January 23, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी ३ जनवरी २६ * वाराणसी के सारनाथ स्थित जन सुधार नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत. .

वाराणसी ३ जनवरी २६ * वाराणसी के सारनाथ स्थित जन सुधार नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत. .

वाराणसी ३ जनवरी २६ * वाराणसी के सारनाथ स्थित जन सुधार नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत. .

वाराणसी के सारनाथ स्थित जन सुधार नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत के बाद हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान आदित्य राज गोस्वामी के रूप में हुई है, जो बीएचयू से एंथ्रोपोलॉजी की पढ़ाई कर रहा था। आदित्य की मां प्रतिभा गोस्वामी, जो एक सरकारी इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल हैं, ने अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आदित्य के शरीर पर चोट के कई निशान थे, जिससे संदेह गहराता है। घटना के बाद परिवार और स्थानीय लोगों ने नशा मुक्ति केंद्र के बाहर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल नशा मुक्ति केंद्र के स्टाफ से पूछताछ की जा रही है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

Taza Khabar