May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ31मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से प्रदेश की खास खबरें

लखनऊ31मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से प्रदेश की खास खबरें

[31/03, 1:05 pm] Archana Khanna: लखनऊ
सरकार ने रिटायरमेंट के आखिरी दिन कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान को डीजीपी का पे स्केल दिया, अब पेंशन बढ़ जाएगी।
[31/03, 1:05 pm] Archana Khanna: *सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- निकाय चुनाव की तैयारियों के लिए बीजेपी का मास्टर प्लान,निकाय चुनाव में जीत के लिए दोनों डिप्टी सीएम के दौरे होंगे,दोनों डिप्टी सीएम और सभी कैबिनेट मंत्रियों के होंगे दौरे,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कार्यकर्ताओं के साथ हो रहीं बैठकें,75 ज़िलों में कार्यकर्ताओं के साथ लगातार हो रहीं बैठकें,भूपेन्द्र चौधरी, धर्मपाल सिंह,राधा मोहन सिंह कर रहे बैठकें,निकाय चुनाव को लेकर तैयार की जा रही नई रणनीति,नवनियुक्त पदाधिकारियों को भी दी जाएगी ज़िम्मेदारी.

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री ने कानपुर में आग की घटना का लिया संज्ञान,सीएम ने राहत कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया, वरिष्ठ अधिकारियों,फायर बिग्रेड की टीमों को निर्देश , घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने के निर्देश दिये, सीएम ने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

➡लखनऊ- सभी आवेदकों को मिल सकती है हज यात्रा की अनुमति,हज यात्रा करने वालों की लॉटरी अब राज्य स्तर पर नहीं ,पहली बार आवेदन करने वालों की लॉटरी सेंट्रलाइज्ड होगी,दिल्ली में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय करवाएगा लॉटरी,यूपी से 26,786 लोगों ने हज यात्रा के लिए आवेदन किया,2019 में यूपी से हज यात्रियों का कोटा 30 हजार था.

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया,कानपुर में अग्निकांड घटना को लेकर ट्वीट,नोटबंदी, GST छापा,मंदी की मार झेल रहा व्यापारी- अखिलेश,ये आग मानसिक रूप से एक और गहरी मार- अखिलेश,सरकार तत्काल मुआवजे की घोषणा करे – अखिलेश,दमकल की क्षमता का भी आंकलन हो- अखिलेश यादव.

➡लखनऊ- निकाय चुनाव में बाहरी को टिकट देने से परहेज़ करेगी बीजेपी,बीजेपी अपने ही कार्यकर्ताओं को देगी निकाय चुनाव में टिकट,ठेकेदार,भूमि खनन कारोबारी को टिकट देने से बनाई जा रही दूरी,निकाय चुनाव में साफ छवि वालों को ही दिया जाएगा टिकट,निकाय चुनाव में पिछड़ों और महिलाओं को दी जाएगी वरीयता.

➡लखनऊ- कार्यवाहक DGP डीएस चौहान को DGP का पे स्केल,रिटायरमेंट के आखिरी दिन DS चौहान का पे स्केल बढ़ा,DGP का पे स्केल मिलने से अब पेंशन राशि बढ़ जाएगी,सरकार ने डीएस चौहान को DGP का पे स्केल दिया.

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया,कानपुर में अग्निकांड को लेकर CM का ट्वीट,अग्नि दुर्घटना अत्यंत दुखद है- सीएम योगी,फायर ब्रिगेड की टीमें युद्ध स्तर पर लगी हैं- CM,घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए गए- CM,घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना – CM.

➡नोएडा – कर्मचारियों का PF गबन करने का आरोपी गिरफ्तार,पुलिस ने निर्देशक ऋषब सिंधवी को गिरफ्तार किया,इंटरनेशनल प्रिंट ऑफिस के नाम से चला रही थी कंपनी,2 हज़ार कर्मचारियों के PF के गबन का आरोप,PF ऑफिस के असिस्टेंट कमिश्नर ने दर्ज किया केस,23 माह का PF जमा न करने पर हुई गिरफ्तारी.

➡अयोध्या- डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज अयोध्या के दौरे पर,11 बजे डिप्टी सीएम पहुंचेंगे कामाख्या धाम,डिप्टी सीएम कामाख्या धाम का करेंगे दर्शन-पूजन,11.40 बजे कसारी गांव में लगाएंगे चौपाल,जनकल्याणकारी योजनाओं का करेंगे निरीक्षण,1 बचे डिप्टी सीएम पहुंचेंगे पुलिस लाइन हेलीपैड,1:15 बेज सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों से करेंगे संवाद,2.25 बेज भाजपा अनुसूचित मोर्चा कार्यक्रम में करेंगे शिरकत,3:35 बेज लखनऊ के लिए होंगे रवाना.

➡पीलीभीत- लाठी डंडों से पीटकर किसान की हत्या,मामूली कहासुनी के बाद गाली गलौज फिर पीटा,पिटाई के बाद हत्या से मचा हड़कंप, आरोपी फरार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बिलसंडा इलाके के नवडिया रामपुर गांव का मामला.

➡मेरठ- बिहार की नाबालिग बेटी से यौन शोषण का मामला,भाजपा नेता के भाई की अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी,मेरठ पुलिस, अफसर आरोपी रेपिस्ट पर मेहरबान,खरीदी गई बच्ची से दो साल तक किया गया दुष्कर्म,बीजेपी नेता का भाई योगेन्द्र चौहान केस का आरोपी,NBW जारी, जांच के नाम पर SSP ने रोकी गिरफ्तारी,आरोपी बलात्कारी के लिए खुद मैदान में उतरी पुलिस,मेडिकल के जागृति बिहार कॉलोनी का मामला.

➡मेरठ- आयुष्मान योजना के मरीजों से ठग लिये रुपये,योजना में फ्री इलाज की भी अस्पताल में वसूली,निजी मेडिकल कॉलेजों के दो अस्पताल ने की वसूली,स्वास्थ्य विभाग में की गयी है वसूली की शिकायत,मंगल अस्पताल, जगत अस्पताल ने वसूले रुपये,स्वास्थ्य विभाग ने आरोपी अस्पतालों को दिया नोटिस.

➡प्रयागराज- प्रयागराज के गंगा ब्रिज पर बड़ा हादसा,हादसे में तीन लोगों की हुई मौत,2 ट्रक की आमने-सामने की टक्कर से हुआ हादसा,रेलिंग तोड़कर एक ट्रक पुल के नीचे गिरा,बाइक सवार ट्रक की टक्कर से पुल के नीचे गिरा,फाफामऊ के गंगा ब्रिज का मामला.

➡गोरखपुर- विमान यात्रा के दौरान यात्री की करतूत,विमान के शौचालय में पी रहा था सिगरेट,साथी यात्रियों ने सिगरेट पीते पकड़ा,व्यक्ति की हरकत यात्रियों को ला सकती थीं संकट में,सुरक्षा प्रभारी इंडिगो की तहरीर पर केस दर्ज,केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,कैण्ट क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी.

➡अलीगढ़- दिन दहाड़े फायरिंग करते हुए युवक सीसीटीवी में कैद,पुरानी रंजिश में युवक पर बदमाशों ने किया हमला,फायरिंग का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,गोली लगने के बाद घायल युवक अस्पताल में भर्ती,3 दिन पुराना बताया गया है फायरिंग का वीडियो,जेल से छूटकर आये युवक ने की ताबड़तोड़ फायरिंग,सिविल लाइन थाना इलाके के दोधपुर की घटना.

➡मैनपुरी- मासूम बच्चे की गोली मारकर निर्मम हत्या,पिता की हत्या करने के लिए आया था दबंग प्रधान,भंडारा आयोजन में दबंग प्रधान ने की फायरिंग,पिता को बचाने बीच में खड़ा हो गया मासूम,5 आरोपियों के खिलाफ मामला हुआ दर्ज,थाना बेवर क्षेत्र के गांव मुड़ई की घटना.

➡बलिया- पुलिस की लापरवाही बनी मारपीट का कारण,जमीनी विवाद को निपटाने में पुलिस की लापरवाही,दोनों पक्ष में कुल्हाड़ी और डंडे से जमकर हुई मारपीट,तीन लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती,एक दिन पहले हुए विवाद, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई,सुखपुरा के भरखारा गांव का मामला.

➡ललितपुर- अवैध रूप से चल रही खोया पनीर फैक्ट्री,पुलिस और खाद्य विभाग ने की संयुक्त कार्रवाई,पनीर, एक कुंतल खोया सहित केमिकल किया बरामद,खाद्य विभाग ने पनीर, खोया का नमूना लेकर जांच को भेजा,सदर कोतवाली रामनगर में संचालित हो रही थी फैक्ट्री.

➡सहारनपुर – दंपति सहित 4 लोगों ने विवाहिता का बनाया अश्लील वीडियो,अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की दी धमकी,केस में समझौते और अवैध वसूली का दबाव बनाया,मांग को नजरअंदाज करने पर आरोपियों ने वीडियो किया वायरल,पीड़ित की तहरीर पर पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई,पीड़ित ने SSP को दिया प्रार्थना पत्र, लगाई न्याय की गुहार,सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र का मामला.

➡मेरठ- असम राइफल के जवान की संदिग्ध हालत में मौत,ट्रेनिंग सेंटर दीमापुर में हुई संदिग्ध मौत,सैन्य अफसरों ने जवान के परिजनों को दी सूचना,4 माह पूर्व असम राइफल में भर्ती हुआ था सौरभ,थाना किठौर के गांव गोविंदपुर निवासी था सौरभ.

➡रामपुर- आजम खान के घर में फेंकी गई पोटली,पोटली फेंकने वाला युवक CCTV कैमरे में कैद,आजम खान की पत्नी ने पुलिस को दी तहरीर,घर में फेंकी गई पोटली में लाल-काले रंग के कपड़े,एसपी ने एएसपी को सौंपी मामले की जांच.

➡गोरखपुर- CM योगी ने लगाया जनता दर्शन,दूर-दूर से फरियाद लेकर आये फरियादी,अधिकारियों को निस्तारण के दिये निर्देश,पुलिस प्रसाशन के आला अधिकारी रहे मौजूद,गोरक्षनाथ मंदिर में लगा जनता दर्शन .

➡ललितपुर- अवैध नर्सिंग होम, नर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग,गर्भपात के बाद हो गई प्रसूता की मौत,स्वास्थ्य विभाग भ्रष्ट नर्स को बचाने में जुटा,तालबेहट सीएचसी में तैनात है नर्स रीता.

➡रायबरेली- रायबरेली में फिर मौसम ने बदली करवट,सुबह से तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू, बेमौसम बारिश से किसान मायूस, खेत में कटी पड़ी गेहूं की फसल भी हो रही नष्ट, किसान ने सीएम योगी से लगाई गुहार.

➡मेरठ – बागपत के छपरौली निवासी सिपाही मेरठ में लापता,गंगनहर के किनारे लावारिस मिली सिपाही की कार,सिपाही के गंगनहर में डूबने की आशंका, तलाश शुरू,मुरादाबाद में तैनात है बागपत निवासी सिपाही अरविंद.

रायबरेली-अचानक मासूम के कपड़े में लगी आग,दुर्गा पंडाल में जलते दीपक से खेल रहा था मासूम,आग लगने ने मासूम बुरी तरह से झुलसा,गंभीर हालत ने सीएचसी से अस्पताल रेफर,बछरावां थाना क्षेत्र के कस्बे की घटना.

➡अमेठी- आज एक बार फिर मौसम ने ली करवट, छाए घनघोर बादल, कई क्षेत्रों में शुरू हुई बरसात, गेहूं और उड़द की फसल हो जाएगी नष्ट, किसान परेशान.

➡देहरादून- उत्तराखंड को मिलने वाली सब्सिडी पैकेज पर रोक,केंद्र सरकार ने सब्सिडी पैकेज पर रोक लगाई,लगभग 750 निवेश प्रस्तावों पर होगा असर,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का बयान,उत्तराखंड में डबल इंजन सरकार फेल हुई- माहरा.

➡देहरादून- मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया,कई इलाकों में भारी बारिश, ओलावृष्टि का अलर्ट,नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा के लिए येलो अलर्ट,उधमसिंह नगर, देहरादून के लिए येलो अलर्ट जारी.
[31/03, 1:05 pm] Archana Khanna: Lucknow

लखनऊ स्थित आयकर भवन में बैठकर नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाली जालसाज महिला के कनेक्शन में इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों पर शिकंजा कसा

*लखनऊ में तैनात प्रशासनिक अधिकारी एसएस श्रीवास्तव को किया गया गिरफ्तार*

*हजरतगंज पुलिस ने एसएस श्रीवास्तव को किया गिरफ्तार*

आयकर भवन के अंदर जालसाज महिला प्रियंका मिश्रा बैठकर चला रही थी बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का धंधा

अब तक प्रियंका मिश्रा के कनेक्शन ने 7 अन्य लोग भी किए जा चुके हैं गिरफ्तार

अब विभाग के मिलीभगत करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की शुरुआत।

*लखनऊ के आयकर भवन के प्रशासनिक अधिकारी एसएस श्रीवास्तव गिरफ्तार।*
[31/03, 1:05 pm] Archana Khanna: *दिल्ली*

एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत

कमरे में धुंआ भरा, दम घुटने से 6 की मौत

मच्छर वाली अगरबत्ती जलाकर सो रहा था परिवार

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 6 लोगों की मौत
[31/03, 1:05 pm] Archana Khanna: *आज भवन कर जमा करने हेतु सभी जोनल कार्यालय भवन स्वामियों की सुविधा हेतु रात्रि 12:00 बजे तक खुले रहेंगे। कल दिनांक 1 अप्रैल से 12% का ब्याज आरोपित हो जाएगा, अतः जनता से अपील की जाती है कि आज भवन कर ज्यादा से ज्यादा जमा कर 12% ब्याज से बचें।*
[31/03, 1:05 pm] Archana Khanna: प्रयागराज

अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का टिकट कटा

बीएसपी ने शाइस्ता परवीन का टिकट काटा

BSP से मेयर पद की प्रत्याशी थीं शाइस्ता परवीन

माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता का टिकट कटा
[31/03, 1:05 pm] Archana Khanna: प्रयागराज

माफिया अतीक अहमद को मिली उम्र कैद की सजा

अतीक को साबरमती जेल में अलॉट हुआ बिल्ला नंबर

माफिया अतीक अहमद बना कैदी नंबर 17052

अतीक अहमद को सजायाफ्ता कैदियों वाली वर्दी भी दी गई

जेल मैनुअल के मुताबिक अतीक को काम भी करना होगा
[31/03, 1:05 pm] Archana Khanna: लखनऊ

अंबेडकर जयंती से अभियान को रफ्तार देगी बसपा

अप्रैल के पहले हफ्ते में मायावती करेंगी बैठक

निकाय चुनाव को लेकर बसपा की तैयारियां पूरी

बैठक के बाद प्रत्याशी चयन प्रक्रिया होगी तेज
[31/03, 1:05 pm] Archana Khanna: लखनऊ

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की प्रेसवार्ता

दोपहर 12.30 बजे प्रेसवार्ता करेंगे सतीश महाना

विधान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे सतीश महाना

एक साल कार्यकाल पूरा होने पर महाना की पीसी
[31/03, 1:06 pm] Archana Khanna: लखनऊ
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का बयान
भारतीय जनता पार्टी गंगा नदी है – जयवीर सिंह
ओपी राजभर जैसी छोटी नदियां मिलती रहती हैं- जयवीर
निकाय चुनाव के लिए हम लोग तैयार हैं- जयवीर सिंह
[31/03, 1:07 pm] Archana Khanna: लखनऊ
नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती के विज्ञापन का मामला
विज्ञापन जारी करने पर मंत्री के आवास पर प्रदर्शन
मंत्री संदीप सिंह के आवास पर जोरदार प्रदर्शन।
[31/03, 1:07 pm] Archana Khanna: लखनऊ
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अस्पताल में छापा मारा
बलरामपुर अस्पताल में डिप्टी सीएम ने छापेमारी की
बिना सूचना बलरामपुर अस्पताल पहुंचे ब्रजेश पाठक
अस्पताल में मौजूद मरीजों से मिले डिप्टी CM पाठक
मरीजों, तीमारदारों से मिलकर पाठक ने हालचाल लिया
अचानक डिप्टी सीएम को देख डॉक्टरों में मचा हड़कंप
बलरामपुर अस्पताल में गंदगी मिलने पर लगाई फटकार
पंजीकरण कक्ष से लेकर इमरजेंसी तक किया निरीक्षण
[31/03, 1:08 pm] Archana Khanna: सीतापुर
रेलवे ट्रैक से अचानक नीचे उतरा ट्रेन का इंजन
मुख्यालय से सीतापुर पहुंची रेलवे राहत बचाव सुरक्षा टीम
ट्रैक से नीच उतरने के कारणों का पता लगाने में जुटी टीम
शहर स्थित सीतापुर कैंट रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा।
[31/03, 1:08 pm] Archana Khanna: लखनऊ
परिवर्तन चौराहे पर कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन, राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने को लेकर किया जा रहा प्रदर्शन।
[31/03, 2:14 pm] Archana Khanna: लखनऊ
वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का बयान
23 शहरों में भाजपा ने मुकदमा किया है-तिवारी
जितने मुकदमे हुए सब भाजपा नेताओं ने किए-तिवारी
ये मुकदमे जनता ने नहीं किए-प्रमोद तिवारी।
[31/03, 2:14 pm] Archana Khanna: *लखनऊ*
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
29 मार्च को मैंने स्पीकर का पदभार संभाला था-महाना
सभी राजनीतिक दलों ने मेरा सहयोग किया था-महाना
कुछ दिनों में विधायिका को कमजोर करने का प्रयास-महाना
भारत का संविधान भारत के लोगों के लिए है-महाना
जनप्रतिनिधि देश के कल्याण के लिए काम करें-महाना
न्याय पालिका,कार्यपालिका की अलग-अलग शक्ति-महाना
विधानसभा के हर सीट पर टेबलेट लगा दिए गए-महाना
‘कई राज्यों के स्पीकर हमारी विधानसभा देखने आ चुके हैं’
विधानसभा गैलरी में शहीदों की तस्वीरें लगाई गई-महाना
‘विधानसभा का प्रशिक्षण योग्यता के आधार पर होता है’
सिस्टम को सही करने के लिए चर्चा हो सकती है-महाना
विधानसभा के अंदर मैंने सब को मौका दिया-महाना
सभी सदस्यों को बोलने का मौका दिया गया था-महाना
[31/03, 2:14 pm] Archana Khanna: DG भर्ती बोर्ड – RK विश्वकर्मा होंगे नये DGP,आज सँभालेंगे चार्ज,DS चौहान आज होंगे सेवानिवृत्त !!

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.