर कब्जा मुक्त कराने को लेकर दिनांक14/05/2022 को कांग्रेस नेता अशवनी शर्मा के नेतृत्व में एस.डीएम ऊन श्री वीशू राजा को प्रार्थना पत्र देकर तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त कराने का आग्रह किया गया था। एसडीएम ऊन श्री वीशू राजा के द्वारा टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए गए थे। उसके उपरांत 16/06/2022 को वर्तमान एसडीएम निकिता शर्मा को भी कांग्रेस नेताओं के साथ ज्ञापन देकर समाधान कराने की मांग की गई थी। किंतु उक्त समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने कहा कि पूरे जिले में समस्याओं की भरमार है। सरकारी दफ्तरों में सिकायतों का ढेर लगा हुआ है सत्ता पक्ष के लोग विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने का काम कर रहे हैं। रामनगर प्रकरण में अधिकारियों के ऊपर कार्य को अटकाये रखने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। रामनगर मे पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। कांग्रेस पार्टी अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने का काम करती रहेंगी। यूवा प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा सींगरा ने बताया कि विकास कार्यों को राजनीति की भेंट चढाया जा रहा है। मात्र चंद लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए अधिकारियों के ऊपर सत्तारुढ नेता दबाव बना रहे हैं। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी की कब्जा मुक्त सरकारी संपत्ति योजना खादर क्षैत्र मे फ्लॉप साबित हो गई है। प्रशासनिक अधिकारी सत्ता पक्ष के नेताओं को नाराज नहीं करना चाहते जिसकी वजह से जनता की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा मजबूरो और मजलूमों की आवाज बनने का काम किया है। सत्य को दंबने नही दिया जायेगा। खादर मे आज भी विकास के क्षेत्र में पिछडा हुआ है।
जिलाउपाध्यक्ष राजेन्द्र गोल्डी ने सरकार पर व्याप्त भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता सुधीर चौधरी व रुपक मछरोली ने भी प्रशासन पर सत्ताधारीयों की पेरवी करने के तंज कसे।
मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी,यूवा प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र गोल्डी, सुधीर चौधरी मंगलोरा, रुपक मछरोली, सुमित पांचाल, अशवनी कौशिक हथछोया, सुमित शर्मा,महावीर सैनी, प्रमोद पांचाल, पूर्व प्रधान रियासत,
देवेंद्र कुमार, नरेश पांचाल, कांति, श्याम,राहुल पांचाल, जोनी पांचाल, जोगेंद्र कुमार, विनोद कुमार, अर्जुन, सकुंतला, उमादेवी, अंगूरी, राजपाल, बाला देवी, बिजेंद्र, मोहर सिंह, अमित, सतपाल आदि मौजूद रहे।

निवेदक
दीपक सैनी काग्रेस जिला अध्यक्ष शामली.
अशवनी.शमाँ.प्रदेश युवा महासचिव.

Taza Khabar