पटना3जून*देखिये यूपी आजतक चैनल पर प्रॉपर्टी के लिए अपने ही अपनों के कैसे बन जाते है दुश्मन
पटना के एक ही परिवार के 3 भाई उनकी पत्नियां तथा बहन बहनोई प्रापर्टी के लिए अपने ही अपनो के दुश्मन कैसे हो जाते हैं
3 जून पटना के रहने वाले श्री अजय कुमार मिश्रा को मिला कर चार भाई 2 बहन थी माता पिता ने बड़ी मेहनत से पढ़ा लिखा कर बड़ा किया सभी की साड़ी कर सबका घर बसा दिया इनके तीन बेटो ने माता पिता का साथ छोड़ दिया सिर्फ अजय मिश्रा ने अपने माता पिता का साथ न छोड़ा कुछ टाइम पहले अजय की माता जी नही रही पिता जी अकेले हो गए पर अजय व उनकी पत्नी कुमारी संघीता मिश्रा ने अपने पिता को कभी अकेला महसूस नही होने दिया माता जी के रहते अजय ने काफी मेहनत मसक्कत कर प्रापर्टी जोड़ी जो कि वह हमेशा अपनी माता के नाम से लेते थे मा ने अपने जीवन काल मे वह सारी संपत्ति अपने बेटे अजय को वापस कर दी जब मा न रही तो अजय के भाइयों व भाभियो की नीयत खराब हो गयी वह आये दिन अजय पर संपत्ति को बांटने को बोलते थे अभी 2 वर्ष हुए अजय के भाई भाभी ने जो कि खुद न्यूज़ 24 में टीवी में हैं ने अजय अजय की पत्नी दोनों पर एक झूठा केस कर दोनों को फसा दिया अभी भी केस चल रहा है इधर 26 मई 22 कोअजय के भाई भाभी भाभी की माँ भाई व 3 अन्य लोगो के साथअजय के घर मे जबर दस्ती घुसे उन सभी को मारा पिता व अजय मिश्रा व पत्नी संघीता व अजय का 17 वर्षीय बेटे के नाम फिर एक रिपोर्ट लिखाई और अपने 80 वर्षीय पिता को उल्टी सीधी बाते बोली गंदी गंदी गालिया दी अपनी भाभी संघीता को छेड़ा उनकी ब्लाउज फाड़ दी और अजय के बेटे को भी मारा और अजय मिश्रा के पूरे परिवार पिता सहित जान से मरवा देने की धमकी भी दी है इतना सब कुछ हो गया अजय की पत्नी ने थाना कृष्णा पूरी पुलिस को एप्लिकेशन दे कर अपने पूरे परिवार की सुरक्षा की मांग की और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की मगर पटना पुलिस ने जांच होने की बात बोल कर अपना पल्ला झाड़ लिवा है इस केस की जानकारी जब अर्चना खन्ना को हुई तो उन्होंने पटना पुलिस के आला अधिकारियों में कृष्णा पूरी थाने के स्पेक्टर एसएसपी डी आई जी व डी जी पी से कॉल कर बात की व उन सभी आला अधिकारियों को वौइस् रिकॉर्डिंग व वीडियो रिकॉर्ड बयान भेज जिसे देख कर सभी अधिकारियों ने जांच पूरा कर कार्यवाही करने का आस्वासन दिया है
लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की150 वीं जयंती पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया
नई दिल्ली31अक्टूबर25* दोपहर तक विश्व एवं भारत की प्रमुख सुर्खियाँ 🌍*
बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*