October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी6अक्टूबर25*एक पत्नी ने सिलबट्टे से कूँचकर पति की कर दी हत्या ,पूरी रात शव के साथ बैठी रही :-*

वाराणसी6अक्टूबर25*एक पत्नी ने सिलबट्टे से कूँचकर पति की कर दी हत्या ,पूरी रात शव के साथ बैठी रही :-*

वाराणसी6अक्टूबर25*एक पत्नी ने सिलबट्टे से कूँचकर पति की कर दी हत्या ,पूरी रात शव के साथ बैठी रही :-*

वाराणसी से नीलिमा रॉय की खास खबर यूपीआजतक

वाराणसी*न ड्रम और ना ही पहाड़ का लिया सहारा , इस बार एक पत्नी ने सिलबट्टे से कूँचकर पति की कर दी हत्या ,पूरी रात शव के साथ बैठी रही :-*

मामला वाराणसी का है , जहाँ के बादशाह बाग में स्थित एक मदरसे में पढ़ने वाले शिक्षक दानिश रजा की हत्या हो गई , हत्या निर्मम थी , चेहरे पर मसाला पिसने वाले बट्टे से कई प्रहार किया गया था , जिससे दानिश की मौत हुई , सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मामले की जांच की , और शक की सुई पत्नी पर जा कर टिकी , पूछताछ हुआ तो मामला सामने आया।

दानिश की शादी रुबीना से हुई थी , रुबीना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया , रुबीना ने पूछताछ में बताया कि वो दानिश से बहुत परेशान थी , दानिश उसे प्रताड़ित करता था , मारना -पीटना और गलत काम के लिए दबाव डालना उसकी आदत बन चुकी थी , कई बार परिवार वाले से शिकायत की ,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

रुबीना के अनुसार बृहस्पतिवार की रात भी हम दोनों में लड़ाई हुई और फिर उसने इस हत्या की अंजाम दिया , दानिश जब सो रहा था तब रुबीना ने घर में रखे हुए मसाला के बट्टे से उस पर प्रहार करना शुरू कर दिया ,जिससे उसकी मौत हो गई।

मौत के बाद रुबीना पूरी रात अपने शौहर दानिश के शव के साथ बैठी रह

Taza Khabar