लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- CM योगी के नेतृत्व में लखनऊ को वैश्विक सम्मान,यूनेस्को ने ‘क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी’ घोषित किया, उत्तर प्रदेश ने वैश्विक पहचान की नई ऊंचाई छू ली, विश्व मंच तक पहुंची अवधी स्वादों की महक, CM योगी के नेतृत्व में UP बना देश का गौरव-जयवीर, उज़्बेकिस्तान समरकंद में वर्ल्ड सिटीज डे पर घोषणा
➡हरदोई – मारपीट में घायल युवक की मौत ,लखनऊ में इलाज के दौरान 10 दिन बाद मौत, गांव के एक युवक ने किया था हमला , ग्रामीणों को मरणासन्न हाल में मिला था , 5 के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस , संडीला कोतवाली क्षेत्र के कुदौरी का मामला
➡हापुड़ – गढ़ गंगा कार्तिक मेले पहुंचे मंत्री, कपिल देव अग्रवाल ने किया उद्घाटन , फीता काट मेले का किया शुभारंभ , प्रभारी मंत्री ने गंगा आरती किया , जिला पंचायत अध्यक्षता, DM, SP मौजूद रहे
➡कन्नौज- नये आपराधिक कानूनों की जानकारी देने के लिये जागरुकता अभियान, जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एसपी विनोद कुमार के निर्देश पर चला अभियान, जिले के स्कूलों, सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने आमजन को किया जागरुक
➡सहारनपुर- थाना बेहट पुलिस टीम ने मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले 1 नशा तस्कर जयद्रथ को किया गिरफ्तार, डीआईजी सहारनपुर के निर्देशन में कार्रवाई, कब्जे से 150 ग्राम चरस बरामद
➡हरदोई- पाली कस्बे के मोहल्ला बिरहाना में बिजली के पोल से जमीन पर उतरा करंट, करंट की चपेट में आकर बकरी की मौत
➡फर्रुखाबाद – दहेज के लिए महिला को किया प्रताड़ित, मारपीट कर ससुरालीजनों ने छत से फेंका, पड़ोसियों ने मायके वालों को दी सूचना , मायके वालों ने अस्पताल में कराया भर्ती , छत से फेंकने पर रीड की हड्डी टूटी , ससुराली जनों के खिलाफ थाने में दी तहरीर , थाना कंपिल क्षेत्र के शाहीपुर गांव का मामला
➡बिजनौर- सरेराह नाबालिग बच्ची संग छेड़छाड़, बच्ची के शोर मचाने पर भीड़ एकत्रित, छेड़छाड़ करने वाले युवक की पिटाई, मामले का वीडियो हुआ वायरल , पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी, थाना कोतवाली शहर की घटना
➡अलीगढ़ – अज्ञात कार सवारों ने की फायरिंग , प्रॉपर्टी डीलर पर हमलाकर सभी फरार, कनपटी को छूकर निकली गोली, घायल,, घायल अवस्था में राहुल अस्पताल में भर्ती, घटना का CCTV वीडियो भी आया सामने, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, लोधा इलाके के खेरेश्वर चौराहे की घटना
➡संभल – सड़क पर गड्ढे की वजह से बाइक अनियंत्रित, एक महिला की हुई दर्दनाक मौत, भाई बहन सहित 3 लोग सवार थे, पुलिस ने जुनावई सीएचसी में कराया भर्ती, जुनावई थाना क्षेत्र के धनीपुर का मामला
➡सहारनपुर – तमंचे संग युवक का डांस वायरल, पुलिस ने संज्ञान लेकर जांच शुरू की , देवबंद क्षेत्र के शिवम पर केस दर्ज , पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही
➡हाथरस – UKG के छात्र के रियल हीरो बने डीएम हाथरस , छात्र अश्विन राज की समस्या का समाधान किया, छात्र ने वीडियो बनाकर मांगी थी डीएम से मदद, स्कूल के रास्ते में खुला गड्ढा बंद कराने की प्रार्थना, छात्र अश्विन राज ने डीएम हाथरस को बोला थैंकयू
.➡दिल्ली- अनिल बलूनी के आवास पर मनाया गया इगास पर्व, गृह मंत्री अमित शाह,रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हुए शामिल, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी इगास में पहुंचे, पौड़ी गढ़वाल से बीजेपी सांसद हैं अनिल बलूनी.

More Stories
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अलीगढ़31अक्टूबर25*मंदिर की दीवार पर “आई लव मोहम्मद” लिखने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार !!