वाराणसी05अप्रैल24*सांझी रसोई का हुआ उद्घाटन राकेश सिंह अलगू ने फिता काटकर के किया
वाराणसी सांझी रसोई रेस्टोरेंट का बुधवार को हुआ भव्य उद्घाटन बौलिया कोटवा वाराणसी में मुख्य अतिथि राकेश सिंह अलगू ने फिता काट के किया इस रेस्टोरेंट में स्वदेशी जैकेदार व्यंजनों का केंद्र बनेगा सांझी रसोई रेस्टोरेंट जिसमें स्वदेशी मसाले का भरपूर योगदान रहेगा हरे भरे सब्जी स्वदेशी फास्ट फूड के साथ-साथ अन्य व्यंजनों का जय का तड़का लगेगा इस रेस्टोरेंट के प्रबंधक एक ग्रुप चयनित कर पांच प्रबंधक भरत जायसवाल, मुकेश श्रीवास्तव, विकास खन्ना, राकेश गुप्ता व मनोज साह द्वारा इसका शुभारंभ किया गया है|
इस शुभारंभ के दौरान जैके का भरपूर स्वाद लेने के लिए और इसकी शोभा बढ़ाने के लिए सैकड़ो की जनसंख्या में लोग रेस्टोरेंट के उद्घाटन में सम्मिलित हुए जिसमें मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड एसडीएम डॉक्टर रूद्रप्रकाश श्रीवास्तव, गौरव सिंह फ्रूडेंट,अलावा अन्य गणमान्य मौजूद रहे|

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):