लखनऊ30सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-यूपी में बेटियों के लिए योगी सरकार की पहल, मिशन शक्ति 5.0 के तहत विधायक खेल प्रतियोगिता, 1.5 लाख महिला खिलाड़ी प्रतियोगिता में लेंगी हिस्सा, 200 महिला सेविकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण
➡लखनऊ-अंतरराज्यीय चोरों के गिरोह का खुलासा, 15 लैपटॉप, कई टैबलेट फोन, 65 मोबाइल फोन बरामद, पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया, मड़ियांव पुलिस और क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट किया
➡लखनऊ-डीएम, ज्वाइंट सीपी ने किया निरीक्षण, रामलीला मैदान ऐशबाग का निरीक्षण किया, सुरक्षा, पार्किंग को लेकर अफसरों को निर्देश दिए
➡कानपुर–ATS लखनऊ की गिरफ्त में आया तौसीफ, तौसीफ बना रहा था मुजाहिदीन आर्मी, खुद को आर्मी चीफ बताकर रच रहा था साजिश, शातिर तौसीफ युवाओं की तैयार कर था फौज, कई इलाकों के युवाओं से कर रहा था सम्पर्क, मुस्लिमों पर जुल्म के फर्जी वीडियो दिखाता था,शहर के हिंदू धर्मगुरु की कराना चाहता था हत्या, हत्या के बाद दंगा भड़काना था तौसीफ का मकसद, रिक्शा चालक पिता बेटे की करतूत से अंजान, सुजातगंज का तौसीफ अकाउंटेंट का करता था काम
➡गोरखपुर-CM योगी के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन, आज मंदिर में रहकर दर्शन पूजन करेंगे सीएम, शाम को मां दुर्गा की पूजा और आरती करेंगे CM, रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे CM योगी, कल नवमी पर मां सिद्धिदात्री की आराधना करेंगे, आराधना के बाद कन्या पूजन भी करेंगे सीएम योगी, कन्याओं का पैर पखारकर पूजा अर्चना करेंगे CM, परंपरा के अनुसार बटुक पूजन भी किया जाएगा
➡आगरा-महात्मा गांधी, किसानों पर टिप्पणी मामला, सांसद कंगना रनौत ने की थी टिप्पणी, टिप्पणी मामले में आज आएगा फैसला, MP/MLA कोर्ट में मामला खारिज हुआ था, खारिज होने पर वादी ने रिवीजन की थी दायर, दोनों पक्ष के वकीलों के बीच हो चुकी बहस, रिवीजन स्वीकार होगी या नहीं आज होगा तय
➡संभल-रामलीला देखने आए आचार्य प्रमोद कृष्णम, सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बताया रावण, कई रावण तो संभल में ही हैं, संभल के सांसद भी रावण हैं- आचार्य प्रमो
➡गोरखपुर-धर्म परिवर्तन कराने की सूचना पर हड़कंप, सूचना पर वीएचपी के कार्यकर्ता पहुंचे, 5 लोगों ने 100 ग्रामीणों को एकत्रित किया था, प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने का आरोप, विरोध करने पर मारपीट पर उतारु हुए, VHP के पदाधिकारियों की तहरीर पर केस दर्ज, पुलिस ने महिला, युवती को किया अरेस्ट, सहजनवां क्षेत्र के भगौरा का मामला
➡बागपत -कॉलेज जाते समय छात्रा को किया अगवा, कमरे में बेड के बॉक्स से बरामद हुई छात्रा, छात्रा का दो युवकों ने किया था अपहरण, बेड में बंद कर दरवाजे पर लगाया था ताला, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, थाना खेकड़ा क्षेत्र डूंडाहेड़ा गांव का मामला
➡लखनऊ-नगर निगम में 2 करोड़ की वित्तीय अनियमितता, 2015-16 में कम काम के लिए अधिक भुगतान , 41 मामलों में 2 करोड़ से ज्यादा की अनियमितता, शासन ने मांगी रिपोर्ट, अब होगी सख्त कार्रवाई, ऑडिट में इंजीनियरों, अफसरों की भूमिका पर सवाल
➡गाजियाबाद-रेप मामले में एक्टर उत्तर कुमार को मिली रिहाई, जेल में बंद हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार रिहा, कोर्ट से मिली जमानत के बाद उत्तर कुमार रिहा, एक्ट्रेस ने लगाया है रेप, मानसिक शोषण का आरोप, जेल के बाहर फैंस, समर्थकों की भीड़ इकट्ठा हुई
➡आगरा -रामजीलाल सुमन का आवास छावनी में तब्दील, खंदौली के गिजौली जा रहा था सपा डेलिगेशन , दलित परिवार से मिलने जा रहा था डेलिगेशन, परिवार को निशाना बनाकर पीटने का आरोप, कई थानों की पुलिस ने किया नजरबंद, आवास के चारों तरफ भारी पुलिस बल तैनात दोषियों पर नहीं हुई प्रभावी कार्रवाई, डेलिगेशन में शामिल अन्य लोग सांसद आवास पर
➡कानपुर -श्रमशक्ति एक्सप्रेस में SGST का छापा, 50 लाख रुपये का अवैध माल जब्त, सेंट्रल स्टेशन पर SGST ने की कार्रवाई, श्रमशक्ति की पार्सल वैन में मारा छापा, होजरी, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स बरामद हुआ, फोन एसेसरीज, फुटवियर सोल भी मिले, बिना दस्तावेज बड़ी मात्रा में सामान बरामद, लखनपुर स्थित कार्यालय भेजा गया सामान
➡उन्नाव-सिनेमा हॉल में लगी भीषण आग से हड़कंप, सिनेमा हॉल में अचानक धुएं का गुबार उठा, तेज लपटों का नजारा देखकर मचा हड़कंप, पास के मकानों में लोगों में मची भगदड़ , 100 मी के दायरे में बना दहशत का माहौल, 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई, शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की है आशंका, गंगाघाट कोतवाली के सरस्वती टॉकीज की घटना
➡बलिया-कांस्टेबल अभय पटेल की मौत का मामला, परिजनों का डॉक्टर, कम्पाउंडर पर बड़ा आरोप, गलत इंजेक्शन लगाने से ब्रेन हैमरेज, ब्रेन हैमरेज की वजह से ही हुई मौत, नर्सिंग होम के कर्मचारी डॉक्टर मौके से फरार, परिजनों के पहुंचते ही कर्मचारी, डॉक्टर फरार , परिजनों ने डीआईजी एसपी से लगाई गुहार, कोतवाली क्षेत्र के कालिका नर्सिंग होम का मामला
➡लखीमपुर के मुनीर को अंतरराष्ट्रीय पहचान, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में चमका जिले का नाम, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में आयोजित हुआ फोरम, दुनियाभर से चुने 12 शोधार्थियों में शामिल,m सूची में सबसे कम उम्र के युवा वैज्ञानिक हैं, साइंटिफिक पोस्टर प्रेजेंटेशन में पहला स्थान
➡रायबरेली-ACMO पर 4 वर्ष अधिक नौकरी करने का आरोप, जन्मतिथि में हेरफेर कर नौकरी करने का आरोप, डॉ. दशरथ यादव पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश, जौनपुर में तैनाती के दौरान 2020 में DOB बदलवाई, एडी हेल्थ का CMO को मुकदमा दर्ज कराने के आदेश, चार वर्ष के वेतन की रिकवरी का भी दिया आदेश, जुलाई 2023 में जौनपुर से ट्रांसफर होकर रायबरेली आए
➡अलीगढ़ -डांडिया कार्यक्रम में मुस्लिम युवक की पिटाई, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, हिंदूवादी युवकों ने लात, घूंसों, बेल्ट बरसाई, थाना सिविल लाइन के धरमपुर कोर्टयार्ड का मामला
➡आगरा -खंदौली के गिंजौली में 2 पक्षों में विवाद मामला, दोनों पक्षों की सहमति से हुआ समझौता- पुलिस, कानून-व्यवस्था बनाए रखने को धारा 163 लागू, पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान रिकॉर्ड करा लिए, चौकी इंचार्ज निलंबित, सीपी खुद पहुंचे थे गांव, 2 पक्षों में जातीय संघर्ष का मामला बढ़ रहा था, सांसद रामजीलाल सुमन को गांव जाने से रोका
➡महराजगंज-पूर्व विधायक इरफान सोलंकी से जुड़ा मामला, जमानत के बाद आज रिहा हो सकते हैं इरफान , पत्नी नसीम सोलंकी पहुंची महराजगंज जेल, जेल के बाहर सपाई नेताओं का डेरा
➡अम्बेडकरनगर-गांव के बाहर खेत में गिरा मिला ड्रोन, पुलिस ने ड्रोन को किया बरामद, ड्रोन मिलने से ग्रामीणों में दहशत, ड्रोन की जांच करा रही है पुलिस, अहिरौली थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव का मामला
➡मुरादाबाद -नाबालिग मार्शल आर्ट खिलाड़ी से छेड़छाड़, सहेली, उसके बॉयफ्रेंड के साथ कार में जा रही थी , सहेली के बॉयफ्रेंड के दोस्त ने खिलाड़ी से की छेड़छाड़, पीड़िता के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज, सहेली और दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सिविल लाइन क्षेत्र का बताया जा रहा मामला
➡दिल्ली-नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा…”, “लद्दाख में हत्याओं की निष्पक्ष जांच हो, लद्दाख के लोग अपना हक मांग रहे, हिंसा और डर की राजनीति बंद कीजिए”
➡दिल्ली-गजवा ए हिंद पर AAP सांसद संजय सिंह का बयान, CM के गजवा ए हिंद वाले बयान पर बोले संजय सिंह, गजवा ए हिंद की बात मुद्दे से ध्यान भटकाना- संजय, ‘ये असल मुद्दे पर भटकाने के लिए ऐसे बयान देते हैं’ , शिक्षा, रोजगार, बिजली, पानी पर बात नहीं होती- संजय, जनता को इन लोगों ने अलग काम में लगाया- संजय, ये लोग परीक्षाओं के पेपर लीक कराते हैं – संजय सिंह, ये लोग गरीबों के घर पर बुलडोजर चलाते हैं- संजय, पिछड़ों, दलितों का हक मारने वाले गजवा ए हिंद- संजय, BJP सरकार में कोई पर्व शांति से नहीं बीता – संजय
➡दिल्ली-चैतन्यानंद के फोन में मिली एयरहोस्टेस की तस्वीरें, पुलिस के अनुसार चैतन्यानंद का जांच में सहयोग नहीं , पूछताछ में लगातार झूठ भी बोल रहा है चैतन्यानंद, चैतन्यानंद की महिला सहयोगियों से भी पूछताछ जारी , महिला सहयोगियों से उसका आमना-सामना कराया गया, पुलिस के अनुसार, फोन में कई लड़कियों से चैट्स मिले, चैट्स में लड़कियों को बरगलाने की कोशिश कर रहा था, चैतन्यानंद ने कई एयरहोस्टेस के साथ फोटो खिंचवाए, लड़कियों की DP के स्क्रीनशॉट लेकर फोन में रखता था, आगरा के एक होटल से गिरफ्तार हुआ था
———————————-
🔹गोरखपुर-CM योगी के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन, सुबह मंदिर में दर्शन पूजन किया, शाम को मां दुर्गा की पूजा और आरती करेंगे, रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे, कल नवमी पर मां सिद्धिदात्री की आराधना के बाद कन्या पूजन और बटुक पूजन करेंगे
🔹50 ओवर का महिला विश्व कप आज से शुरू, भारत की बेटियां पहले मैच में भिड़ेंगी सह-मेजबान श्रीलंका से, अभी तक भारतीय महिला टीम ने कभी भी वर्ल्ड कप नहीं जीता, 8 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं, पाकिस्तान की महिला टीम भी शामिल
🔹दिल्ली NCR में कई जगह झमाझम बारिश, भीषण गर्मी से मिली राहत, लगातार गर्मी से परेशान लोगों ने ली राहत की सांस
🔹राहुल गांधी का X पोस्ट, लद्दाख हिंसा की निष्पक्ष जांच जरूरी, हिंसा और डर की राजनीति बंद हो, देशभक्त को लद्दाख में क्यों गोली मारी गई- राहुल
🔹लेह के मौजूदा हालात पर सोनम वांगचुक की पत्नी का बयान, उनके अनशन गांधीवादी और पूर्ण अहिंसा पर आधारित, ऐसा व्यक्ति हिंसक विरोध क्यों भड़काएगा, लेह के लोग सबसे शांतिप्रिय और राष्ट्रवादी
🔹1 अक्टूबर से रजिस्टर्ड डाक की बुकिंग होगी बंद, अब केवल स्पीड पोस्ट सेवा से होगी बुकिंग, हवाई मार्ग से कम समय में पहुंचेगा डाक, डाक विभाग की 171 साल पुरानी सेवा बंद
🔹1 अक्टूबर से आधार कार्ड अपडेट कराना होगा महंगा, अपडेट शुल्क ₹25 बढ़कर ₹75 हुआ, बायोमैट्रिक अपडेट के लिए 125 रुपए लगेंगे, 5 से 17 वर्ष तक के बच्चों का बायोमैट्रिक अपडेट निशुल्क रहेगा
🔹दिल्ली-चैतन्यानंद के फोन में मिली एयरहोस्टेस की तस्वीरें, पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रहा, पूछताछ में लगातार झूठ बोल रहा, महिला सहयोगियों से आमना-सामना कराया गया, फोन में कई लड़कियों से चैट्स और DP के स्क्रीनशॉट मिले, आगरा के होटल से गिरफ्तार हुआ था चैतन्यानंद
🔹गोरखपुर-CM योगी के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन, सुबह मंदिर में दर्शन पूजन किया, शाम को मां दुर्गा की पूजा और आरती करेंगे, रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे, कल नवमी पर मां सिद्धिदात्री की आराधना के बाद कन्या पूजन और बटुक पूजन करेंगे
🔹50 ओवर का महिला विश्व कप आज से शुरू, भारत की बेटियां पहले मैच में भिड़ेंगी सह-मेजबान श्रीलंका से, अभी तक भारतीय महिला टीम ने कभी भी वर्ल्ड कप नहीं जीता, 8 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं, पाकिस्तान की महिला टीम भी शामिल
🔹दिल्ली NCR में कई जगह झमाझम बारिश, भीषण गर्मी से मिली राहत, लगातार गर्मी से परेशान लोगों ने ली राहत की सांस
🔹राहुल गांधी का X पोस्ट, लद्दाख हिंसा की निष्पक्ष जांच जरूरी, हिंसा और डर की राजनीति बंद हो, देशभक्त को लद्दाख में क्यों गोली मारी गई- राहुल
🔹लेह के मौजूदा हालात पर सोनम वांगचुक की पत्नी का बयान, उनके अनशन गांधीवादी और पूर्ण अहिंसा पर आधारित, ऐसा व्यक्ति हिंसक विरोध क्यों भड़काएगा, लेह के लोग सबसे शांतिप्रिय और राष्ट्रवादी
🔹1 अक्टूबर से रजिस्टर्ड डाक की बुकिंग होगी बंद, अब केवल स्पीड पोस्ट सेवा से होगी बुकिंग, हवाई मार्ग से कम समय में पहुंचेगा डाक, डाक विभाग की 171 साल पुरानी सेवा बंद
🔹1 अक्टूबर से आधार कार्ड अपडेट कराना होगा महंगा, अपडेट शुल्क ₹25 बढ़कर ₹75 हुआ, बायोमैट्रिक अपडेट के लिए 125 रुपए लगेंगे, 5 से 17 वर्ष तक के बच्चों का बायोमैट्रिक अपडेट निशुल्क रहेगा
🔹दिल्ली-चैतन्यानंद के फोन में मिली एयरहोस्टेस की तस्वीरें, पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रहा, पूछताछ में लगातार झूठ बोल रहा, महिला सहयोगियों से आमना-सामना कराया गया, फोन में कई लड़कियों से चैट्स और DP के स्क्रीनशॉट मिले, आगरा के होटल से गिरफ्तार हुआ था चैतन्यानंद
More Stories
मथुरा 18 अक्टूबर 25 * साइबर क्राइम को लेकर किया गया जागरूक*
मथुरा18.10.2025* मिशन शक्ति फेज-5.0” के तहत महिला सशक्तिकरण और जागरूकता अभियान
अयोध्या18अक्टूबर25*एक लाख 61 हजार दीपों से जगमग हुआ मां कामाख्या धाम