May 4, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

यूपीआजतक05अप्रैल24*दोपहर 1 बजे की देश राज्यों से बड़ी खबरें...................*

यूपीआजतक05अप्रैल24*दोपहर 1 बजे की देश राज्यों से बड़ी खबरें……………….*

यूपीआजतक05अप्रैल24*दोपहर 1 बजे की देश राज्यों से बड़ी खबरें……………….*

➡राजस्थान- राजस्थान के चुरू में पीएम मोदी की जनसभा,बीजेपी जो कहती है, वो करती है- पीएम मोदी,सिलेंडर सस्ता होने की गारंटी पूरी की- पीएम,किसानों के लिए पानी की समस्या खत्म-PM,हम घोषणा पत्र नहीं, संकल्प लेते है- पीएम,मोदी की गारंटी की हर तरफ चर्चा है-पीएम,देश में विकास का काम चरम पर है- पीएम,बीजेपी की सरकार जनता के साथ है-पीएम,हमने आतंकियों को सबक सिखाया था-पीएम,हमने मुस्लिम परिवारों की रक्षा की- पीएम,3 तलाक से मुस्लिम परिवारों की रक्षा की-PM,आज दुश्मन को भी पता है ये नया भारत है-PM,सौगंध मुझे इस मिट्टी की देश नहीं मिटने दूंगा-PM,नया भारत घर में घुसकर मारता है- पीएम मोदी,कांग्रेस राज में देश खस्ता हालत में था- पीएम,दुश्मन को पता है ये मोदी है,नया भारत है-PM.

➡लखनऊ- कांग्रेस के घोषणा पत्र पर मंत्री दयाशंकर सिंह का पलटवार,कांग्रेस का घोषणा पत्र चुनावी जुमला- दया शंकर सिंह,पीएम मोदी सूरज की तरह देश में चमक रहे-दयाशंकर,कांग्रेस ने 60 सालों में कुछ नहीं किया है- दयाशंकर,कांग्रेस पार्टी को प्रत्याशी नहीं मिल रहा है-दयाशंकर,भाजपा का घोषणा पत्र मोदी की गारंटी है-दयाशंकर.

➡लखनऊ- धीरेन्द्र शास्त्री पर मुकदमा लिखवाने पहुंचे सैफ अब्बास,सैफ अब्बास के साथ बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मगुरु शामिल,धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ चौक कोतवाली में दी तहरीर,तहरीर देकर पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की करी मांग,धीरेंद्र शास्त्री के माफी वाले बयान से सहमत नहीं- सैफ,मुकदमा ना लिखा गया तो कोर्ट का रुख़ करेंगे धर्मगुरु,देशभर में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ FIR कराने की अपील.

➡लखनऊ- बाबा बागेश्वर धाम ने अपने बयान पर दी सफाई,मेरे बयान को गलत तरीके से दिखाया गया है-बागेश्वर,मौला अली अहिंसा के पुजारी थे वो श्रेष्ठ है-बागेश्वर,हम सबके भगवान का सम्मान करते है- बागेश्वर,मैंने मौला अली के बारे में पढ़ा-बाबा बागेश्वर,मौला अली मुसलमानों के भगवान है- बागेश्वर,मौला अली के लिए इज्जत मेरे दिल में है-बागेश्वर,मेरे कथन से दुख पहुंचा, तो मैं क्षमा प्रार्थी-बागेश्वर.

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान,लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी है-ब्रजेश,सभी लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं-ब्रजेश,यूपी की 80 सीटों पर हम जीत हासिल करेंगे-ब्रजेश,सभी बूथों पर स्थापना दिवस मनाया जाएगा-ब्रजेश.

➡लखनऊ- अलविदा जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था,शहर भर की मस्जिदों के आसपास पुलिस फोर्स तैनात,ऐशबाग ईदगाह में बड़े संख्या में पहुंच रहे नमाजी,सुरक्षा व्यवस्था के तहत भारी पुलिस फोर्स तैनात,सोशल मीडिया, संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर.

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले शाहिद सिद्दीकी,बीते दिनों शाहिद सिद्दिकी ने RLD से दिया है इस्तीफा,अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर तस्वीर पोस्ट की.

➡वाराणसी- काशी विश्वनाथ मंदिर वित्तीय वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड वृद्धि,पिछले वर्ष के मुकाबले 42.43 प्रतिशत की हुई वृद्धि,इस वर्ष 83.34 करोड़ रही मंदिर की आय,23.32 करोड़ रुपए का रहा मंदिर का व्यय,मंदिर के आय और व्यय दोनों में हुई है वृद्धि,आय में वृद्धि होने से मंदिर में बढ़ाई गई हैं कई सुविधाएं,श्रद्धालुओं के लिए चल रही हैं कई कल्याणकारी योजनाएं.

➡बरेली- बिल्डर और कांट्रेक्टर रमेश गंगवार के ठिकानों पर रेड जारी,इनकम टैक्स की 5 टीमें कर रहीं छानबीन,इनकम टैक्स टीम ने बरेली के कई बिल्डरों से की पूछताछ,आज फिर होगी बिल्डरों से पूछताछ और छानबीन,अब तक 500 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी की संभावना,एक-एक कनेक्शन की बारीकी से छानबीन कर रही टीम,इनकम टैक्स की रडार पर कई अन्य कारोबारी और बिल्डर,प्रेमनगर और इज्जतनगर में चल रही इनकम टैक्स की कार्रवाई.

➡गोरखपुर- सवा करोड़ की जालसाजी में सहायक ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार,सहायक ब्रांच मैनेजर परिपूर्णानंद त्रिपाठी गिरफ्तार,अभी तक इस मामले में तीन गिरफ्तारी हो चुकी हैं,आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी से सवा करोड़ का गबन किया था,लोगों के कूटरचित आधार कार्ड, दस्तावेज बना गबन किया था,मामले में फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी पुलिस,सहजनवा क्षेत्र से हुई अभियुक्त की गिरफ्तारी.

➡मुजफ्फरनगर- पश्चिमी यूपी में हथियारों की बड़ी खेप बरामद,हथियार फैक्ट्री से 160 हथियार हुए बरामद,हथियार फैक्ट्री से 4 आरोपी भी गिरफ्तार,हथियार फैक्ट्री से तमंचे और बंदूक बरामद,फैक्ट्री से भारी मात्रा में उपकरण भी बरामद,ऑनडिमांड पर तैयार हो रहे थे सभी हथियार,लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल होने थे हथियार,बंद पड़े मकान में चल रही थी हथियार फैक्ट्री,बुढाना कोतवाली पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई.

➡ग्रेटर नोएडा- जीजा-साले के विवाद में जमकर मारपीट,बीच सड़क पर जीजा पक्ष ने साले के भाई को पीटा,आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से युवक को पीटा,मारपीट से युवक गंभीर रूप से हुआ घायल,ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट का आरोप,घायल युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती,पुलिस ने एक आरोपी को किया अरेस्ट,दादरी थाना क्षेत्र के नई बस्ती की घटना.

➡मेरठ- सरकारी लेखपाल RLD प्रत्याशी का कार्यकर्ता बना,बिजनौर प्रत्याशी का मवाना में करा रहा चुनाव प्रचार,आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते लेखपाल के फोटो दिखे,नेताओं का खास है चकबंदी लेखपाल सुभाष गुर्जर,RLD के चंदन चौहान की करा रहा पब्लिक मीटिंग्स,इलाके के SDM, चुनाव अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं.

➡अलीगढ़- मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह अपना फ़ोटो न दिखने पर हुए नाराज,मंच पर लगे होर्डिंग पर अपना फ़ोटो न दिखा तो हुए नाराज,MP सतीश गौतम समेत तमाम नेतागण मनाने में जुटे,केशव प्रसाद मौर्य के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन का मामला,डीएस डिग्री कॉलेज में सम्मेलन हो रहा.

➡दिल्ली- LG के गुमराह करने के आरोपों पर AAP का बयान,मंत्रियों के निर्देश नहीं मान रहे अफसर,अब कोर्ट ही एकमात्र सहारा- दिल्ली सरकार,LG मंत्रियों की अपीलों का जवाब नहीं देते-दिल्ली सरकार,नौकरशाहों ने DJB का फंड, फरिश्ता योजना रोक दी,2 करोड़ दिल्लीवासियों को नुकसान हुआ-दिल्ली सरकार.

➡दिल्ली- आप सांसद संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस,केजरीवाल के खिलाफ बड़ी साजिश- संजय,बीजेपी के बड़े नेता साजिश में शामिल-संजय,शराब घोटाला बीजेपी ने किया- संजय सिंह,साजिश के तहत केजरीवाल की गिरफ्तारी-संजय,काम करने वाले सीएम को जेल में डाला-संजय,मगुंटा रेड्डी ने अपना बयान बदला- संजय ,बेटे की गिरफ्तारी के बाद बयान बदले-संजय,गवाहों से जबरदस्ती बयान बदलवाए गए-संजय.

➡दिल्ली- अब्बास अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में दी अर्जी,मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ने की मांगी इजाजत,SC ने यूपी सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब,सुप्रीम कोर्ट 9 अप्रैल को करेगा मामले की सुनवाई,अब्बास ने 10 अप्रैल को फातिहा पढ़ने की इजाजत मांगी.

➡दिल्ली- लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी,अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जारी किया घोषणा पत्र,राहुल गांधी और सोनिया गांधी हैं मौजूद,5 न्याय और 25 गारंटी पर आधारित घोषणा पत्र,लोकसभा चुनाव में 5 न्याय, 25 गारंटी का वादा,न्याय पत्र के नाम से कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी,महिला,युवा,किसान,मजदूर और बेरोजगारी पर फोकस,हमारे घोषणा पत्र में 5 अहम गारंटी- मल्लिकार्जुन,घोषणा पत्र में युवा न्याय,नारी न्याय,श्रमिक न्याय,घोषणा पत्र में हिस्सेदारी न्याय, न्याय की गारंटी,रोजगार, टैक्स सुधार पर फोकस होगा-मल्लिकार्जुन,गरीब परिवार को हर साल 1 लाख की मदद-खरगे.

➡दिल्ली- कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बोले बीजेपी महामंत्री तरुण चुघ,देश की जनता को सिर्फ मोदी की गारंटी पर भरोसा-तरुण,मोदी की गारंटी मतलब विकसित भारत की गारंटी-तरुण,80 करोड़ गरीबों की घर में भोजन पहुंचाने की गारंटी-तरुण,विश्व में भारत की चमक,धमक पहुंचने की गारंटी है-तरुण,रॉबर्ट वाड्रा कमेटी से चुनाव लड़ने पर बोले तरुण चुघ,गांधी परिवार को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है-तरुण.
————————————————————————-

About The Author

Taza Khabar