वाराणसी20जून24*मिसेज इंडिया विनर 2024 का खिताब गाजीपुर की बेटी मधु यादव के नाम
वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक
गाजीपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र के भटौली_ जमलापुर ग्राम निवासी सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी महेंद्र सिंह यादव की पुत्री मधु यादव ने 14 जून को लखनऊ में आयोजित स्टार क्रिएशन एंटरटेनमेंट द्वारा 14 जून 2024 को लखनऊ के क्लब गस्टो,वैंकेट हाल मिसेज इंडिया विनर 2024 का खिताब अपने नाम करा लिया ये प्रतियोगिता कई चरणों में चला जिसमें अनेकों लोंगो ने भाग लिया सभी को पीछे छोडती हुई मधु आगे वढती गयी और अंत में विजेता घोषित हुई। बॉलीवुड अभिनेत्री “महक चहल” ने मधु यादव को ताज पहनाकर विजेता घोषित किया। ये मनोविज्ञान से परास्नातक है और पेशे से फैशन डिजाइनर तथा योग शिक्षक है।
*मधु यादव ने 2022 में मिसेज नॉर्थ इंडिया 1रनर उप का खिताब , और 2009 में मिस इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (IIFT) दिल्ली का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है।
इसके अलावा ये महिला विकास मंच गाजीपुर की जिलाध्यक्ष ,यादव महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष तथा प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश महासचिव के पद पर कार्यरत रहते हुए _नारी शक्ति की प्रेरणास्त्रोत है।
इनके सम्मानित होने से सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं मे अपार हर्ष है।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):