January 15, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ26अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

लखनऊ26अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[4/26, 16:09] Ankur Gupta Bidhuna: कानपुर-

EPF ऑफिस में CBI,विजिलेंस टीम का छापा, 2 EPFO कर्मियों को CBI ने गिरफ्तार किया, कुछ दिन पहले भी CBI ने की थी छापेमारी, काकादेव थाने क्षेत्र में है EPF का ऑफिस।
[4/26, 16:09] Ankur Gupta Bidhuna: समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री आजम खां की जमानत का मामला

सुप्रीम कोर्ट सपा के पूर्व मंत्री आजम खान की अर्जी पर अगले हफ्ते सुनवाई करेगा

वकील कपिल सिब्बल ने कहा HC आज़म की ज़मानत अर्जी पर दिसंबर में फैसला सुरक्षित रखा था, लेकिन अभी तक आज़म की जमानत पर फैसला नहीं सुनाया

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/26, 16:09] Ankur Gupta Bidhuna: *प्रदेश भ्रमण के लिए गठित मंत्री समूहों के अध्यक्ष*

1- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या- आगरा मंडल
2- उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक – वाराणसी मंडल
3- सूर्य प्रताप शाही – मेरठ मंडल
4- सुरेश खन्ना – लखनऊ मंडल
5- स्वतंत्र देव सिंह -मुरादाबाद मंडल
6- बेबी रानी मौर्या – झांसी मंडल
7- चौधरी लक्ष्मी नारायण – अलीगढ़ मंडल
8- जयवीर सिंह- चित्रकूट धाम मंडल
9- धर्मपाल सिंह – गोरखपुर मंडल
10- नंदगोपाल गुप्ता ‘नंदी’- बरेली
11- भूपेंद्र सिंह- मिर्जापुर मंडल
12- अनिल राजभर – प्रयागराज मंडल
13- जितिन प्रसाद- कानपुर मंडल
14- राकेश सचान – देवीपाटन मंडल
15- अरविंद शर्मा- अयोध्या मंडल
16- योगेंद्र उपाध्याय- सहारनपुर मंडल
17- आशीष पटेल- बस्ती मंडल
18- संजय निषाद – आजमगढ़ मंडल
[4/26, 16:09] Ankur Gupta Bidhuna: दिल्ली

टेस्ला पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान –

टेस्ला के लिए भारत एक बड़ा बाजार – गडकरी

कंपनी मेक इन इंडिया के तहत काम करे- गडकरी

कंपनी भारत में कार बनाए, बेचे, एक्सपोर्ट करे- गडकरी

चीन में उत्पादन करके भारत में बेचना ठीक नहीं- गडकरी.

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/26, 16:09] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ
बसपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता सीमा कुशवाहा को बड़ी जिम्मेदारी

मायावती ने सीमा कुशवाहा को प्रदेश प्रभारी की दी जिम्मेदारी

सीमा कुशवाहा को दिल्ली की प्रदेश प्रभारी बनाया गया

लगातार मायावती दिखा रही है सीमा कुशवाहा पर भरोसा

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/26, 16:09] Ankur Gupta Bidhuna: औरैया

जनपद न्यायालय, औरैया एवं वाह्य न्यायालय बिधूना में माह मई व जून 2022 में प्रातःकालीन न्यायालय का समय प्रातः 07ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे एवं भोजनावकाश प्रातः 10ः30 बजे से 11ः00 बजे तक निर्धारित : जनपद न्यायाधीश, औरैया

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/26, 16:09] Ankur Gupta Bidhuna: पत्रकार चन्दन जायसवाल नग्न काण्ड

कानपुर

पत्रकार काण्ड में एक दो को सस्पेंड कर मामला ठंडे बस्ते में ।

चौकी इंचार्ज प्रदुम सिंह, सिपाही दरवेश सिंह सस्पेंड, सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार, आशीष कुमार, कृष्ण कांत और हेड कांस्टेबल पंकज विहान लाइन हाजिर।
गौरतलब है कि जर्नलिस्ट क्लब निरन्तर उक्त घटना को लेकर है आन्दोलित था।
कल डीजीपी को प्रकरण की जानकारी देकर कार्यवाही की माँग की थी, जिसपर डीजीपी ने दिए थे आईजी को जाँच कर कार्यवाही के निर्देश।
आज जर्नलिस्ट क्लब और अन्य पत्रकार संगठनों ने लामबंद होकर आईजी कार्यालय में भारी विरोध प्रदर्शन करते हुए सौंपा है ज्ञापन। यही नहीं पत्रकार कांड को प्रमुखता से जर्नलिस्ट क्लब द्वारा उठाने के बाद पूरे देश मे कानपुर आउटर पुलिस की हो रही आलोचना।
देश प्रदेश के पत्रकारों में है भारी आक्रोश। जर्नलिस्ट क्लब ने ऐलान किया था कि अगर पत्रकार कांड में दोषी पुलिस जल्द कार्यवाही नहींं हुई तो लखनऊ में सीएम आवास के बाहर करेंगे अर्धनग्न प्रदर्शन।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/26, 16:09] Ankur Gupta Bidhuna: *गोरखपुर में पति – पत्नी और बेटी की गला काटकर हत्या*

गोरखपुर। खोराबार थाना क्षेत्र में आज रात तीन लोगों की गला काटकर हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना पाकर एसएसपी डॉ. विपिन टाडा सहित कई अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि रायगंज निवासी गामा निषाद (42) उनकी 38 वर्षीय पत्नी संजू देवी और 20 वर्षीय बेटी प्रीति की गला काटकर हत्या की गई है। गामा के भाई रामा निषाद की बेटी की शादी है। बताते हैं कि गामा गांव के बाहर बंगला चौराहे पर मकान बनवाकर रहते हैं। वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ कार्यक्रम में शामिल होने पैदल ही जा रहे थे। रास्ते में घर से थोड़ी ही दूरी पर घात लगाकर बदमाशों ने हमला कर दिया। उनका बेटा अच्छेलाल और बेटी बच गई। क्योंकि वह दूसरे रास्ते से कार्यक्रम में जा रहे थे। गामा का एक और बेटा बाहर रहता है।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/26, 16:09] Ankur Gupta Bidhuna: ब्रेकिंग लखनऊ।

सूबे के मुखिया की सरकारी जमीनों से कब्जा मुक्त कराने की योजना पर सेंध लगाने का काम कर रहे है सम्बन्धित अधिकारी , लागतार सरकारी जमीनों पर कब्जे कायम

राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद, सरकारी जमीनों पर भूमाफियाओं द्वारा लगातार किया जा रहा कब्जा निर्माण कार्य जारी

सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र के पीजीआई थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कल्ली में सरकारी तालाब की भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा किए जा रहा अवैध कब्जा

कल्ली ग्राम सभा में दर्जनों की संख्या में बने सरकारी तालाबों पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर प्लाट बनाकर बड़े स्तर पर बेचने का कारोबार किया जा रहा

सरकारी तालाबों की भूमि पर कब्जा व प्लाट बना कर बेचे जाने की स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार सरोजनी नगर तहसील प्रशासन को दी

सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र में भूमाफिया अपने ऊंचे रसूख के चलते सरकारी जमीनों पर अभी भी हैं काबिज

भूमाफियाओं को लगातार सरोजनी तहसील प्रशासन व स्थानीय थाना पुलिस दे रहा है संरक्षण

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/26, 16:09] Ankur Gupta Bidhuna: दिल्ली

कस्तूरबा नगर यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की। चार्जशीट में 12 महिलाओं, 4 पुरुषों और 5 नाबालिगों (2 लड़कियों, 3 लड़कों) सहित 21 आरोपियों के नाम हैं।
[4/26, 16:09] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ

मंत्रिपरिषद में हुआ महत्वपूर्ण फैसला

इसी सप्ताह मंत्रियों के मंडल वार दौरे शुरू होंगे-सीएम

हर कैबिनेट मंत्री के साथ राज्य मंत्री लगाए गए

15 मई तक मंत्री दौरे की रिपोर्ट सीएम दफ्तर को देंगे- सीएम

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/26, 16:10] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ
यूपी कैबिनेट की प्रेस ब्रीफिंग शुरु

10 प्रस्तावों में 9 प्रस्ताव पास

9 प्रस्ताव पर यूपी कैबिनेट की लगी मुहर

यूपी 10 लाख लीटर इथेनॉल का प्रोडक्शन करेगा-सुरेश खन्ना

यूपी कैबिनेट ने इथेनॉल के उत्पादन को दी अनुमति-सुरेश खन्ना

विधानसभा की समिति बनी जिसमे बेबी रानी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह-सुरेश खन्ना

सुरेश खन्ना समिति अध्यक्ष होंगे

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर टोल सुरक्षा आदि से जुड़ा प्रस्ताव पास-नंद गोपाल नंदी

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की निविदा से जुड़ा प्रस्ताव पास-नंद गोपाल नंदी

एक्सप्रेस वे पर 6 एम्बुलेंस और 12 पेट्रोलिंग वाहन को मंजूरी-नंद गोपाल नंदी

बेसिक अनुदेशकों को 9 हजार का वेतनमान हुआ-संदीप सिंह

अनुदेशकों का 2000 वेतनमान बढा-संदीप सिंह

रसोइया का वेतन 1500 से 2000 हुआ-संदीप सिंह

पीडब्ल्यूडी में अनुरक्षण से जुड़ा प्रस्ताव पास-सुरेश खन्ना

पीजीआई के सामने जमीन चिकित्सा शिक्षा विभाग को ट्रांसफर-सुरेश खन्ना

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/26, 16:10] Ankur Gupta Bidhuna: दिल्ली: बच्चों की वैक्सीन से जुड़ी बड़ी खबर

6 से 12 साल के बच्चों को लगेगा कोरोना टीका

6-12 साल के बच्चों के लिए कोवैक्सीन को मंजूरी

DCGI ने कोवैक्सीन को मंजूरी दी

अब छोटे बच्चों को भी लगेगा कोरोना का टीका

कोवैक्सीन के इमरजेंसी प्रयोग को मंजूरी मिली
[4/26, 16:10] Ankur Gupta Bidhuna: योगी सरकार का भ्रष्टाचारियों एक बार फिर चला हंटर!

भ्रष्टाचार के मामलों पर योगी सरकार लगातार शक्ति के साथ कर रही बड़ी कार्रवाई!

*भ्रष्टाचार मामले में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई*
,*सहकारिता विभाग में 2 अफसरों का डिमोशन*

,*2 एडिशनल कमिश्नर का सरकार ने डिमोशन किया*

,*रविकांत सिंह, भूपेंद्र कुमार का डिमोशन किया गया*।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/26, 16:10] Ankur Gupta Bidhuna: गोरखपुर……..

*ट्रिपल मर्डर का आरोपी मुठभेड़ में घायल।*

आलाकत्ल बरामदगी के दौरान असलहा छिनने की कोशिश।

*असलहा छिनकर आरोपी ने पुलिस टीम पर किया था हमला का प्रयास।*

पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के घुटने में लगी गोली।

*आरोपी युवक को मेडिकल कॉलेज में कराया गया है भर्ती।*

एसएसपी ने की ट्रिपल मर्डर के आरोपी से मुठभेड़ की पुष्टि।

*खोराबार इलाके में आलाकत्ल बरामद कराने गया था आरोपी*

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/26, 16:10] Ankur Gupta Bidhuna: स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।

प्रेस नोट संख्याः 158 दिनांकः 26-04-2022

अन्तर्राज्जीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 290 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब
(अनुमानित मूल्य लगभग 40 लाख रू0) सहित एक ट्रक बरामद।

दिनांक-26-04-2022 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राज्जीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 290 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (ज्ञप्छळै ळव्स्क् ैच्म्ब्प्।स् ॅभ्प्ैज्ञल्) लदी ट्रक बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-
1- महेन्द्र पाल पुत्र दौलत राम, नि0 ग्राम करतारपुर, थाना नूरपुर बेदी, जनपद रोपड़, पंजाब।
2- पवन कुमार पुत्र तीरथ राम, नि0 ग्राम झंगरियान, थाना नूरपुर बेदी, जनपद रोपड़, पंजाब (चालक)।

बरामदगीः-
1- 290 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित मूल्य लगभग 40 लाख रूपये)।
2- 01 अदद ट्रक नम्बर यू0पी0-42-बी0टी0-1101 (कूटरचित नम्बर) पी0बी0-65 एम0 3850 (वास्तविक नम्बर)।
3- 02 अदद मोबाइल फोन।
4- 01 पैनकार्ड।
5- 01 अदद ड्राईविंग लाईसेन्स।
6- नकद 2110/- रूपये।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय
नवीन मण्डी ओवर ब्रिज के पास लखनऊ-गोरखपुर हाइवे, कोतवाली नगर, जनपद अयोध्या, दिनांक-26.04.2022 समय 10ः30 ।ड।

विगत काफी दिनांे से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अन्तर्राज्यीय गिरोहों द्वारा दिल्ली, पंजाब व हरियाणा से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी उत्तर प्रदेष के रास्ते बिहार प्रान्त के विभिन्न जनपदों में की जा रही है। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था। उक्त निर्देष के क्रम में श्री नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण मंे फील्ड इकाई, प्रयागराज टीम द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोहों के विरूद्ध अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना को अधिक विकसित करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्जीय गिरोहों द्वारा दिल्ली, पंजाब व हरियाणा से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार प्रान्त को की जा रही है। दिनांक-26.04.2022 को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के उ0नि0श्री रणेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी संजय कुमार सिंह, आरक्षी संतोष कुमार, किशनचन्द्र, दिलीप कुमार सिंह व आरक्षी चालक रविकान्त सिंह की टीम जनपद अयोध्या में आपराधिक अभिसूचना संकलन में व्यस्त थी कि मुखबिर खास के माध्यम से सूचना मिली कि पंजाब प्रान्त से एक ट्रक में लदी हुयी अवैध अंग्रेजी शराब विक्रय हेतु लखनऊ-गोरखपुर के रास्ते नेषनल हाइवे सेे बिहार प्रान्त जाने वाली है। इस सूचना पर मुखबिर द्वारा बताये हुये स्थान पर पहुॅचकर उक्त वाहन का इन्तजार करने लगे। थोड़ी देर में मुखबिर द्वारा बताये गये नम्बर की गाड़ी आती हुई दिखाई दीं। उक्त वाहन को नवीन मण्डी ओवर ब्रिज के पास लखनऊ-गोरखपुर हाइवे पर रोककर चेंकिग की गयी। सघन तलाषी से ट्रक के डाले को तिरपाल से ढक कर उसमें रेडिमेड होजरी, रूई काटन, डेरी क्रीमर, कास्मेटिक्स, ऑंटो/कार एसेसरीज, गद्दे, बाथरूम हार्डवेयर एवं अन्य हार्डवेयर आदि सामानों के बीच में अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियों को छुपाकर रखा गया था। उक्त अवैध अंग्रेजी शराब से लदे ट्रक व 02 अभियुक्तों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।
विस्तृत पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि जिरखपुर मोहाली, पंजाब से नवदीप सिंह उर्फ नवी ग्रेवाल उर्फ लकी सिंह, ललित तेवतिया व नरेन्द्र कुमार द्वारा एक गिरोह बनाकर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी का काम देश के विभिन्न प्रान्तों व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में किया जाता है। नवदीप सिंह उर्फ नवी ग्रेवाल उर्फ लकी सिंह द्वारा यह अवैध शराब मोहाली, पंजाब से भरकर बिहार के पटना तक पहुँचाने के लिये भेजा गया था और कहा था कि वहॉ अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ लोग पहुँचेंगे तथा वहॉ से वे लोग अपने अड्डे तक स्वयं लेकर जायंेगे। स्थानीय शराब तस्करों के सम्बन्ध में जानकारी करने पर पकड़े गये अभियुक्तगणों ने अनभिज्ञता प्रकट करते हुये बताया कि बिहार के उक्त व्यापारी द्वारा शराब तस्करों से दूरभाष/व्हाट्सएप्प पर सीधे वार्ता हो रही थी इसलिये स्थानीय तस्करांे के बारे में उसे जानकारी नहीं है। गिरफ्तार अभियुक्तगण ट्रक चालक व सहायक ज्यादा पैसों के लालच में अवैध अंग्रेजी शराब को ट्रकों व अन्य वाहनों में भरकर विभिन्न प्रान्तों व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पहुॅचाने का काम पिछले काफी समय से इस गिरोह के साथ मिलकर कर रहे है। इस काम के एवज में ट्रक के चालक व सहायक को खाने-पीने इत्यादि खर्चें के अलावा 15 से 20 हजार रूपये प्रति चक्कर तस्करों से मिल जाते है।
उल्लेखनीय है कि बरामद अवैध अंग्रेजी शराब की शीषियों पर सुरक्षा होलोग्राम की प्रमाणिकता नहीं होने के कारण यह मानव जीवन के लिये अत्यन्त हानिकारक है। इस तरह की शराब का सेवन करने वाले अपाहिज, विकलांग तथा कभी-कभी उनकी मृत्यु तक हो जाती है।

गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना कोतवाली नगर, जनपद अयोध्या में धारा- 419/420/ 467/468/471 भादवि व 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/26, 16:10] Ankur Gupta Bidhuna: *ब्रेकिंग हरदोई*

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना आज हरदोई में रहेंगे,

शाम 5:30 से 6:30 के बीच रहेंगे हरदोई के कछौना में,

पूर्व विधायक के बेटे के पुण्यतिथि कार्यक्रम में जाएंगे,

प्रथम पुण्यतिथि पर अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि,

कोरोना संक्रमण से आशीष अग्रवाल की हुई थी मौत,

पूर्व विधायक राजकुमार अग्रवाल के बेटे की है पुण्यतिथि।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/26, 16:10] Ankur Gupta Bidhuna: *लखनऊ*

एक बार फिर चर्चा में आए पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर!

अमिताभ ठाकुर ने अपने घर के बाहर लगाया नया नेमप्लेट!

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर अपने गेट के बाहर नेमप्लेट को फिर किए चेंज!

इस बार जबरिया रिटायर्ड के साथ जबरिया जेल भी लिखा।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/26, 16:10] Ankur Gupta Bidhuna: *लखनऊ*
मानकों के विपरीत स्पीकर बजाया तो होगी बड़ी कार्रवाई!

प्रदेश भर में धार्मिक स्थलों से हटाए जाएंगे अवैध लाउड स्पीकर!

मानकों के विपरीत बजाए जाने वाले लाउड स्पीकर हटेंगे!

ऐसे धर्म स्थलों की थानावार सूची बनाने के निर्देश!

ध्वनि सीमा के मानकों का पालन न करने वाले लाउड स्पीकर हटेंगे!

30 अप्रैल तक प्रदेशभर से आएगी रिपोर्ट!

धर्म स्थलों में नियमों का पालन करने की प्राथमिक समीक्षा रिपोर्ट भेजने के निर्देश!

मंडलायुक्त भेजेंगे जिलों की रिपोर्ट!

कमिश्नरेट की रिपोर्ट पुलिस आयुक्त भेजेंगे,

धर्मगुरुओं से संवाद कर हटेंगे अवैध लाउड स्पीकर।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता lll
[4/26, 16:10] Ankur Gupta Bidhuna: *लखनऊ*

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सपा का ऐलान,

गैर कांग्रेसी व गैर भाजपाई प्रत्याशी को सपोर्ट करेंगे,

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ऐलान,

राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशी को समर्थन नहीं।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/26, 16:10] Ankur Gupta Bidhuna: नोएडा-

नोएडा प्राधिकरण में तैनात चौकीदार नितिन राठी बर्खास्त!

47 लोगो को फर्जी अलॉटमेंट लेटर देकर की थी ठगी!

थाना सेक्टर 20 में आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ था FIR!

जांच में सही पाए जाने पर बर्खास्त किया गया नितिन राठी।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/26, 16:10] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ

उप्र मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक आज

सुबह 11 बजे एनेक्सी में होगी बैठक

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट बैठक

पूर्वांचल एक्सप्रेवे पर टोल के प्रस्ताव को आज मिल सकती है मंजूरी

लोक निर्माण विभाग और औद्योगिक विभाग के कई प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी

मंत्रियों को जिलों के दौरों के बारे में दिए जाएंगे निर्देश

वृद्धावस्था पेंशन और निराश्रित महिलाओं की पेंशन 1000 से बढ़ाकर 1500 करने का प्रस्ताव

टोल की दरों में 25% छूट का प्रस्ताव भी कैबिनेट की बैठक में।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/26, 16:10] Ankur Gupta Bidhuna: स्मार्ट सिटी लखनऊ नामकरण : अब नहीं मिलेगा केन्द्र और राज्य का पैसा :

2014 से 2016 तक उप्र के 10 शहरों के नामकरण किए गए थे जैसे
स्मार्ट सिटी लखनऊ, स्मार्ट सिटी आगरा, स्मार्ट सिटी कानपुर, स्मार्ट सिटी अलीगढ़, स्मार्ट सिटी प्रयागराज, स्मार्ट कार्ड वाराणसी स्मार्ट सिटी झांसी, स्मार्ट सिटी बरेली, स्मार्ट सिटी शाहजहांपुर, एवं स्मार्ट सिटी मुरादाबाद ।

और इनको बताया गया था कि आपके नामकरण के बदले हम आपको 100 करोड़ रु प्रति वर्ष, प्रति शहर देंगे ।

और दिया क्या : कुछ नहीं !

नाम करण भी हो गया !

लखनऊ ऐसे शहर को बस एक बार 100 करोड़ रु, जिसका ज्यादातर हिस्स विज्ञापन पर अर्थात नामकरण के प्रचार पर ही खर्च हो गया !

शेष आप शहर की स्थित देखकर समझ ही जायेंगे।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/26, 16:10] Ankur Gupta Bidhuna: उन्नाव

वित्त-लेखाधिकारी अखिलेश कुमार हटाए गए!

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का था मामला!

DM ने कार्रवाई के लिए शासन को भेजी थी रिपोर्ट!

राज्य परियोजना निदेशक ने रिपोर्ट पर लिया एक्शन।

अखिलेश कुमार को कार्यमुक्त करने के दिए आदेश!

बीएसए कार्यालय में तैनात हैं अखिलेश कुमार।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/26, 16:17] Ankur Gupta Bidhuna: *न्यूज़*……………….

*लखनऊ*

*बिजली कटौती पर CM योगी सख्त*

*बोले- बिल नहीं भरने पर तुरंत लाइट काटना ठीक नहीं*

*बिजली विभाग के अधिकारियों संग बैठक के दौरान*

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिजली भुगतान नहीं करने पर*

*तुरंत बिजली सप्लाई काट देना समाधान नहीं हो सकता है*

ग्रामीण इलाकों में थी बहुत सिकायते बिजली कटौती की

सीएम योगी बोले- शहरों में स्मॉर्ट मीटर लगाए जाएं

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे बिजली देने का वादा करने वाली योगी सरकार

अब एक बार फिर अपने मिशन में पूरी ताकत के साथ जुट गई है.

लोक भवन में विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात करते हुए

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस कड़ी में सख्त निर्देश दिए हैं

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता