June 16, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखीमपुर खीरी29नवम्बर2022*वन रेंज महेशपुर में हाथियों के आतंक के चपेट में एक किसान युवक की मौत

लखीमपुर खीरी29नवम्बर2022*वन रेंज महेशपुर में हाथियों के आतंक के चपेट में एक किसान युवक की मौत

लखीमपुर खीरी29नवम्बर2022*वन रेंज महेशपुर में हाथियों के आतंक के चपेट में एक किसान युवक की मौत

इससे नाराज किसान नेता बैठे धरने पर अधिकारियों का मिला आश्वासन*

*आपको बताते चलें वन रेंज महेशपुर में कई महीनों से हाथियों का आतंक कहर बनकर किसानों की फसलों को लगातार नष्ट किया जा रहा है वन विभाग की टीम हाथियों पर काबू पाने में असमर्थ दिख रही इसी दौरान किसान रामभरोसे पुत्र भोला निवासी शिवपुरी अपने खेत में नष्ट फसल को देखने गया हुआ था वहीं पर हाथियों ने उसे घेर कर रौंद रौंद कर मार डाला इस बात से नाराज भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष दिलबाग सिंह संधू , व बलवीर सिंह जिला प्रवक्ता, मुख्तियार सिंह तहसील अध्यक्ष , जसवीर सिंह, झूला सिंह, अमनदीप सिंह, सुदेश सिंह, राजपाल, नीतीश कुमार, नासिर खान, सर्वेश इत्यादि मौके पर उपस्थित रह कर वन रेंज महेशपुर में धरने पर बैठ गये काफी समय तक धरने पर बैठे रहे उसके बाद वन विभाग के अधिकारी व नायब तहसीलदार मोहम्मदी तथा नायब तहसीलदार गोला को अपने मृतक किसान को उचित मुआवजा मिलने के लिये ज्ञापन दिया साथ ही साथ उस ज्ञापन में यह भी लिखा हुआ था कि जिन किसानों की फसलें हाथियों द्वारा लगातार नष्ट की जा रही है उन किसानों को भी सरकार व वन विभाग द्वारा उचित मुआवजा जल्द से जल्द दिलाया जाये और हाथियों को वन विभाग व अन्य टीमों द्वारा खदेड़ के जंगल के अंदर भेजा जाये जिससे किसानों की फसलें नष्ट होने से बचे इन मांगों पर अमल किया जाये नहीं तो पुनः हम लोग धरना प्रदर्शन करने के लिये बाध्य रहेंगे मौके पर आये हुये अधिकारियों ने आश्वासन देते हुये जल्द से जल्द मृतक किसान व नष्ट फसलों का मुआवजा दिलाने की बात कही अधिकारियों के काफी मशक्कत के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ उसी उपरांत आये हुये किसान नेताओं ने वन रेंज के सामने लंगर आयोजन किया*

🇮🇳🇮🇳🇮🇳अशीष राठौर पत्रकार इलेक्ट्रानिक मीडिया मेरा 🇮🇳🇮🇳🇮🇳भारत महान

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.