वाराणसी18मई24*नमो घाट पर स्वच्छता संग लोगों से मतदान अवश्य करने की अपील-शिवम अग्रहरि।
शनिवार को नमामि गंगे वाराणसी महानगर की ओर से नमो घाट पर स्वच्छता संग शत प्रतिशत मतदान की अपील की गयीं।जल शक्ति मंत्रालय नमामि गंगे की स्वयंसेवी संस्था गंगा विचार मंच की महानगर इकाई के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि के नेतृत्व में दर्जनों सदस्यों ने गंगा किनारे श्रमदान किया।गंगा तलहटी से कूड़े कचड़े समेटकर निस्तारण हेतु भेजा।गंगा किनारे सीएनजी स्टेशन के आसपास सफाई की गयी।आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ्य समाज की परिकल्पना साकार होगी।स्वच्छ वातावरण में रहने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ नागरिक स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना कर सकता है।पहले मतदान फिर जलपान का उद्घोष किया।गंगातट पर पर्यटकों से राष्ट्रहित में मतदान करने की अपील की।भारत माता की जय जयकार करते हुए सभी मतदान करने के लिए संकल्पबद्ध हुए।इस दौरान नमामि गंगे जिला संयोजक शिवम अग्रहरि, सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, जय विश्वकर्मा, रेखा विश्वकर्मा, किरण पांडेय, चांदनी विश्वकर्मा, सपना वर्मा, अनुष्का यादव, जयपुर भाजपा किसान समिति की प्रदेश सहसंयोजक सुशीला सारंग सहित नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित थे।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…