September 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ3सितम्बर25*स्मार्ट मीटर निकले सबसे बड़े ठग – न बिजली सही मापी, न पुराना हिसाब चुकाया

लखनऊ3सितम्बर25*स्मार्ट मीटर निकले सबसे बड़े ठग – न बिजली सही मापी, न पुराना हिसाब चुकाया

लखनऊ3सितम्बर25*स्मार्ट मीटर निकले सबसे बड़े ठग – न बिजली सही मापी, न पुराना हिसाब चुकाया

लखनऊ*उत्तर प्रदेश में ‘स्मार्ट मीटर’ लगाने का दावा करने वाली कंपनी ने ऐसा स्मार्ट खेल खेला कि पूरे मध्यांचल निगम को लाखों का चूना लग गया । सीतापुर में कंपनी के कारिंदे पुराने मीटर या तो लेजर शो दिखाकर जला देते, या फिर उसका डिस्प्ले ऐसा गायब कर देते जैसे गली का बिजली चोर रातों-रात गायब हो जाता है। नतीजा—443 मीटर तो मिले ही नहीं, बाकी शून्य रीडिंग वाले मीटर निगम के खजाने को लाखों का चुना लगा गए। मजेदार बात यह कि कंपनी कह रही है “निगम को कोई घाटा नहीं हुआ”, जबकि निगम रो रहा है “बिल ही नहीं बना तो वसूली कहां से होगी?”। अब सवाल यह है कि स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी है या पूरा सिस्टम ही ‘स्मार्ट घोटालेबाज’ बन गया है?

#MVVNL #UPPCL #Lucknow #Sitapur #UttarPradesh #AKSharma #UPGOVT #SmartMeterScam #UPPowerScam #SystemFailure #UPNews #MeterFraud #PowerTheft

Taza Khabar