May 4, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी23अप्रैल24*पीएम मोदी किसान भाइयों के परिवार उजाड़ने का काम कर रहे हैं-अजय राय।

वाराणसी23अप्रैल24*पीएम मोदी किसान भाइयों के परिवार उजाड़ने का काम कर रहे हैं-अजय राय।

वाराणसी23अप्रैल24*पीएम मोदी किसान भाइयों के परिवार उजाड़ने का काम कर रहे हैं-अजय राय।

वाराणसी से बबलू चौरसिया की रिपोर्ट यूपीआजतक

वाराणसी में बिना मुआवजा के किसानों का जमीन छीन कर हमारे किसान भाइयों के परिवार का मंगलसूत्र उजाड़ने का कार्य कर रहे है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अजय राय – प्रदेश अध्यक्ष उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी ,प्रत्याशी INDIA गठबन्धन वाराणसी लोकसभा क्षेत्र

*जिला कारागार में निरुद्ध किसानों से मिले प्रदेश अध्यक्ष INDIA गठबन्धन के प्रत्याशी श्री अजय राय जी*

पिंडरा तहसील में काशी द्वार के विरूद्ध किसानों द्वारा चल रहे आंदोलन में आंदोलनरत व धरनारत किसानो को शासन के दबाव में जेल भेजा गया आज दिनांक 23 अप्रैल को उन किसानों से प्रदेश अध्यक्ष INDIA गठबन्धन के प्रत्याशी अजय राय जिला कारागर में मुलाकात किये।व उनकी मांगों को जायज करार देते हुए उनके साथ खड़े रहने व हर लड़ाई लड़ने हेतु आश्वस्त किये।

प्रदेश अध्यक्ष INDIA गठबन्धन के वाराणसी प्रत्याशी अजय राय ने कहा की वाराणसी में बिना मुआवजा किसानों का जमीन छीन कर हमारे किसान भाइयों के परिवार को उजाड़ने का कार्य कर रहे है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सही मायने में जिस जमीन से किसानों की गृहस्थी है घर परिवार चल रहा भरण पोषण हो रहा है अगर वह जमीन बिना मुआवजे के चली गयी तो निश्चित रूप से परिवार उजड़ जाएगा हमारे किसान भाई अपने उपजाऊ जमीन के मुआवजे की मांग के खातिर आंदोलनरत है पिंडरा तहसील में काशी द्वार के विरूद्ध किसानों द्वारा चल रहे आंदोलन में आंदोलनरत व धरनारत किसानो को शासन के दबाव में जेल भेजा गयाजो बेहद निंदनीय है किसानों के प्रति बीजेपी का यह संवेदनहीन रवैया कोई नया है बीते 10 वर्षों से किसानों पर जुल्म सितम हो रहे है।पिंडरा तहसील पर हमारे किसान भाई काशी द्वार में सरकार जो जमीन ले रही है उसका मुआवजा मांग रहे है पर किसान विरोधी मोदी सरकार मुआवजा के बदले जेल भेजना उचित समझा।उसी जमीन से किसान अपना जीवन यापन करते है।नरेंद्र मोदी व योगी आदित्यनाथ किसान विरोधी है हम किसानों के साथ खड़े है और हम किसानों की मांग का समर्थन करते है।

जिला कारागार पर मिलने वालों में अजय राय,राजेश्वर सिंह पटेल,राघवेन्द्र चौबे,विनीत चौबे,अनुज यादव,शाश्वत चौबे, रोहित राही,मो इमरान,राकेश मेहता समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

About The Author

Taza Khabar