May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी26जनवरी24*गणतंत्र दिवस पर नमामि गंगे ने विश्वनाथ धाम में भारत माता की उतारी आरती

वाराणसी26जनवरी24*गणतंत्र दिवस पर नमामि गंगे ने विश्वनाथ धाम में भारत माता की उतारी आरती

वाराणसी26जनवरी24*गणतंत्र दिवस पर नमामि गंगे ने विश्वनाथ धाम में भारत माता की उतारी आरती

भारत के मानचित्र में दिखी राम के कोदंड की आभा

रंगोली उकेर कर दिया रामभक्ति से राष्ट्रभक्ति का संदेश

शुक्रवार को बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम में गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीयता और आस्था का अनोखा संगम देखने को मिला।रामलला के विराजमान होते ही सबकुछ राममय हो चुका है।नमामि गंगे वाराणसी महानगर के तत्वावधान में विश्वनाथ कॉरिडोर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजन किया गया।नमामि गंगे के महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि के संयोजकत्व में भारत माता प्रतिमा के संमुख तिरंगे के केशरिया, श्वेत और हरे रंगों के कलात्मक प्रयोग से आकर्षक रंगोली बनाकर रामभक्ति से राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया गया।कहा कि प्रभु श्री राम के सम्पूर्ण जीवनकाल में निहित राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कर्तव्यपरायणता की भावना अनुकरणीय है।अपनी जन्मभूमि अयोध्या के प्रति आत्मिक भाव रखना।समपर्ण, त्याग, तपस्या से मातृभूमि की सदैव वंदना करना।यही वर्तमान समय की भी आवश्यकता है।राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ भारत माता की आरती उतारी गयी।बाबा धाम में आमजनमानस की भगवान राम के प्रति आस्था, भारत पुनः सिरमौर बनकर विश्व गुरु बनेगा यह अटूट विश्वास, तिरंगे को देख राष्ट्रीयता का कर्तव्यबोध, माँ भारती का वात्सल्यमयी प्रेम सबकुछ एकाकार होता नजर आया।इस अवसर पर महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि, सहसंयोजक द्वय रामप्रकाश जायसवाल, रश्मि साहू, चांदनी विश्वकर्मा, जय विश्वकर्मा, प्रियंका गुप्ता, किरन पांडेय, रतन साहू आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहीं।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.