वारणशी १५ दिसंबर २५ में गौ तस्करी का बड़ा खुळासा। ….
लंका थाना को मिली बड़ी सफलता गौ तस्कर के मुख्य सरगना को गाड़ी पर गाड़ी पर लदी मवेशी के साथ किया गिरफ्तार
वाराणसी में गौ तस्करी का बड़ा खुलासा! थाना लंका पुलिस ने 3 अंतर्राज्यीय सरगना गिरफ्तार, 4 गोवंश + 2 वाहन जब्तवाराणसी, 15 दिसंबर 2025: पुलिस कमिश्नरेट के ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत थाना लंका पुलिस ने रविवार रात 11:55 बजे लौटूवीर अंडरपास से मलहिया की ओर सर्विस लेन पर चेकिंग के दौरान 3 अंतर्राज्यीय गौ तस्करों को धर दबोचा। मुखबिर सूचना पर कार्रवाई में गिरफ्तार अभियुक्तों से 4 राशि गोवंश (2 गायें, 2 बछड़े), महिंद्रा पिकअप (सफेद, नंबर UP 65 PT 8631) और बिना नंबर की सफेद महिंद्रा स्कॉर्पियो बरामद हुई।मुकदमा दर्ज: थाना लंका पर मु0अ0म0-0521/2025 धारा 3/5(A)/5(B)/8 गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज। उ0नि0 गौरव कुमार ने फर्द दर्ज कराई, जांच उ0नि0 सैकेंद्र प्रसाद कर रहे हैं।गिरफ्तार अभियुक्त:अभिषेक यादव (19 वर्ष), मिसिरपुर, थाना रोहनिया, वाराणसीविजय यादव उर्फ टिल्लू (23-27 वर्ष), छिमिया घाना मुगलसराय, चंदौलीमोहम्मद अफरोज शाह (23-26 वर्ष), सुल्तानपुर रामनगर, थाना रामनगर, वाराणसीपूछताछ में खुलासा: अभियुक्तों ने बताया कि वे गोवंश को बिहार ले जाकर बेचते थे। अभिषेक ने कबूला, “स्कॉर्पियो से रेकी करते थे, पिकअप से गाय-बछड़े लादकर बिहार बॉर्डर तक ले जाते। अच्छे पैसे मिलते थे, जिंदगी चलती थी।” सुबह ही एक ट्रिप पूरी कर वापस लादकर आ रहे थे जब पकड़े गए।पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशन में अपराध रोकथाम अभियान जारी। आगे की विधिक कार्रवाई चल रही है।
बाइट//गौरव कुमार एसीपी भेलूपुर

More Stories
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,