वाराणसी11जून24*गंगातट पर जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मृतकों को दी श्रद्धांजलि
अभियान के पांचवे दिन मोक्षद्वार पर स्वच्छता की बयार
श्रमदान कर निकाले कचड़े, शवयात्रियों के छोड़े गए कपड़ो से गंदगी का अंबार
वाराणसी से प्राची राय की रिपोर्ट यूपीआजतक
मंगलवार को काशी के मोक्षद्वार मणिकर्णिका घाट से सटे सिंधिया घाट पर नमामि गंगे की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया।गंगा दशहरा के पूर्व 10 दिवसीय स्वच्छता अभियान के पांचवें दिन नमामि गंगे गंगा विचार मंच टीम के सदस्यों ने घाट किनारे श्रमदान किया।संस्था के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि ने बताया कि दाह संस्कार के बाद सिंधिया घाट पर बड़ी संख्या में शवयात्री स्नान के लिए आते हैं।शवयात्रियों द्वारा मान्यताओं को पूरा करने हेतू पहने हुए वस्त्रादि को गंगा में छोड़ने के कारण इस घाट पर गंगा के आंचल में गंदगी का अंबार सा लगा हुआ है।टीम के उपस्थित सदस्यों ने श्रमदान कर फेंके गए कपड़ो को बाहर निकाला और नगर निगम के सहयोग से निस्तारण हेतू भेजा।
जम्मू कश्मीर में यात्रियों से भरी बस पर हुए आतंकी हमले में मृतकों के मोक्ष की कामना से गंगातट पर श्रद्धांजलि दी गई।दो मिनट का मौन धारण कर ॐ शांति शांति शांतिः का उच्चारण करते हुए हर हर महादेव का जयघोष किया।साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।अभियान में प्रमुख रुप से जिला संयोजक शिवम अग्रहरि, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, जय विश्वकर्मा, शिवांगी पांडेय आदि रहीं।
More Stories
हरिद्वार07जुलाई25*मुज़फ्फरनगर:दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर 10 जुलाई से बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
प्रतापगढ़07जुलाई25*भूलियापुर स्थित वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग लड़कियां रहस्यमय तरीके से लापता हो गई
सहारनपुर:07जुलाई25*पुलिस मुठभेड हत्या के मुकदमे में 01 लाख का ईनामी शातिर बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार,