लखनऊ3सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*=================================*
*1* ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट: शाह ने थपथपाई जांबाजों की पीठ, नक्सल विरोधी अभियानों से करोड़ों के जीवन में नया सूर्योदय
*2* अमित शाह ने कहा कि नक्सल विरोधी अभियानों में गंभीर शारीरिक क्षति उठाने वाले सुरक्षाबलों के जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए मोदी सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित थे।
*3* बाढ़ प्रभावित राज्यों के लिए विशेष राहत पैकेज का एलान करे सरकार’, राहुल गांधी की पीएम मोदी से अपील
*4* आज तय होगा एनडीए में सीट शेयरिंग का फार्मूला! बिहार बीजेपी कोर कमेटी संग शाह करेंगे मंथन
*5* जयशंकर ने कहा कि ‘यूरोपीय संघ के साथ हमारे रिश्तों को मजबूत बनाने और मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने में जर्मनी की भूमिका अहम है। भारत और जर्मनी के बीच बहुस्तरीय सहयोग का इतिहास रहा है। मुझे उम्मीद है कि आज की बातचीत से हमारे संबंध बेहतर होंगे।’
*6* पवन खेड़ा ही नहीं उनकी पत्नी के पास भी दो सक्रिय मतदाता पहचान पत्र; ‘वोट चोरी’ पर भाजपा ने लगाए आरोप
*7* 31 दिसंबर 2024 तक भारत आए शरणार्थी बिना पासपोर्ट के रह सकेंगे, गृह मंत्रालय ने नया आदेश जारी किया
*8* दावा- भारत को और S-400 डिफेंस सिस्टम देगा रूस, रशियन अफसर बोले- सहयोग बढ़ा रहे; SCO में मोदी बोले थे-भारत-रूस बुरे दौर में भी साथ
*9* GST काउंसिल की मीटिंग आज से शुरू, 5% और 18% स्लैब को मंजूरी मिल सकती है, AC-TV और फ्रिज समेत 175 चीजें सस्ती होंगी
*10* मराठा आंदोलन; आजाद मैदान से 125 टन कचरा निकला, 466 कर्मचारियों ने 5 दिन तक उठाया; HC ने पूछा- संपत्ति के नुकसान की भरपाई कौन करेगा
*11* Moody की वॉर्निंग, दुनिया को ‘दादागिरी’ दिखाने वाले यूएस की ‘रसातल’ में गई इकोनॉमी, मंदी की कगार पर पहुंचा
*12* चीन ने अमेरिका तक मार करने वाली मिसाइलें दिखाईं, विक्ट्री डे परेड में माओ जैसी ड्रेस में पहुंचे राष्ट्रपति जिनपिंग; कहा- हम डरते नहीं, आगे बढ़ते हैं
*13* ट्रम्प बोले- भारत का अमेरिका से एकतरफा रिश्ता, उन्होंने 100% टैरिफ लगाया, वे हमसे व्यापार कर रहे थे, क्योंकि हमने चार्ज नहीं वसूला
*14* दिल्ली में यमुना का पानी घरों में घुसा, 10 हजार लोगों को हटाया; पूरे पंजाब में बाढ़, जयपुर के सरकारी अस्पताल में पानी भरा
*15* जयपुर में भारी बरसात, गलता तीर्थ में फंसे श्रद्धालु, झुंझुनूं में मकान गिरा, 1 की मौत; कोटा-मुंबई ट्रैक पर लैंडस्लाइड, 9 ट्रेन रोकीं, नेशनल हाईवे बंद
*16* सेंसेक्स 410 अंक चढ़कर 80,568 पर बंद, निफ्टी में 135 अंक की तेजी; मेटल, फार्मा और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी
*17* जोमैटो से खाना मंगाना हुआ महंगा, फेस्टिव सीजन से पहले प्लेटफॉर्म फीस 20% बढ़ाई, अब ₹10 की जगह ₹12 चार्ज लगेगा
*==============================*
[03/09, 4:20 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा आज।मुख्यमंत्री पहुंचेंगे शाम 6:00 बजे अयोध्या।
राम जन्म भूमि और हनुमानगढी पर करेंगे दर्शन। राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य और राज परिवार के मुखिया राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र के निधन पर आयोजित त्रयोदशी संस्कार में होंगे शामिल।हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री पहुंचेंगे अयोध्या।राम कथा पार्क स्थित हेलीपैड पर उतरेगा मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर।महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से वापस होंगे सीएम।मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा।
[03/09, 4:21 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
लखनऊ एसटीएफ की अयोध्या टीम ने 34 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार। एसटीएफ की टीम ने सुबह कई जगहों पर की छापेमारी। कैंट थाना क्षेत्र के कौशलपुरी कॉलोनी गेट के पास से तस्करों को किया गिरफ्तार। उत्तर प्रदेश सरकार लिखी हुई स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से अयोध्या में गांजा कर रहे थे सप्लाई। एसटीएफ ने आरोपियों को गिरफ्तार कर एनसीबी की टीम को सौंपा। एनसीबी की टीम आरोपियों को लेकर गोरखपुर हुई रवाना।
[03/09, 4:22 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
लखनऊ।
सीएम योगी के आदेश पर नगर विकास विभाग ने उत्तर प्रदेश में 12 घंटे का विशेष अभियान, नागरिक जागरूकता और सुविधाओं को मजबूत किया. लखनऊ में कर वसूली शिविर, गोरखपुर में प्लास्टिक मुक्त अभियान, वाराणसी में कचरा पृथक्करण, मथुरा-वृंदावन में सौंदर्यीकरण, गाजियाबाद, अयोध्या, शाहजहांपुर और मुरादाबाद में जलभराव व कचरा निस्तारण जैसी पहल की गई. प्रयागराज और बरेली में सफाई और जल आपूर्ति सुधारी गई. कानपुर और अलीगढ़ में प्लास्टिक पर जागरूकता व खेल सुविधाओं का विकास हुआ.
[03/09, 4:22 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अयोध्या में भक्ति और आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम देखने को मिला।
श्री देवराहा बाबा के परमशिष्य, त्रिकालदर्शी परमसिद्ध संत श्री देवराहा शिवनाथदास जी महाराज रामजन्मभूमि परिसर पहुंचे।
संत श्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रामलला के दर्शन किए और भव्य आरती संपन्न की।
मंदिर प्रांगण में विशेष पूजा-अर्चना आयोजित हुई, जिसमें देश और समाज के कल्याण के लिए प्रार्थना की गई।
संत श्री ने कहा कि अयोध्या का दिव्य और अलौकिक वातावरण हर भक्त के हृदय को आनंदित कर देता है।
उन्होंने स्मरण कराया कि पहले यहां बाबरी मस्जिद थी और भक्तजन परिक्रमा करते थे, यह मानकर कि यही रामजन्मभूमि है।
आज यहां भव्य राम मंदिर बन चुका है, जहां आकर आत्मा को शांति और गहन आध्यात्मिक अनुभव मिलता है।
संत श्री ने संदेश दिया कि प्रभु श्रीराम के आदर्शों को अपनाकर ही समाज में प्रेम, सद्भाव और समृद्धि स्थापित हो सकती है।
[03/09, 4:22 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
बरसात का मौसम समाप्ति की ओर लेकिन डेंगू का खतरा अब भी बरकरार।
अयोध्या नगर निगम ने डेंगू जागरूकता अभियान की शुरुआत की।
नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने दी जानकारी।
शहर के 101 गणेश प्रतिमा पंडालों पर पंपलेट वितरित किए जाएंगे।
नगर निगम ने 2 लाख पंपलेट छपवाए।
पंपलेट में डेंगू से बचाव और सावधानियों का विस्तार से उल्लेख।
जमा पानी और गड्ढों को डेंगू मच्छरों का मुख्य कारण बताया गया।
घर और आसपास सफाई रखने, पानी न जमने देने और मच्छरदानी के प्रयोग पर जोर।
स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान छात्रों को भी पंपलेट दिए जाएंगे।
स्थानीय समितियों के सहयोग से पंडालों में वितरण, लक्ष्य—हर नागरिक तक संदेश पहुँचाना।
[03/09, 4:38 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अयोध्या मेडिकल कॉलेज एक बार फिर सुर्खियों में, एक प्रोफेसर पर लगा बड़ा आरोप, 30 हजार रुपए न देने पर डीएमएलटी (डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी) के विद्यार्थी को नहीं बैठने दिया टर्म एग्जाम में,आठ विद्यार्थियों ने नहीं दी टर्म परीक्षा फिर भी उन्हें दे दिया गया अंक, पैसा देने के बाद बिना परीक्षा दिए हुए ही दे दिए गए अंक, प्राचार्य को दिया गया शिकायती पत्र, शिकायतकर्ता 2023-24 का है विद्यार्थी, प्राचार्य से आठों विद्यार्थियों की पुस्तिकाओं को अभिरक्षा में लेने की मांग की।
[03/09, 6:46 pm] +91 87380 48060: सुल्तानपुर-
ऑनलाइन गेम का शिकार हुआ शिक्षक फूलचंद्र ।
सवा करोड़ रुपए ऑनलाइन जुए में हार गया शिक्षक।
लोगों से उधार लेकर खेल रहा था ऑनलाइन गेम।
आवासीय और कृषि जमीन बेचकर चुकाया कर्ज।
हार के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहा परिवार।
ऑनलाइन गेम बंद होने परिवार वाले सरकार का व्यक्त कर रहे आभार।
कूरेभार थानाक्षेत्र के इरुल गांव का निवासी है शिक्षक।
ब्रेकिंग
अयोध्या।
7 सितंबर को लगेगा चंद्र ग्रहण।
रात्रि 9:58 पर लग रहा है चंद्र ग्रहण, चंद्र ग्रहण लगने के 9 घंटे पहले लग जाएगा सूतक।
सूतक काल लगने के कारण अयोध्या के राम मंदिर समेत सभी मठ मंदिरों के कपाट हो जाएंगे बंद।
दोपहर आरती के बाद भगवान राम लला समेत रामनगरी के सभी मंदिरों के पट हो जाएंगे बंद।
8 तारीख की सुबह पुनः खुलेंगे राम मंदिर के साथ अयोध्या के भी मठ मंदिर।
रात्रि 11:05 से 12:05 तक ग्रहण काल होगा अपने चरम पर रात्रि 1:26 को होगा मोक्ष।
ग्रहण लगने से 9 घंटे पहले बंद कर दिए जाएंगे राम मंदिर के पट।
अयोध्या की परंपरा का होगा राम मंदिर में पूर्ण रूप से पालन।
चंद्र ग्रहण को लेकर के जो भी वैदिक पुरोहितों की होगी होगा सुझाव उसे पर किया जाएगा अमल।
राम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार दोपहर से ही बंद हो जाएगा रामलला का मंदिर।
8 सितंबर को पुनः पूर्वत समय से राम मंदिर में राम भक्त कर सकेंगे दर्शन
More Stories
कानपुर देहात 03 सितंबर 2025*जिला सेवायोजन कार्यालय में 06 सितंबर को रोजगार मेले का होगा आयोजन, उठाएं लाभ*
लखीमपुर3सितम्बर25*नगरपालिका बोर्ड की बैठक हुई
सहारनपुर3सितम्बर25*थाना गागलहेडी प्रभारी एवम थाना बेहट प्रभारियों की बडी कार्रवाई*